Off Beat
oi-Adarsh Kumar
Railway
Ticket
Booking:
1
अक्टूबर
2025
से
IRCTC
ऑनलाइन
टिकट
बुकिंग
सिस्टम
में
अहम
बदलाव
होने
जा
रहा
है।
जी
हां,
अगले
महीने
से
किसी
भी
ट्रेन
में
ऑनलाइन
जनरल
रिजर्वेशन
टिकट
बुकिंग
शुरू
होने
के
पहले
15
मिनट
तक
बुकिंग
करने
के
लिए
आधार
वेरिफिकेशन
जरूरी
होगा।
इससे
वाजिब
यात्रियों
को
टिकट
मिल
सकेगा
और
एजेंट
की
मनमानी
पर
रोक
लगेगी।
IRCTC
Booking
के
लिए
आधार
वेरिफिकेशन
जरूरी
रेल
मंत्रालय
ने
एक
सर्कुलर
जारी
कर
बताया
है
कि
अब
तत्काल
की
तरह
ही
जनरल
रिजर्वेशन
में
भी
ई-आधार
वेरिफिकेशन
जरूरी
है।
यानि
बुकिंग
खुलने
के
वक्त
से
लेकर
शुरुआती
15
मिनट
तक
सिर्फ
वही
यात्री
IRCTC
वेबसाइट
या
ऐप
के
जरिए
टिकट
बुक
कर
पाएंगे,
जिनका
IRCTC
अकाउंट
आधार
नंबर
से
लिंक
और
वेरीफाइड
है।
आधार
वेरिफिकेशन
के
बिना
इस
समय
में
टिकट
बुकिंग
संभव
नहीं
होगी।
इससे
फर्जी
आईडी
वाले
एजेंट्स
और
टिकटों
की
कालाबजारी
पर
रोक
लगेगी।
ऐसे
में
अगर
आपका
IRCTC
अकाउंट
आधार
से
लिंक
है,
तो
शुरूआती
बुकिंग
आसान
रहेगी।
Tatkal
Ticket
Booking
जैसे
नियम
आधार
वेरिफिकेशन
वाला
नियम
पहले
केवल
तत्काल
टिकट
बुकिंग
पर
लागू
था,
लेकिन
अब
जनरल
रिजर्वेशन
के
लिए
भी
शुरुआती
15
मिनट
आधार
आधारित
होंगे।
एजेंटों
के
लिए
जनरल
बुकिंग
शुरू
होने
के
बाद
10
मिनट
तक
बुकिंग
की
मनाही
का
नियम
पहले
की
तरह
बना
रहेगा।
Railway
Ticket
Booking
का
नया
नियम
कैसे
होगा
लागू
1.
रेल
मंत्रालय
के
अनुसार
बुकिंग
विंडो
खुलते
ही
शुरूआती
15
मिनट
(उदाहरण
के
लिए
8:00
AM
से
लेकर
8:15
AM
तक)
सिर्फ
आधार
वेरीफाइड
यात्रियों
की
बुकिंग
संभव
होगी।
2.
पीआरएस
काउंटर
पर
टिकट
लेने
वालों
के
लिए
कोई
बदलाव
नहीं
है,
यह
नियम
सिर्फ
ऑनलाइन
(IRCTC
वेबसाइट/ऐप)
पर
लागू
होगा।
3.
त्योहार
या
शादी
सीजन
में
टिकटों
की
भारी
मांग
के
दौरान
वाजिव
ग्राहकों
को
फायदा
मिलेगा
और
फर्जी
बुकिंग
कम
होगी।
IRCTC
अकाउंट
को
आधार
से
कैसे
करें
लिंक?
IRCTC
अकाउंट
को
आधार
से
लिंक
करना
बहुत
आसान
है।
इसके
लिए
आप
नीचे
दिए
गए
स्टेप्स
फॉलो
कर
सकते
हैं:
1.
सबसे
पहले
ऑफिशियल
IRCTC
वेबसाइट
(www.irctc.co.in)
या
IRCTC
मोबाइल
ऐप
पर
लॉगिन
करें।
2.
My
Account
या
“प्रोफाइल”
सेक्शन
में
जाएं,
वहां
“Link
Your
Aadhaar”
या
“Authenticate
User”
विकल्प
चुनें।
3.
अपना
नाम
(जैसा
आधार
कार्ड
पर
है)
और
12-अंकों
का
आधार
नंबर
या
वर्चुअल
ID
दर्ज
करें।
4.
आधार
से
एड
मोबाइल
नंबर
पर
आए
OTP
को
दर्ज
करें
और
“OTP
Verify
करें”
पर
क्लिक
करें।
5.
वेरिफिकेशन
सफल
होते
ही
आपका
IRCTC
अकाउंट
आधार
से
जुड़
जाएगा।
English summary
Irctc ticket booking new rule aadhaar verification mandatory first 15 minutes general reservation
Story first published: Tuesday, September 16, 2025, 10:38 [IST]