5 Most Affordable Cars In India With ADAS: Honda Amaze से लेकर Kia Sonet तक, ये हैं देश की सबसे सस्ती एडास वाली कार

Four Wheelers

oi-Ram Mohan Mishra


5
Most
Affordable
Cars
In
India
With
ADAS:

मौजूदा
समय
में
लोग
कार
खरीदते
समय
उसके
सेफ्टी
फीचर्स
जरूर
चेक
करते
हैं।
पहले
लोग
कार
खरीदते
समय
सबसे
ज्यादा
माइलेज,
डिजाइन
और
कीमत
पर
ध्यान
देते
थे,
लेकिन
अब
एडवांस्ड
ड्राइवर
असिस्टेंस
सिस्टम
(ADAS)
जैसे
फीचर्स
भी
काफी
जरूरी
हो
गए
हैं।
अगर
आप
आने
वाले
दिनों
में
एक
एडास
वाली
कार
खरीदना
चाहते
हैं,
तो
आर्टिकल
आपके
काम
का
है।
हम
देश
की
5
सबसे
सस्ती
ADAS
कारों
की
लिस्ट
लेकर
आए
हैं।

1.
Honda
Amaze

होंडा
अमेज
भारत
में
सबसे
किफायती
ADAS
कार
है।
ये
पहली
सब-कॉम्पैक्ट
सेडान
है,
जो
इस
तकनीक
के
साथ
आती
है।
इसका
टॉप-स्पेक
ZX
वेरिएंट
ADAS
से
लैस
है,
जिसमें
लेन-कीपिंग
असिस्ट,
एडाप्टिव
क्रूज
कंट्रोल,
ऑटोमैटिक
इमरजेंसी
ब्रेकिंग
और
ऑटो
हाई-बीम
जैसे
फीचर्स
शामिल
हैं।

5 Most Affordable Cars In India With ADAS

यह
कार
1.2-लीटर
पेट्रोल
इंजन
के
साथ
आती
है,
जो
90hp
की
शक्ति
प्रदान
करता
है
और
मैनुअल
या
CVT
गियरबॉक्स
विकल्पों
के
साथ
उपलब्ध
है।
इसकी
कीमत
10
लाख
रुपये
(एक्स-शोरूम)
से
शुरू
होती
है,
जो
इसे
ADAS
के
साथ
सबसे
सस्ती
कार
बनाती
है।
होंडा
अमेज
की
कैमरा-बेस्ड
होंडा
सेंसिंग
तकनीक
इसे
शहर
और
हाईवे
ड्राइविंग
के
लिए
परफेक्ट
ऑप्शन
बनाती
है।

2.
Mahindra
XUV
3XO

महिंद्रा
एक्सयूवी
3एक्सओ
भारत
में
सबसे
किफायती
SUV
है,
जो
लेवल-2
ADAS
तकनीक
के
साथ
आती
है।
ये
फीचर
AX5L
और
AX7L
वेरिएंट्स
में
उपलब्ध
है,
जिसकी
कीमत
12.62
लाख
रुपये
(एक्स-शोरूम)
से
शुरू
होती
है।
इसके
ADAS
फीचर्स
में
एडाप्टिव
क्रूज
कंट्रोल,
ऑटोमैटिक
इमरजेंसी
ब्रेकिंग,
ट्रैफिक
साइन
रिकग्निशन,
लेन-कीपिंग
असिस्ट
और
ड्राइवर
ड्राउजिनेस
डिटेक्शन
शामिल
हैं।

Mahindra
XUV
3XO
में
1.2-लीटर
टर्बो-पेट्रोल
इंजन
(131hp)
और
1.5-लीटर
डीजल
इंजन
(117hp)
के
विकल्प
हैं,
जो
मैनुअल
और
ऑटोमैटिक
ट्रांसमिशन
के
साथ
आते
हैं।
ये
कार
सेफ्टी
और
परफॉर्मेंस
का
बेहतरीन
संतुलन
प्रदान
करती
है।
कंपनी
इसे
सनरूफ,
स्टैंडर्ड
6
एयरबैग
और
360
डिग्री
कैमरा
जैसे
फीचर्स
के
साथ
पेश
करती
है।

