Two Wheelers
oi-Ram Mohan Mishra
Top
5
Budget
100cc
Bikes
in
India:
भारत
दुनिया
का
सबसे
बड़ा
दोपहिया
वाहन
बाजार
है।
इंडियन
ऑटो
मार्केट
में
सबसे
ज्यादा
100-110
सीसी
सेगमेंट
की
बाइक
बिक
रही
हैं।
ये
मोटरसाइकिलें
किफायती
कीमत,
कम
मेंटेनेंस
और
बेहतर
फ्यूल
एफिशियंसी
के
साथ
आती
हैं।
इस
आर्टिकल
में
हम
आपके
लिए
5
ऐसी
ही
मोटरसाइकिलों
की
लिस्ट
लेकर
आए
हैं।
1.
Hero
HF
100
हीरो
एचएफ
100
को
मात्र
₹61,018
की
शुरुआती
एक्स-शोरूम
कीमत
पर
खरीद
सकते
हैं।
ये
बाइक
अपनी
सादगी
और
मजबूती
के
लिए
जानी
जाती
है।
इसमें
97.2
सीसी,
एयर-कूल्ड,
सिंगल-सिलेंडर,
फ्यूल-इंजेक्टेड
इंजन
है,
जो
7.91
बीएचपी
और
8.05
एनएम
टॉर्क
प्रदान
करता
है।
यह
4-स्पीड
गियरबॉक्स
के
साथ
आती
है
और
इसकी
माइलेज
70
किमी/लीटर
तक
है।
यह
बाइक
दो
डुअल
टोन
कलर
ऑप्शन
में
उपलब्ध
है।
इसमें
ब्लैक
विद
रेड
और
ब्लैक
विद
पर्पल
शामिल
है।
इसका
9.1-लीटर
फ्यूल
टैंक
और
805
मिमी
की
सीट
हाइट
इसे
लंबी
सवारी
के
लिए
आरामदायक
बनाती
है।
हीरो
की
XSENS
Fi
तकनीक
इसे
हाई
फ्यूल
एफिशियंसी
प्रदान
करती
है,
जो
इसे
कम
बजट
में
बाइक
तलाश
रहे
लोगों
के
लिए
बेहतर
ऑप्शन
बनाती
है।
2.
TVS
Sport
टीवीएस
की
इस
किफायती
बाइक
को
आप
मात्र
₹63,358
रुपये
की
एक्स-शोरूम
कीमत
पर
खरीद
सकते
हैं।
ये
109.7
सीसी,
एयर-कूल्ड,
सिंगल-सिलेंडर
इंजन
के
साथ
आती
है,
जो
8.08
बीएचपी
और
8.7
एनएम
टॉर्क
उत्पन्न
करता
है।
इसकी
माइलेज
75
किमी/लीटर
तक
है,
जो
इसे
शहर
और
हाईवे
दोनों
के
लिए
उपयुक्त
बनाती
है।
टीवीएस
स्पोर्ट
में
रियल-टाइम
माइलेज
डिस्प्ले,
लो-फ्यूल
इंडिकेशन
और
ड्यूरा
लाइफ
इंजन
जैसी
विशेषताएं
हैं।
इसका
डिजाइन
काफी
बेहतर
है
और
ये
दो
वेरिएंट्स
–
ES
और
ESL
में
उपलब्ध
है।
इसकी
कीमत
और
कम
मेंटेनेंस
कॉस्ट
इसे
युवाओं
और
डेली
कम्यूटर्स
के
लिए
बेहतर
ऑप्शन
बनाता
है।
3.
