Two Wheelers
oi-Ram Mohan Mishra
TVS
Motor
Company
ने
हाल
ही
में
अपने
सबस
पॉपुलर
स्कूटर
Jupiter
को
नए
अवतार
में
पेश
किया
है।
कंपनी
ने
जुपिटर
सीरीज
में
एक
नया
टॉप-एंड
वेरिएंट,
Jupiter
110
Special
Edition
जोड़ा
है,
जिसकी
दिल्ली
में
एक्स-शोरूम
कीमत
93,031
रुपये
है।
आइए
इसकी
डिजाइन,
स्पेसिफिकेशन
और
परफॉरमेंस
डिटेल
पर
नजर
डालते
हैं।
डिजाइन
और
स्टाइलिंग
TVS
Jupiter
Stardust
Black
Edition
का
डिजाइन
इसकी
सबसे
बड़ी
खासियत
है।
यह
स्कूटर
स्टारडस्ट
ब्लैक
कलर
में
उपलब्ध
है,
जो
इसे
एक
स्पोर्टी
और
प्रीमियम
लुक
देता
है।
मैट
ब्लैक
फिनिश
फ्रंट
पैनल,
मडगार्ड
और
साइड
पैनल्स
पर
देखी
जा
सकती
है,
जो
इसे
अन्य
स्कूटरों
से
अलग
बनाती
है।
इसके
साथ
ही,
डार्क
क्रोम
एलिमेंट्स
हेडलैंप
काउल,
फ्रंट
पैनल
और
रियर
ग्रैब
रेल
पर
जोड़े
गए
हैं।
स्कूटर
के
लोगो
और
JUPITER
व
TVS
लिखावट
में
ब्रॉन्ज
फिनिश
का
उपयोग
किया
गया
है,
जो
इसे
और
आकर्षक
बनाता
है।
डुअल-टोन
सीट
(ब्लैक
और
लाइट
ग्रे)
और
फ्लोरबोर्ड
के
आसपास
ग्रेनी
फिनिश
इसे
प्रीमियम
लुक
देते
हैं।
फीचर्स
और
स्पेसिफिकेशन
ये
स्कूटर
मॉडर्न
तकनीक
से
लैस
है।
इसमें
स्मार्टएक्सकनेक्ट
टेक्नोलॉजी
शामिल
है,
जो
ब्लूटूथ
कनेक्टिविटी
के
साथ
आती
है।
इसके
जरिए
नेविगेशन,
कॉल
और
एसएमएस
अलर्ट
और
‘फाइंड
माय
व्हीकल’
जैसे
फीचर्स
उपलब्ध
हैं।
डिजिटल
इंस्ट्रूमेंट
क्लस्टर
राइडिंग
डेटा
को
स्पष्ट
रूप
से
प्रदर्शित
करता
है।
अन्य
प्रमुख
फीचर्स
में
एलईडी
हेडलैंप्स
और
डीआरएल,
यूएसबी
चार्जिंग
पोर्ट,
लो
फ्यूल
इंडिकेटर,
पास
स्विच
और
33
लीटर
का
विशाल
अंडरसीट
स्टोरेज
शामिल
हैं।
इसके
अलावा,
इंटेलीगो
साइलेंट
स्टार्ट
सिस्टम
और
3-स्टेप
एडजस्टेबल
रियर
सस्पेंशन
राइडिंग
को
और
आरामदायक
बना
देते
हैं।
इंजन
और
परफॉरमेंस
जुपिटर
110
स्पेशल
एडिशन
में
113.3
सीसी
का
बीएस6
फेज
2
इंजन
है,
जो
सीवीटी
ट्रांसमिशन
के
साथ
आता
है।
ये
इंजन
शहरी
और
ग्रामीण
दोनों
परिस्थितियों
में
सुचारू
और
विश्वसनीय
प्रदर्शन
प्रदान
करता
है।
हाइब्रिड
असिस्ट
तकनीक
बेहतर
परफॉर्मेंस
और
माइलेज
सुनिश्चित
करती
है।
ये
स्कूटर
विशेष
रूप
से
भीड़भाड़
वाले
शहरों
में
बेहतर
रिस्पॉन्स
देता
है।
इसका
ARAI
क्लेम्ड
माइलेज
45
KMPL
है।
ब्रेक
और
सस्पेंशन
स्कूटर
में
220
मिमी
फ्रंट
डिस्क
ब्रेक
और
130
मिमी
रियर
ड्रम
ब्रेक
हैं,
जो
सुरक्षित
ब्रेकिंग
सुनिश्चित
करते
हैं।
हाइड्रॉलिक
फ्रंट
फोर्क्स
और
ट्विन
रियर
शॉक्स
(3-स्टेप
एडजस्टेबल)
सस्पेंशन
सिस्टम
के
साथ
ये
स्कूटर
असमान
सड़कों
पर
भी
आरामदायक
सवारी
प्रदान
करता
है।
English summary
Tvs jupiter stardust black edition launched in india check price and more details
Story first published: Saturday, September 13, 2025, 13:40 [IST]