Cheapest 7 Seater Diesel SUVs in India: Mahindra Bolero से लेकर Tata Safari तक, ये हैं देश की सबसे सस्ती 7-सीटर डीजल SUV

Four Wheelers

oi-Ram Mohan Mishra


Cheapest
7
Seater
Diesel
SUVs
in
India:

समय
के
साथ
लगातार
डीजल
गाड़ियों
का
बनाना
कम
किया
जा
रहा
हैं।
हालांकि,
अभी
भी
ग्राहकों
का
एक
बड़ा
तबका
डीजल
एसयूवी
ही
खरीदना
चाहते
हैं।
ये
गाड़ियां
फ्यूल
एफिशियंट
होने
के
साथ
साथ
ज्यादा
टॉर्की
और
पावरफुल
होती
हैं।

अगर
आप
आने
वाले
दिनों
में
एक
7-सीटर
डीजल
एसयूवी
खरीदना
चाहते
हैं,
तो
हमारा
ये
आर्टिकल
आपके
काम
का
है।
हम
आपके
लिए
देश
की
ऐसी
ही
5
सबसे
सस्ती
SUVs
की
लिस्ट
लेकर
आए
हैं।
इसमें
Mahindra
Bolero
से
लेकर
Tata
Safari
तक
का
नाम
शामिल
है।
आइए,
इनकी
कीमत,
इंजन,
फीचर्स,
माइलेज
और
अन्य
खासियत
के
बारे
में
जानते
हैं।

Cheapest 7 Seater Diesel SUVs in India

Mahindra
Bolero

लिस्ट
में
पहले
नंबर
पर
महिंद्रा
बोलेरो
है।
ये
भारत
की
सबसे
पॉपुलर
और
किफायती
7
सीटर
डीजल
एसयूवी
है।
इसकी
एक्स-शोरूम
कीमत
9.28
लाख
रुपये
से
शुरू
होती
है।
इसका
1.5-लीटर
mHawk
डीजल
इंजन
75
बीएचपी
पावर
और
210
एनएम
टॉर्क
देता
है,
जो
5-स्पीड
मैनुअल
गियरबॉक्स
के
साथ
जुड़ा
है।
माइलेज
लगभग
16
किमी/लीटर
है,
जो
शहर
और
हाईवे
दोनों
पर
अच्छा
है।

बोलरो
का
डिजाइन
सरल
और
मजबूत
है,
जो
ऑफ-रोड
और
ग्रामीण
रास्तों
के
लिए
बेस्ट
है।
इसमें
बेसिक
फीचर्स
जैसे
पावर
स्टीयरिंग,
एसी
और
सेंट्रल
लॉकिंग
हैं,
लेकिन
लग्जरी
की
कमी
है।
सस्पेंशन
मजबूत
होने
से
यह
खराब
सड़कों
पर
भी
स्टेबल
रहती
है।
इसका
मेंटेनेंस
भी
काफी
सस्ता
है।

Mahindra
Bolero
Neo

अगली
बारी
महिंद्रा
बोलरो
नियो
की
है।
इसकी
शुरुआती
कीमत
9.43
लाख
रुपये
है।
ये
भी
1.5-लीटर
mHawk
डीजल
इंजन
पर
चलती
है,
जो
100
बीएचपी
की
पावर
और
260
एनएम
टॉर्क
देता
है।
माइलेज
17
किमी/लीटर
तक
मिलता
है।
बोलरो
नियो
का
डिजाइन
बोलरो
से
थोड़ा
अपडेटेड
है,
जिसमें
LED
टेललाइट्स
और
बेहतर
इंटीरियर
है।

7
सीटर
लेआउट
में
थर्ड
रो
स्पेस
अच्छा
है।
फीचर्स
में
टचस्क्रीन
इंफोटेनमेंट,
रियर
पार्किंग
कैमरा
और
ABS
शामिल
हैं।
ये
बोलरो
से
ज्यादा
रिफाइंड
ड्राइविंग
देती
है,
लेकिन
ऑफ-रोड
क्षमता
कम
है।
परिवार
के
लिए
जो
बेसिक
SUV
चाहते
हैं,
उनके
लिए
ये
अच्छी
चॉइस
हो
सकती
है।