3.
Hyundai
Venue

हुंडई
वेन्यू
एक
पॉपुलर
सब-कॉम्पैक्ट
एसयूवी
है,
जो
लेवल-1
ADAS
तकनीक
के
साथ
आती
है।
ये
फीचर
केवल
इसके
टॉप-स्पेक
SX(O)
वेरिएंट
में
उपलब्ध
है,
जिसकी
कीमत
12.95
लाख
रुपये
(एक्स-शोरूम)
से
शुरू
होती
है।
इसके
ADAS
फीचर्स
में
फॉरवर्ड
कोलिजन
वार्निंग,
लेन-कीपिंग
असिस्ट,
हाई-बीम
असिस्ट
और
ड्राइवर
अटेंशन
वार्निंग
शामिल
हैं।

वेन्यू
में
1.0-लीटर
टर्बो-पेट्रोल
(120hp)
और
1.5-लीटर
डीजल
(116hp)
इंजन
विकल्प
हैं,
जो
मैनुअल
और
DCT
ट्रांसमिशन
के
साथ
उपलब्ध
हैं।
ये
कार
स्टाइल
और
सेफ्टी
के
साथ
किफायती
कीमत
का
शानदार
मिश्रण
है।
हुंडई
भी
इसे
सनरूफ,
स्टैंडर्ड
6
एयरबैग
और
360
डिग्री
कैमरा
जैसे
फीचर्स
के
साथ
पेश
करती
है।

4.
Honda
City

होंडा
सिटी
एक
मिडसाइज
सेडान
है
जो
V,
VX
और
ZX
वैरिएंट्स
में
ADAS
फीचर्स
प्रदान
करती
है।
इसकी
कीमत
13.14
लाख
रुपये
(एक्स-शोरूम)
से
शुरू
होती
है।
इसका
कैमरा-बेस्ड
होंडा
सेंसिंग
ADAS
पैकेज
लेन-कीपिंग
असिस्ट,
एडाप्टिव
क्रूज
कंट्रोल,
ऑटोमैटिक
इमरजेंसी
ब्रेकिंग
और
ऑटो
हाई-बीम
जैसे
फीचर्स
प्रदान
करता
है।

ये
पॉपुलर
सेडान
1.5-लीटर
पेट्रोल
इंजन
(121hp)
के
साथ
आती
है,
जो
मैनुअल
और
CVT
ट्रांसमिशन
विकल्पों
में
उपलब्ध
है।
होंडा
सिटी
उन
लोगों
के
लिए
परफेक्ट
ऑप्शन
है,
जो
सेफ्टी
और
कम्फर्ट
के
साथ
एक
प्रीमियम
सेडान
चाहते
हैं।

5.
Kia
Sonet

किआ
सोनेट
भी
लेवल-1
ADAS
तकनीक
के
साथ
आने
वाली
Sub-Compact
SUV
है।
यह
तकनीक
GTX+
और
X-Line
वेरिएंट्स
में
उपलब्ध
है,
जिसकी
कीमत
14.84
लाख
रुपये
(एक्स-शोरूम)
से
शुरू
होती
है।
इसके
ADAS
फीचर्स
में
फॉरवर्ड
कोलिजन
वार्निंग,
लेन-कीपिंग
असिस्ट,
हाई-बीम
असिस्ट
और
ड्राइवर
अटेंशन
वार्निंग
शामिल
हैं।

किआ
सोनेट
में
1.0-लीटर
टर्बो-पेट्रोल
(120hp)
और
1.5-लीटर
डीजल
(116hp)
इंजन
विकल्प
हैं,
जो
ऑटोमैटिक
ट्रांसमिशन
के
साथ
आते
हैं।
ये
कार
युवा
खरीदारों
के
लिए
आकर्षक
डिजाइन
और
एडवांस
सेफ्टी
फीचर्स
प्रदान
करती
है।
इसे
सनरूफ
और
6
एयरबैग
के
साथ
360
डिग्री
कैमरा
जैसे
फीचर्स
भी
मिलते
हैं।

English summary

5 most affordable cars in india with adas honda amaze to kia sonet price spec and features detail

Story first published: Wednesday, September 3, 2025, 12:56 [IST]

SHARE :

Leave a Comment