Bajaj
Platina
100
बजाज
प्लेटीना
100
को
इंडियन
मार्केट
में
₹70,611
रुपये
की
शुरुआती
एक्स
शोरूम
कीमत
पर
खरीद
सकते
हैं।
ये
102
सीसी,
एयर-कूल्ड,
सिंगल-सिलेंडर
इंजन
से
लैस
है,
जो
7.9
बीएचपी
और
8.3
एनएम
टॉर्क
प्रदान
करता
है।
4-स्पीड
गियरबॉक्स
के
साथ
ये
बाइक
75-80
किमी/लीटर
तक
का
माइलेज
देने
में
सक्षम
है।
इसका
हल्का
वजन
और
आरामदायक
सीट
डिजाइन
इसे
लंबी
दूरी
की
यात्रा
के
लिए
उपयुक्त
बनाता
है।
प्लेटिना
100
में
ट्यूबलेस
टायर
और
गैस-चार्ज्ड
रियर
शॉक
एब्जॉर्बर
जैसी
विशेषताएं
भी
हैं,
जो
इसे
सेगमेंट
में
स्पेसिफिक
बनाती
हैं।
ये
बाइक
बजट
में
बेहतरीन
परफॉरमेंस
चाहने
वालों
के
लिए
एक
शानदार
विकल्प
बनाता
है।
4.
Honda
Shine
100
होंडा
शाइन
100
की
शुरुआती
एक्स
शोरूम
कीमत
₹66,862
रुपये
है।
इसमें
98.98
सीसी,
एयर-कूल्ड,
सिंगल-सिलेंडर
इंजन
है,
जो
7.38
बीएचपी
और
8.05
एनएम
टॉर्क
देता
है।
इसका
माइलेज
67.5
किमी/लीटर
है,
जो
शहर
और
हाईवे
दोनों
में
अच्छा
प्रदर्शन
करता
है।
इसका
वजन
99
किलो
है,
जो
इसे
हल्का
और
संभालने
में
आसान
बनाता
है।
होंडा
शाइन
को
कुल
5
कलर
ऑप्शन
में
खरीद
सकते
हैं।
इसमें
एनालॉग
इंस्ट्रूमेंट
कंसोल,
किक-स्टार्ट
और
सेल्फ-स्टार्ट
फीचर्स
हैं।
हाल
ही
में
इसे
OBD2B
नियमों
के
अनुरूप
अपडेट
किया
गया
है,
जिससे
ये
और
भी
ईको-फ्रेंडली
हो
गई
है।
5.
Hero
Splendor
Plus
हीरो
स्प्लेंडर
प्लस
की
शुरुआती
एक्स
शोरूम
कीमत
मात्र
₹80,016
रखी
गई
है।
यह
97.2
सीसी,
एयर-कूल्ड,
4-स्ट्रोक
इंजन
के
साथ
आती
है,
जो
7.9
बीएचपी
और
8.05
एनएम
टॉर्क
प्रदान
करता
है।
इसकी
माइलेज
83
किमी/लीटर
तक
है,
जो
इसे
सबसे
फ्यूल
एफिशियंट
बाइक्स
में
से
एक
बनाती
है।
इसमें
डिजिटल
इंस्ट्रूमेंट
क्लस्टर,
ब्लूटूथ
कनेक्टिविटी
और
यूएसबी
चार्जिंग
पोर्ट
जैसे
मॉडर्न
फीचर्स
हैं।
इसका
वजन
112
किलो
है
और
ये
ड्रम
ब्रेक्स
के
साथ
आती
है।
ये
बाइक
शहरी
और
ग्रामीण
दोनों
क्षेत्रो
में
लोकप्रिय
है।
स्प्लेंडर
देश
की
सबसे
ज्यादा
बिकने
वाली
बाइक
भी
है।
जरूरी
सूचना:
ऊपर
बताई
गई
सभी
मोटरसाइकिलों
की
कीमत
एक्स
शोरूम
नोएडा
की
हैं।
इन
बाइक
पर
फिलहाल
28
प्रतिशत
की
GST
लग
रही
है।
22
सिबंतर
से
GST
Cut
होने
के
बाद
ये
और
भी
सस्ती
हो
जाएंगी।
अब
18
प्रतिशत
GST
के
बाद
इनकी
कीमत
में
5
हजार
से
भी
ज्यादा
की
छूट
मिलने
वाली
है।
English summary
Top 5 budget 100cc bikes in india price mileage gst cut
Story first published: Friday, September 12, 2025, 12:00 [IST]