Maruti Suzuki Ertiga बनी देश की Best Selling Car, जानें इस Affordable MPV का Price, Features और Mileage Details

Four Wheelers

oi-Adarsh Kumar


Maruti
Suzuki
Ertiga

के
लिए
अगस्त
2025
का
महीना
काफी
शानदार
रहा
है।
इस
दौरान
ये
Affordable
MPV
18,445
यूनिट्स
की
बिक्री
के
साथ
भारत
की
सबसे
ज्यादा
बिकने
वाली
कार
बन
गई
है।
अर्टिगा
ने
Hyundai
Creta
(15,924
यूनिट्स)
और
Maruti
Brezza
(13,620
यूनिट्स)
को
पीछे
छोड़
दिया।
इन
आंकड़ों
से
आप
Ertiga
की
पॉपुलैरिटी
का
अंदाजा
लगा
सकता
हैं।
आइए
इसकी
कीमत
और
स्पेसिफिकेशन
जान
लेते
हैं।


Rank

Model

August
2025
Sales

1
Maruti
Suzuki
Ertiga
18,445

2
Maruti
Suzuki
Dzire
16,509

3
Hyundai
Creta
15,924

4
Maruti
Suzuki
Wagon
R
14,552

5
Tata
Nexon
14,004

6
Maruti
Suzuki
Brezza
13,620

7
Maruti
Suzuki
Baleno
12,549

8
Maruti
Suzuki
Fronx
12,422

9
Maruti
Suzuki
Swift
12,385

10
Maruti
Suzuki
Eeco
10,785

Maruti
Suzuki
Ertiga
की
कितनी
है
कीमत

मारुति
सुजुकी
अर्टिगा
की
एक्स-शोरूम
कीमत
₹9.11
लाख
से
शुरू
होती
है
और
टॉप
मॉडल
ZXI+
स्मार्ट
हाइब्रिड
AT
के
लिए
₹13.40
लाख
तक
जाती
है।
हालांकि,
GST
2.0
लागू
होने
के
बाद
22
सितंबर
से
यह
MPV
लगभग
लगभग
40
हजार
रुपये
तक
सस्ती
हो
सकती
है।

Maruti Suzuki Ertiga

Maruti
Suzuki
Ertiga:
फीचर्स

2025
अर्टिगा
में
कई
नए
और
मॉडर्न
सुविधाएं
मिलती
हैं।
इसका
केबिन
स्पेशियस
और
प्रीमियम
है,
जिसमें
बेज
रंग
का
डैशबोर्ड
और
मेटैलिक
टीक-वुड
फिनिश
शामिल
है।
इसमें
स्मार्टप्ले
प्रो
टचस्क्रीन
इंफोटेनमेंट
सिस्टम,
एपल
कारप्ले
और
एंड्रॉइड
ऑटो
सपोर्ट,
कीलेस
एंट्री,
पुश-बटन
स्टार्ट,
और
रियर
एसी
वेंट्स,
थर्ड-रो
के
लिए
स्टेज
एसी
कंट्रोल
और
टाइप-सी
यूएसबी
फास्ट
चार्जर
जैसे
फीचर्स
मिलते
हैं।

अर्टिगा
को
आप
पर्ल
मेटैलिक
आर्कटिक
व्हाइट,
स्प्लेंडिड
सिल्वर,
मेटैलिक
मैग्मा
ग्रे,
पर्ल
मेटैलिक
ऑबर्न
रेड,
पर्ल
मेटैलिक
ऑक्सफोर्ड
ब्लू,
डिग्निटी
ब्राउन
और
पर्ल
मिडनाइट
ब्लैक
जैसे
कलर
ऑप्शन
में
खरीद
सकते
हैं।
इसमें
पीएम
2.5
एयर
फिल्टर,
क्रूज
कंट्रोल,
और
रियर
पार्किंग
सेंसर
के
साथ
रियर
व्यू
कैमरा
भी
दिए
गए
हैं।

Maruti Suzuki Ertiga

Maruti
Suzuki
Ertiga
Safety:
बेस
वेरिएंट
में
भी
6
एयरबैग

2025
अर्टिगा
में
सेफ्टी
के
लिए
छह
एयरबैग्स
(सभी
वेरिएंट्स
में
स्टैंडर्ड),एबीएस
(एंटी-लॉक
ब्रेकिंग
सिस्टम),
ईबीडी
(इलेक्ट्रॉनिक
ब्रेक-फोर्स
डिस्ट्रीब्यूशन),
ESP
(इलेक्ट्रॉनिक
स्टेबिलिटी
प्रोग्राम),
हिल
होल्ड
असिस्ट,
और
ISOFIX
चाइल्ड-सीट
माउंट्स
जैसे
फीचर्स
मिलते
हैं।

Maruti
Suzuki
Ertiga:
इंजन
और
परफॉर्मेंस

अर्टिगा
2025
में
1.5-लीटर
K15C
स्मार्ट
हाइब्रिड
पेट्रोल
इंजन
और
सीएनजी
ऑप्शन
मिलते
हैं।
यह
5-स्पीड
मैनुअल
या
6-स्पीड
ऑटोमैटिक
ट्रांसमिशन
के
साथ
आता
है।
वहीं,
सीएनजी
इंजन
के
साथ
केवल
5-स्पीड
मैनुअल
ट्रांसमिशन
की
सुविधा
मिलती
है।

Maruti
Suzuki
Ertiga:
माइलेज

अर्टिगा
अपनी
बेहतरीन
माइलेज
के
लिए
पॉपुलर
है।
इसका
पेट्रोल
मैनुअल
मॉडल
20.51
किमी/लीटर,
पेट्रोल
ऑटोमैटिक
20.30
किमी/लीटर
और
सीएनजी
मॉडल
26.11
किमी/किग्रा
(ARAI)
तक
का
माइलेज
ऑफर
करता
है।

English summary

Maruti suzuki ertiga becomes best selling car of india beats creta brezza check price mileage specs

Story first published: Wednesday, September 10, 2025, 19:00 [IST]

SHARE :

Leave a Comment