How To
oi-Ram Mohan Mishra
How
to
Avoid
Sleeping
While
Driving:
ड्राइविंग
के
दौरान
नींद
आना
न
केवल
अपनी
गाड़ी
में
बैठे,
बल्कि
सड़क
पर
जा
रहे
अन्य
लोगों
के
लिए
भी
बड़ी
समस्या
हो
सकती
है।
सुरक्षित
ड्राइविंग
के
लिए
सतर्क
रहना
जरूरी
है।
हम
आपके
लिए
कुछ
जरूरी
टिप्स
और
ट्रिक्स
लेकर
आए
हैं,
जो
आपको
ड्राइविंग
के
दौरान
नींद
से
बचने
में
मदद
करेंगे।
1.
नींद
पूरी
करें
लंबी
यात्रा
शुरू
करने
से
पहले
कम
से
कम
7-8
घंटे
की
अच्छी
नींद
लें।
अगर
आप
थके
हुए
हैं,
तो
ड्राइविंग
से
बचें।
नींद
की
कमी
से
एकाग्रता
कम
होती
है
और
नींद
आने
का
खतरा
बढ़ता
है।
रात
को
अच्छी
नींद
लेने
के
लिए
नियमित
नींद
का
समय
बनाए
रखें।
2.
छोटे-छोटे
ब्रेक
लें
लंबी
ड्राइविंग
के
दौरान
हर
2
घंटे
में
10-15
मिनट
का
ब्रेक
लें।
कार
से
उतरकर
थोड़ा
टहलें,
ताजी
हवा
लें
और
शरीर
को
रिलैक्स
करें।
यह
आपके
दिमाग
को
तरोताजा
रखेगा
और
नींद
को
दूर
भगाएगा।
3.
हाइड्रेटेड
रहें
पानी
पीते
रहें,
क्योंकि
डिहाइड्रेशन
थकान
और
नींद
का
कारण
बन
सकता
है।
ठंडा
पानी
पीने
से
आप
सतर्क
रह
सकते
हैं।
साथ
ही,
अधिक
चाय
या
कॉफी
से
बचें,
क्योंकि
ये
बाद
में
नींद
ला
सकते
हैं।
4.
हल्का
भोजन
करें
भारी
या
तैलीय
भोजन
करने
से
बचें,
क्योंकि
यह
नींद
को
बढ़ावा
दे
सकता
है।
हल्का
और
पौष्टिक
भोजन
जैसे-
फल,
नट्स
या
सलाद
खाएं।
चॉकलेट
या
एनर्जी
बार
भी
एनर्जी
बनाए
रखने
में
मदद
कर
सकते
हैं।
5.
म्यूजिक
सुनें
या
बातचीत
करें
अगर
आप
अकेले
गाड़ी
चला
रहे
हैं,
तो
म्यूजिक
प्ले
करें।
अगर
हो
सके
तो
थोड़ा
तेज
म्यूजिक
बजाएं,
क्योंकि
स्लो
गानों
को
सुनकर
आपको
सुस्ती
आ
सकती
है।
अगर
आप
अकेले
हैं,
तो
रेडियो
या
पॉडकास्ट
भी
सुन
सकते
हैं।
यदि
कोई
सहयात्री
है,
तो
उनसे
बातचीत
करें
ताकि
आपका
दिमाग
एक्टिव
रहे।
6.
सही
समय
पर
ड्राइव
करें
रात
के
समय
या
दोपहर
में
2-4
बजे
के
बीच
ड्राइविंग
से
बचें,
क्योंकि
इस
समय
शरीर
स्वाभाविक
रूप
से
नींद
की
ओर
झुकता
है।
अगर
संभव
हो,
तो
सुबह
या
दिन
के
समय
ड्राइव
करें।
8.अलर्ट
रहें
अगर
आपकी
आंखें
भारी
हो
रही
हैं,
बार-बार
जम्हाई
आ
रही
है
या
आप
लेन
से
भटक
रहे
हैं,
तो
तुरंत
गाड़ी
सुरक्षित
स्थान
पर
रोकें
और
आराम
करें।
कोशिश
करें
कि
आप
ऐसे
को
ड्राइवर
भी
लेकर
जाएं,
जो
आपके
साथ
थोड़ा
ड्राइविंग
में
मदद
कर
दे।
सड़क
पर
चलते
समय
हमें
अपनी
और
दूसरों
की
सुरक्षा
को
प्राथमिकता
देना
चाहिए।
English summary
How to avoid sleeping while driving tips and tricks in hindi
Story first published: Saturday, September 13, 2025, 15:00 [IST]