Delhi BMW Accident: BMW X5 और Motorcycle की टक्कर में गई Deputy Secretary Navjot Singh की जान, Car Safety को लेकर उठे सवाल

Off Beat

oi-Adarsh Kumar


Delhi
BMW
Accident:

दिल्ली
में
हुआ
एक
सड़क
हादसा
चर्चा
में
है,
जहां
वित्त
मंत्रालय
के
डिप्टी
सेक्रेटरी
नवजोत
सिंह
की
जान
एक
BMW
से
हुई
टक्कर
में
चली
गई।
यह
हादसा

सिर्फ
एक
दुखद
घटना
है,
बल्कि
BMW
जैसी
लग्जरी
गाड़ियों
के
ADAS
और
रियल-टाइम
रोड
सेफ्टी
स्टैंडर्ड
पर
सवाल
खड़ा
करता
है।

Mint
में
पीड़ित
के
बेटे
के
हवाले
से
छपी
रिपोर्ट
में
दावा
किया
गया
है
कि
जिस
हाई-स्पीड
SUV
ने
बाइक
सवार
डिप्टी
सेक्रेटरी
नवजोत
सिंह
को
पीछे
से
टक्कर
मारी,
वह
BMW
X5
थी।
आइए
इस
घटना
की
डिटेल
और
BMW
के
सेफ्टी
फीचर्स
पर
नजर
डालते
हैं।

Delhi BMW Accident

क्या
है
पूरा
मामला

रिपोर्ट्स
की
मानें,
तो
नवजोत
सिंह
(52
वर्ष)
अपनी
पत्नी
के
साथ
बांगला
साहिब
गुरुद्वारा
से
लौट
रहे
थे।
वे
हरि
नगर
स्थित
अपने
घर
जा
रहे
थे,
जब
गुरुग्राम
निवासी
गगनप्रीत
ने
BMW
X5
ने
उनकी
बाइक
को
जोरदार
टक्कर
मार
दी।
पुलिस
के
अनुसार,
BMW
साइडवेज
गिर
गई,
जबकि
बाइक
रोड
डिवाइडर
के
जा
टकराई।

टक्कर
इतनी
जबरदस्त
थी
कि
नवजोत
सिंह
को
मौके
पर
ही
गंभीर
चोटें
आईं,
और
उन्हें
17
किलोमीटर
दूर
GTB
नगर
के
न्यूलाइफ
हॉस्पिटल
ले
जाया
गया,
जहां
डॉक्टरों
ने
उन्हें
मृत
घोषित
कर
दिया।
उनकी
पत्नी
का
इलाज
चल
रहा
है,
और
उनकी
हालत
गंभीर
बताई
जा
रही
है।

BMW
X5
की
हाई-स्पीड
परफॉर्मेंस
vs
सेफ्टी
चैलेंजेस

BMW
X5,
जो
एक
प्रीमियम
SUV
है,
अपनी
शानदार
इंजन
पावर
और
स्पीड
के
लिए
जानी
जाती
है।
इस
मॉडल
में
3.0-लीटर
टर्बोचार्ज्ड
इंजन
है,
जो
0
से
100
किमी/घंटा
की
स्पीड
मात्र
5.5
सेकंड
में
पकड़
सकती
है।
इसकी
टॉप
स्पीड
250
किमी/घंटा
तक
है।
यही
पावर
और
तेज़ी
इन
कारों
को
एक्साइटिंग
भी
बनाती
है
और
खतरनाक
भी।

ऑटो
एक्सपर्ट्स
का
कहना
है
कि
BMW
X5
में
ADAS
(Advanced
Driver
Assistance
Systems)
फीचर्स
जैसे
ऑटोमैटिक
इमरजेंसी
ब्रेकिंग
(AEB),
फॉरवर्ड
कोलिजन
वार्निंग
और
लेन
डिपार्चर
वार्निंग
होते
हैं।
ये
फीचर्स
हाई-स्पीड
पर
टक्कर
से
बचाने
में
मदद
कर
सकते
हैं।

ऐसे
में
तमाम
फीचर्स
के
वाबजूद
BMW
X5
और
नवजोत
सिंह
की
बाइक
की
टक्कर,
SUV
की
सुरक्षा
पर
गंभीर
सवाल
खड़े
करते
हैं।
एक्सपर्ट्स
मानते
हैं
कि
किसी
भी
लग्जरी
कार
के
एडवांस
सभी
फीचर्स
तभी
कारगर
होते
हैं,
जब
ड्राइविंग
कंट्रोल्ड
स्पीड
पर
की
जाए।
फिलहाल
घटना
की
जांच
चल
रही
है,
डिटेल्ड
रिपोर्ट
जल्द
आएगी।

DriveSpark
Hindi
की
सलाह

नवजोत
सिंह
की
सड़क
दुर्घटना
में
मौत
एक
बड़ा
सबक
है।
हमारा
सुझाव
है
कि
लग्ज़री
कार
हों
या
नॉर्मल
गाड़ियां,
अगर
स्पीड
कंट्रोल
में
नहीं
है
तो
टेक्नोलॉजी
भी
बेअसर
हो
जाती
है।
इसलिए
सड़क
पर
गाड़ी
चलाते
समय
स्पीड
लिमिट
और
ट्रैफिक
रूल्स
को
जरूर
फॉलो
करें।

English summary

Delhi bmw accident suv claims life of deputy secretary navjot singh raises safety concerns

Story first published: Monday, September 15, 2025, 15:25 [IST]

SHARE :

Leave a Comment