Kia Sonet 2024 अब नए अवतार और एडवांस फीचर्स के साथ करेंगी सबके दिलों पर राज

kia sonet : किया कंपनी की एंट्री लेवल एसयूवी कार सोनेट है जिसका सीधे सीधे मुकाबला हुंडई वेन्यू, मारुति सुजुकी ब्रेजा, टाटा नेक्सन और महिंद्रा एक्सयूवी 300 से है। किआ सोनेट 2020 में लॉन्च हुई थी इस एसयूवी को अब पहला फेसलिफ्ट अपडेट मिला है। किया सोनेट‎‌ के 1 डीजल इंजन व 3 पेट्रोल इंजन  के साथ आती है। किया सोनेट का डीजल इंजन 1493 cc  व पेट्रोल इंजन 1197 cc, 1199cc  और 998cc  का है। किया सोनेट मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। किया सोनेट‎‌ 5 सीटर के साथ आती है और इसकी लम्बाई 3995 मिलीमीटर, चौड़ाई 1790  मिलीमीटर और व्हीलबेस 2445 मिलीमीटर है।

Specifications of Kia Sonet

किया सोनेट‎‌ में 4 cylinders आते है।  इसकी अधिकतम पावर 114bhp@4000rpm है व अधिकतम टॉर्क 250nm@1500-2750rpm है। इसकी सीटिंग कैपेसिटी 5 है बात करें ट्रांसमिशन की तो ट्रांसमिशन ऑटोमेटिक में है। इसके बूट में स्पेस 385 litres है और फ्यूल टैंक क्षमता 45 litres है।

Features of Kia Sonet

किया सोनेट Features : अब बात बात करें किया सोनेट‎‌ के मुख्य फीचर्स की तो यह गाडी पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो फ्रंट, एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम, एयर कंडीशन, ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन इसके प्रमुख फीचर्स है।

Kia Sonet Suspension, Steering and Brakes

किया सोनेट‎‌ का फ्रंट सस्पेंशन मैकफर्सन स्ट्रट कॉइल स्प्रिंग के साथ आता है। रियर सस्पेंशन कपल्ड टॉर्जन बीम एक्सेल (सीटीबीए) कॉइल स्प्रिंग के साथ आता है।  किया सोनेट का स्टीयरिंग इलेक्ट्रिक है व स्टीयरिंग कॉलम टिल्ट है। बात करें ब्रेक की तो फ्रंट ब्रेक व रियर ब्रेक डिस्क है। इसका अलॉय व्हील साइज फ्रंट में 16 inch अलॉय व्हील व रियर टायर 16 inch का है।

Safety Features of Kia Sonet

बात करें किया सोनेट‎‌ के सुरक्षा फीचर्स की तो एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ब्रेक असिस्ट, सेंट्रल लॉकिंग, नंबर ऑफ एयर बैग6, ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, साइड एयरबैग-फ्रंट, डे एंड नाइट रियर व्यू मिरर, कर्टेन एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक,फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, सीट बेल्ट वार्निंग, डोर अजार वार्निंग, ट्रैक्शन कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटर, इंजन इम्मोबिलाइज़र, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, स्पीड अलर्ट, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, हिल असिस्ट, इंपेक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक, 360 व्यू कैमरा ये इसमें सुरक्षा फीचर्स है।

Kia Sonet Price

नई दिल्ली में किया सोनेट‎‌ की कीमत ₹ 7.99 लाख से शुरू है। किया सोनेट‎‌ का सबसे सस्ता मॉडल किया सोनेट‎‌ एचटीई है व टॉप मॉडल किया सोनेट‎‌ एक्स-लाइन डीजल एटी है। जिसकी कीमत ₹ 15.69 लाख है।

kia sonet mileage

किआ सोनेट के यूज़र द्वारा जो दावा किया है वह 17km/l है।

kia sonet interior

kia sonet interior: आप आपको इसके इंटीरियर के बारे में बताते है इसमें टैकोमीटर, ग्लोव कम्पार्टमेंट, डिजिटल ओडोमीटर, full डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल क्लस्टर का size 10.25 inch, अपहोल्स्ट्री लैदरेट है व इसके अलावा अतिरिक्त फीचर्स दिए गए है।

Compare Sonet with similar cars

हुंडई वेन्यू

टाटा नेक्सन

मारुति ब्रेज़ा

महिंद्रा xuv300

मारुति सुज़ुकी फ्रॉन्क्स

किआ सेल्टोस

Kia Sonet Color

किया सोनेट‎‌ 10 कलर के साथ में आती है। इनमें Sparkling Silver, Glacier White Pearl, Aurora Black Pearl, Matte Graphite, Imperial Blue, Pewter Olive, Intense Red, Glacier White Pearl With Aurora Black Pearl, Gravity Gray and Intense Red With Aurora Black Pearl कलर शामिल हैं।

SHARE :

Leave a Comment