Four Wheelers
oi-Adarsh Kumar
क्या
आप
भी
ऑफिस
आने-जाने
या
फिर
डेली
50-60
किलोमीटर
सिटी
रनिंग
करने
के
लिए
कोई
सस्ती
इलेक्ट्रिक
कार
तलाश
रहे
हैं?
अगर
हां,
तो
Tata
Tiago
EV
आपके
लिए
एक
बढ़िया
ऑप्शन
है।
ये
EV
फ्यूल
कॉस्ट
बचाने
और
स्मूथ
ड्राइविंग
का
बेस्ट
कॉम्बिनेशन
ऑफर
करती
है।
आइए
इसकी
कीमत
और
खासियत
जान
लेते
हैं।
Tata
Tiago
EV
क्यों
है
डेली
कम्यूटिंग
के
लिए
बेस्ट
चॉइस?
टाटा
टियागो
EV
को
शहर
की
सड़कों
के
लिए
ही
डिजाइन
किया
गया
है।
इसका
कॉम्पैक्ट
साइज
पार्किंग
को
आसान
बनाता
है,
जबकि
इलेक्ट्रिक
मोटर
की
वजह
से
ये
बिना
शोर
के
स्मूथ
चलती
है।
ये
कार
डेली
ऑफिस
कम्यूट
या
फैमिली
यूज
के
लिए
आइडियल
है,
क्योंकि
इसमें
कोई
वाइब्रेशन
या
इंजन
नॉइज
नहीं
होता।
यूजर्स
का
दावा
है
कि
रियल-वर्ल्ड
में
टियागो
ईवी
200-230
किमी
की
रेंज
देती
है,
जो
ज्यादातर
यूजर्स
के
50-60
किमी
डेली
ड्राइव
को
आसानी
से
कवर
कर
लेती
है।
चार्जिंग
हफ्ते
में
2-3
बार
ही
काफी
है।
रनिंग
कॉस्ट
की
बात
करें
तो,
अगर
आप
60
किमी
रोज
चलाते
हैं
और
बिजली
का
रेट
₹10
प्रति
यूनिट
है,
तो
कॉस्ट
सिर्फ
₹0.77
प्रति
किमी
आती
है,
जो
पेट्रोल
कारों
से
70-80%
कम
है!
यहां
तक
कि
यह
बाइक
और
मेट्रो
से
भी
सस्ती
पड़ती
है।
Tata
Tiago
EV
को
फास्ट
चार्जिंग
के
जरिए
10-80%
तक
चार्ज
होने
में
57
मिनट
लगता
है,
जो
शहर
में
ब्रेक
टाइम
के
दौरान
परफेक्ट
है।
साथ
ही,
टाटा
की
10
ईवी
लाइनअप
में
से
एक
होने
के
नाते,
सर्विस
नेटवर्क
मजबूत
है।
यूजर्स
कहते
हैं
कि
ये
कार
न
सिर्फ
इको-फ्रेंडली
है,
बल्कि
ड्राइविंग
एक्सपीरियंस
भी
मजेदार
है।
Tata
Tiago
EV
की
कितनी
है
कीमत
2025
टाटा
टियागो
ईवी
की
एक्स
शोरूम
कीमत
₹7.99
लाख
से
शुरू
होकर
₹11.14
लाख
तक
जाती
है।
ये
चार
वेरिएंट्स
XE
MR
(मीडियम
रेंज),
XT
MR,
XT
LR
(लॉन्ग
रेंज)
और
XZ+
Tech
Lux
LR
में
उपलब्ध
है।
Tata
Tiago
EV:
फीचर्स
और
डिजाइन
लेटेस्ट
अपडेट
में
टियागो
ईवी
को
प्रीमियम
लुक
दिया
गया
है।
एक्सटीरियर
में
LED
हेडलाइट्स,
नई
सिल्वर
ग्रिल
स्ट्रिप,
14-इंच
अलॉय
व्हील्स
मिलते
हैं।
इंटीरियर
में
ब्लैक-ग्रे
डैशबोर्ड,
10.25-इंच
टचस्क्रीन
इंफोटेनमेंट
सिस्टम
(वायरलेस
एंड्रॉइड
ऑटो
और
एप्पल
कारप्ले
के
साथ),
डिजिटल
क्लस्टर,
कूल्ड
ग्लव
बॉक्स
और
240
लीटर
बूट
स्पेस
जैसी
कई
प्रैक्टिकल
सुविधाएं
मिलती
हैं।
Tata
Tiago
EV
Safety:
4-स्टार
रेटिंग
विथ
एडवांस्ड
फीचर्स
सेफ्टी
में
टाटा
टियागो
EV
को
ग्लोबल
NCAP
से
4-स्टार
रेटिंग
मिली
है।
इसमें
डुअल
फ्रंट
एयरबैग्स,
ABS
के
साथ
EBD,
इलेक्ट्रॉनिक
स्टेबिलिटी
प्रोग्राम
(ESP),
हिल
होल्ड
कंट्रोल,
TPMS
(टायर
प्रेशर
मॉनिटरिंग
सिस्टम)
और
रियर
पार्किंग
सेंसर्स,
रिवर्सिंग
कैमरा,
ऑटो
बैटरी
कट-ऑफ
ऑन
इम्पैक्ट,
IP67
वाटर-प्रूफ
बैटरी
पैक
और
लिक्विड
कूल्ड
थर्मल
मैनेजमेंट
सिस्टम
जैसे
फीचर्स
मिलते
हैं।
Tata
Tiago
EV
बैटरी
और
रेंज
टाटा
टियागो
ईवी
में
दो
बैटरी
ऑप्शन्स
हैं,
इनमें
19.2
kWh
(मीडियम
रेंज)
और
24
kWh
(लॉन्ग
रेंज)
शामिल
हैं।
मीडियम
रेंज
वेरिएंट
60
bhp
पावर
और
110
Nm
टॉर्क
के
साथ
ARAI
सर्टिफाइड
रेंज
250-275
किमी
तक
ऑफर
करती
है।
जबकि
लॉन्ग
रेंज
में
74
bhp
और
114
Nm
के
साथ
293-315
किमी
तक
रेंज
मिलती
है।
रियल-वर्ल्ड
में
शहर
और
हाईवे
मिक्स्ड
ड्राइविंग
में
200-230
किमी
की
रेंज
मिलती
है,
जो
डेली
कम्यूटर्स
के
लिए
ठीक-ठाक
है।
चार्जिंग
ऑप्शन्स
की
बात
करें,
तो
Tiago
EV
में
3.3
kW
AC
होम
चार्जर
(9.4
घंटे
फुल
चार्ज)
और
DC
फास्ट
चार्जर
(57
मिनट
में
10-80%)
शामिल
हैं।
बैटरी
वारंटी
8
साल/1.6
लाख
किमी
है,
जो
लॉन्ग-टर्म
यूज
के
लिए
बेहतर
है।
English summary
Tata tiago ev best affordable daily running electric car price features range 2025
Story first published: Sunday, September 14, 2025, 18:00 [IST]