Kia Seltos की खरीद पर करें पूरे 2.25 लाख रुपये की बचत! जबरदस्त डिस्काउंट के साथ मिल रही Popular SUV

Four Wheelers

oi-Ram Mohan Mishra

Kia
Seltos
देश
की
पॉपुलर
Compact
SUVs
में
से
एक
है।
मार्केट
में
इस
कोरियन
एसयूवी
की
बंपर
डिमांड
है।
अगर
आप
आने
वाले
द्नों
में
नई
किआ
सेल्टॉस
खरीदने
का
प्लान
बना
रहे
थे,
तो
हमारा
ये
आर्टिकल
आपके
काम
का
है।
दरअसल,
कंपनी
की
ओर
से
इस
एसयूवी
पर
धमाकेदार
छूट
ऑफर
की
गई
है।
आइए,
Kia
Seltos
की
खरीद
पर
दिए
जाने
वाले
डिस्काउंट
पर
एक
नजर
डालते
हैं।

Kia
Seltos
Discount:
बंपर
बचत
का
मौका

अगर
आप
इस
महीने
नई
सेल्टॉस
खरीदने
का
प्लान
बना
रहे
हैं,
तो
22
सितंबर
2025
से
नए
GST
Rate
लगने
से
पहले
ही
आपकी
अच्छी
खासी
बचत
होने
वाली
है।
कंपनी
की
ओर
से
सेल्टॉस
की
खरीद
पर
अधिकतम
2.25
लाख
रुपये
तक
की
छूट
दी
जा
रही
है।
ये
डिस्काउंट
अलग-अलग
रीजन
और
स्टेस
के
हिसाब
से
कम
ज्यादा
है।
पूरी
लिस्ट
यहां
देख
लीजिए-


क्षेत्र/राज्य

छूट(अधिकतम)
नॉर्थ
1,75,000
ईस्ट
1,75,000
वेस्ट
1,75,000
आंध्र
प्रदेश
और
तेलंगाना

2,00,000
केरल
2,25,000
तमिलनाडु
2,00,000
कर्नाटक
2,10,000

डिजाइन
डिटेल

किआ
सेल्टोस
अपने
आकर्षक
और
बोल्ड
डिजाइन
के
लिए
जानी
जाती
है,
जो
इसे
कॉम्पैक्ट
एसयूवी
सेगमेंट
में
अलग
बनाता
है।
इसका
फ्रंट
फेसिया
टाइगर
नोज
ग्रिल
और
स्टार
मैप
LED
डीआरएल
के
साथ
आता
है,
जो
इसे
प्रीमियम
और
स्पोर्टी
लुक
देता
है।
नए
मॉडल
में
फ्लैट
बोनट,
क्वाड-बैरल
LED
हेडलैंप्स
और
वर्टिकल
LED
DRLs
शामिल
हैं।

Kia Seltos Discount Offer

साइड
प्रोफाइल
में
ग्लॉसी
ब्लैक
अलॉय
व्हील्स
और
क्रोम
विंडो
लाइन
इसे
और
स्टाइलिश
बनाते
हैं।
रियर
में
कनेक्टेड
LED
टेललैंप्स
और
डुअल
स्पोर्ट
एग्जॉस्ट
टिप्स
इसके
प्रीमियम
लुक
को
बढ़ाते
हैं।
गाड़ी
की
लंबाई
4365
मिमी,
चौड़ाई
1800
मिमी,
ऊंचाई
1620
मिमी
और
व्हीलबेस
2610
मिमी
है,
जो
इसे
शानदार
रोड
प्रेजेंस
देता
है।

इंटीरियर

सेल्टोस
में
ट्रिनिटी
पैनोरमिक
डिस्प्ले
सिस्टम
है,
जिसमें
12.3
इंच
का
इंफोटेनमेंट
स्क्रीन,
12.3
इंच
का
इंस्ट्रूमेंट
क्लस्टर
और
5
इंच
का
क्लाइमेट
कंट्रोल
टचस्क्रीन
शामिल
है।
डुअल-जोन
क्लाइमेट
कंट्रोल,
वेंटिलेटेड
फ्रंट
सीट्स,
8-वे
पावर
एडजस्टेबल
ड्राइवर
सीट,
वायरलेस
एंड्रॉइड
ऑटो/एपल
कारप्ले
और
8-स्पीकर
BOSE
साउंड
सिस्टम
जैसे
फीचर्स
इसे
प्रीमियम
बनाते
हैं।
इसे
पैनोरमिक
सनरूफ
भी
मिलता
है।

फीचर्स

किआ
सेल्टोस
में
ढेर
सारे
मॉडर्न
फीचर्स
हैं,
जैसे-
26.03
इंच
का
HD
टचस्क्रीन
नेविगेशन,
स्मार्ट
20.32
इंच
हेड्स-अप
डिस्प्ले,
360-डिग्री
कैमरा
और
किआ
कनेक्ट
के
साथ
OTA
अपडेट्स।
इसके
अलावा,
स्मार्ट
प्योर
एयर
प्यूरीफायर,
वायरलेस
चार्जर
और
रियर
डोर
सनशेड
कर्टन्स
जैसे
फीचर्स
ड्राइविंग
को
और
आरामदायक
बनाते
हैं।
क्रूज
कंट्रोल
और
इलेक्ट्रिक
पार्किंग
ब्रेक
जैसे
फीचर्स
ड्राइविंग
को
सुविधाजनक
बनाते
हैं।

सेफ्टी

सेफ्टी
के
मामले
में
सेल्टोस
शानदार
है।
इसमें
6
एयरबैग्स,
ABS
के
साथ
EBD,
हिल
स्टार्ट
असिस्ट,
व्हीकल
स्टेबिलिटी
मैनेजमेंट
और
टायर
प्रेशर
मॉनिटरिंग
सिस्टम
जैसे
फीचर्स
हैं।
ADAS
2.0
सुइट
में
19
सेफ्टी
फीचर्स
हैं,
जैसे
लेन
कीप
असिस्ट,
अडेप्टिव
क्रूज
कंट्रोल
और
ऑटोमैटिक
इमरजेंसी
ब्रेकिंग।

इंजन
और
माइलेज

सेल्टोस
को
तीन
इंजन
ऑप्शन-
1.5
लीटर
नेचुरली
एस्पिरेटेड
पेट्रोल
(113
bhp,
17
किमी/लीटर),
1.5
लीटर
टर्बो
पेट्रोल
(158
bhp,
17.7
किमी/लीटर)
और
1.5
लीटर
डीजल
(114
bhp,
20.7
किमी/लीटर)
के
साथ
खरीदा
जा
सकता
है।

ट्रांसमिशन
ऑप्शन्स
में
मैनुअल,
ऑटोमैटिक
(CVT),
क्लचलेस
मैनुअल
(IMT)
और
DCT
शामिल
हैं।
इसके
पेट्रोल
इंजन
से
17.7-17.9
किमी/लीटर
और
डीजल
इंजन
से
19.1-20.7
किमी/लीटर
तक
का
क्लेम्ड
माइलेज
निकाला
जा
सकता
है।

English summary

Kia seltos available with up to 2 25 lakh rupees discount offer check details in hindi

Story first published: Saturday, September 13, 2025, 11:30 [IST]

SHARE :

Leave a Comment