5 Door Thar: महिंद्रा थार 5 door वर्ज़न भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाली है। महिंद्रा थार 5 door का वर्ज़न आजकल चर्चा में बना हुआ है और इसके टेस्ट मॉडल को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया है। नए स्पाई फोटो में पांच दरवाज़ों वाली महिंद्रा थार के इक्सटीरियर और इंटीरियर की जानकारी सामने आई है। बात करें इक्सटीरियर की तो इसमें नया ग्रिल, गोल आकार में एलईडी हेडलैम्प्स, नए ब्रैंड लोगो, फ़ॉग लैम्प्स, नए डिज़ाइन के टेलगेट, एलईडी टेललाइट्स और नए 19 इंच के अलॉय वील्स जैसे फ़ीचर्स होंगे।
इसके अलावा एसयूवी में पांच दरवाज़ों के अपडेट के साथ सनरूफ़ का फ़ीचर भी होगा। पांच-दरवाज़ों वाली महिंद्रा थार के इंटीरियर में पुराने मॉडल की तरह ही कंट्रोल्स बटन के साथ नया डैशबोर्ड मिलेगा। अब बात करते है इसके अन्य फ़ीचर्स की तो इसमें नया स्टीयरिंग वील, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ़्लोटिंग इंफ़ोटेन्मेंट स्क्रीन, नए डिज़ाइन का सेंटर कंसोल, सभी अड्जस्टेबल हेडरेस्ट, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, पुश स्टार्ट / स्टॉप बटन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स और आगे ड्यूअल आर्मरेस्ट मिलेंगे। महिंद्रा थार 5 door में 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.2-लीटर डीज़ल इंजन दिया जाएगा, जिन्हें छह-स्पीड और ऑटोमैटिक और मैन्युअल ट्रैंस्मिशन के साथ के साथ आ सकती है।
5 Door Thar Price
5 door थार की कीमत अगर अनुमान लगाया जाए तो यह Rs. 15.00 – 16.00 लाख की कीमत के साथ आ सकती है।
5 Door Thar launch Date
5 door थार की अनुमानित launch Date इस साल अगस्त माह को हो सकती है।
5 Door Thar Engine
Thar के मौजूदा मॉडल में 2.0-लीटर टर्बो का पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर डीजल इंजन का ही इंजन दिए जा सकते हैं। इस थार में इंजन को ट्यून करके प्रस्तुत किया जा सकता है। 5 Door थार में 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिए जा सकते हैं। कंपनी में अपनी 5-डोर थार को अफोर्डेबल 2-व्हील-ड्राइवट्रेन के साथ लॉन्च कर सकती है।
Mahindra 5 Door Thar Color
5 door थार के कलर की बात करें तो इसमें पांच कलर में उपलब्ध कराए जा सकते है। इनमें everest व्हाइट, rage रेड, एक्वा मरीन, नापोली ब्लैक and डीप ग्रे कलर शामिल हो सकते हैं।
5 Door Thar Design
अब बात करें 5 Door Thar के Design की यह कार दिखने में Thar की तरह ही स्टाइलिश और साथ ही अट्रैक्टिव होगी। इस 5 डोर थार में आपको चौड़ी ग्रिल, गोल हेडलैंप्स, टेल लाइट, स्टाइलिश एलईडी हैडलाइट और साथ ही सबसे खास चीज़ 5 दरवाजे के साथ में एक अच्छा केबिन स्पेस देखने को मिलेगा।
Car Similar to Thar
अब बात करें थार की तो इससे मिलती-जुलती कार मारुति जिम्नी, महिंद्रा स्कॉर्पियो, जीप रैंगलर, महिंद्रा स्कॉर्पियो एन, फोर्स मोटर्स गुरखा, महिंद्रा xuv700, किआ सेल्टोस है।
- यह भी पढ़े : Hyundai Ioniq 5 Face lift : फेसलिफ्ट में जल्द होगी लॉन्च, फीचर्स और कीमत जान के चौक जाओगे आप
- यह भी पढ़े : Kia Carens : दमदार फीचर्स और बेहतर माइलेज, जाने कीमत और भी बहुत कुछ
- यह भी पढ़े : Kia Sonet 2024 अब नए अवतार और एडवांस फीचर्स के साथ करेंगी सबके दिलों पर राज
- यह भी पढ़े : Hyundai Exter : बेहतर कीमत और गजब फीचर्स के साथ आती है Exter, जानिए कीमत व फीचर्स के बारे में
- यह भी पढ़े : Maruti Grand Vitara 2024 : माइलेज, प्रिमियम फीचर्स और कीमत जान के हो जाओगे हैरान
- यह भी पढ़े : Hyundai Alcazar Facelift: भारत में होगी धमाकेदार एंट्री, लॉन्च से पहले ये जानकारी आई सामने