Mahindra
Scorpio
Classic

ये
पुरानी
स्कॉर्पियो
का
अपडेटेड
मॉडल
है,
जिसकी
कीमत
13.03
लाख
रुपये
से
शुरू
होती
है।
2.2-लीटर
mHawk
डीजल
इंजन
130
बीएचपी
और
300
एनएम
टॉर्क
देता
है,
6-स्पीड
मैनुअल
या
ऑटोमैटिक
के
साथ।
माइलेज
15
किमी/लीटर
है।
डिजाइन
बोल्ड
और
एग्रेसिव
है,
जो
इसे
बेहतर
रोड
प्रेजेंस
देता
है।

7
या
9
सीटर
ऑप्शन
में
थर्ड
रो
यूजेबल
है।
फीचर्स
में
क्रूज
कंट्रोल,
इंफोटेनमेंट
सिस्टम
और
डुअल
एयरबैग्स
हैं।
सस्पेंशन
बॉडी-ऑन-फ्रेम
होने
से
ऑफ-रोड
में
मजबूत
है,
लेकिन
सिटी
ड्राइविंग
में
थोड़ा
रफ
है।

Mahindra
Scorpio
N

महिंद्रा
स्कॉर्पियो
एन
की
कीमत
13.61
लाख
रुपये
से
शुरू
होती
है।
इसका
2.2-लीटर
डीजल
इंजन
6-स्पीड
मैनुअल/ऑटो
के
साथ
200
बीएचपी
तक
पावर
देता
है।
माइलेज
14.5
किमी/लीटर
है।
ये
6
या
7
सीटर
में
आती
है,
जिसमें
ADAS
फीचर्स
जैसे
लेन
कीप
असिस्ट,
पैनोरमिक
सनरूफ
और
वेंटिलेटेड
सीट्स
हैं।
डिजाइन
मॉडर्न
और
मस्कुलर
है,
इंटीरियर
प्रीमियम
है।
4×4
ऑप्शन
ऑफ-रोड
के
लिए
बेस्ट
है।

Mahindra
XUV700

महिंद्रा
एक्सयूवी700
को
प्रीमियम
7
सीटर
डीजल
SUV
के
रूप
में
खरीदा
जा
सकता
है।
इसकी
कीमत
14.18
लाख
रुपये
से
शुरू
होती
है।
इसका
2.2-लीटर
mHawk
डीजल
इंजन
200
बीएचपी
प्रोड्यूस
करता
है
और
इसका
माइलेज
17
किमी/लीटर
है।
6
या
7
सीटर
में
AWD
ऑप्शन
है।
इसे
10.25-इंच
टचस्क्रीन,
लेवल-2
ADAS,
360-डिग्री
कैमरा
और
पैनोरमिक
सनरूफ
के
साथ
खरीदा
जा
सकता
है।

Tata
Safari

टाटा
सफारी
कीमत
14.66
लाख
से
शुरू
होती
है।
इसमें
लगा
2.0-लीटर
क्रेयटा
डीजल
इंजन
170
बीएचपी
और
350
एनएम
देता
है,
जो
6-स्पीड
मैनुअल/ऑटो
के
साथ
उपलब्ध
है।
इसका
माइलेज
16.3
किमी/लीटर
है।
6
या
7
सीटर
में
वेंटिलेटेड
सीट्स,
12.3-इंच
स्क्रीन
और
पैनोरमिक
सनरूफ
हैं।
इसका
बोल्ड
डिजाइन
और
थर्ड
रो
काफी
बेहतर
है।

English summary

Cheapest 7 seater diesel suvs in india mahindra bolero to tata safari

Story first published: Tuesday, September 16, 2025, 18:30 [IST]

SHARE :

Leave a Comment