Vinfast VF6 को खास बनाती हैं 6 बातें, खरीदने से पहले जान लीजिए

Four Wheelers

oi-Ram Mohan Mishra

Vinfast
ने
इंडियन
मार्केट
में
एंट्री
करते
हुए
अपनी
सबसे
किफायती
Electric
SUV
के
रूप
में
Vinfast
VF6
को
लॉन्च
किया
है।
मिड
साइज
इलेक्ट्रिक
SUV
सेगमेंट
में
इसका
मुकाबला
Tata
Curvv
EV,
Mahindra
BE
6
और
Hyundai
Creta
Electric
जैसी
गाड़ियों
से
होगा।
आइए
विनफास्ट
वीएफ
6
को
6
अलग-अलग
प्वाइन्ट्स
में
समझते
हैं।

1.
कीमत

Vinfast
VF6
की
कीमत
भारत
में
काफी
कंपटीटिव
है,
जो
इसे
बाजार
में
एक
आकर्षक
विकल्प
बनाती
है।
ये
SUV
तीन
वेरिएं
ऑप्शन-
अर्थ
(Earth),
विंड
(Wind)
और
विंड
इन्फिनिटी
(Wind
Infinity)
में
उपलब्ध
है।
बेस
मॉडल
अर्थ
की
एक्स-शोरूम
कीमत
16.49
लाख
रुपये
से
शुरू
होती
है,
जबकि
मिड-स्पेक
विंड
वैरिएंट
की
कीमत
17.79
लाख
रुपये
और
टॉप-स्पेक
विंड
इन्फिनिटी
की
कीमत
18.29
लाख
रुपये
है।

Vinfast VF6

2.
डिजाइन

VF6
का
डिजाइन
मॉडर्न
और
यूथ-सेंट्रिक
है,
जो
इतालवी
स्टूडियो
टोरिनो
डिजाइन
द्वारा
तैयार
किया
गया
है।
ये
एक
कूपे-स्ट्राइड
SUV
है,
जिसकी
लंबाई
4.2
मीटर,
चौड़ाई
1.77
मीटर,
ऊंचाई
1.59
मीटर
और
व्हीलबेस
2.73
मीटर
है।
यह
स्लीक
और
एयरोडायनामिक
दिखती
है।

इसमें
क्लोज्ड-ऑफ
ग्रिल,
वर्टिकल
ट्रायंगुलर
प्रोजेक्टर
LED
हेडलाइट्स
के
साथ
बेंट
डाउन
LED
DRLs
हैं।
साइड
में
शॉर्ट
रियर
ओवरहैंग,
स्लोपिंग
रूफलाइन
और
बॉडी
क्लैडिंग
इसे
मस्कुलर
लुक
देते
हैं।
18-इंच
डुअल-टोन
अलॉय
व्हील्स
और
रियर
में
फ्लोटिंग
रूफ
इफेक्ट
के
साथ
LED
लाइटबार
इसे
स्टाइलिश
बनाते
हैं।

केबिन
भी
मिनिमलिस्टिक
और
फ्यूचरिस्टिक
है।
अर्थ
वेरिएंट
में
ब्लैक
थीम
है,
जबकि
विंड
और
इन्फिनिटी
में
मोकका
ब्राउन
इंटीरियर
और
थ्री-स्पोक
स्टीयरिंग
व्हील
मिलता
है।
वीगन
लेदर
सीट्स,
सॉफ्ट-टच
डैशबोर्ड
और
कंट्रास्ट
स्टिचिंग
प्रीमियम
फील
देते
हैं।
हालांकि,
स्पेस
केवल
पर्याप्त
है।
इसकी
फ्रंट
सीट्स
हीटेड/वेंटिलेटेड
हैं।

3.
ड्राइविंग
रेंज

VF6
की
रेंज
इसकी
सबसे
मजबूत
विशेषताओं
में
से
एक
है।
इसमें
59.6
kWh
की
लिथियम-आयन
बैटरी
पैक
है,
जो
सिंगल
फ्रंट-व्हील-ड्राइव
इलेक्ट्रिक
मोटर
से
जुड़ी
है।
इसमें
दो
पावर
ट्यून
उपलब्ध
हैं।
बेस
में
177
hp/250
Nm,
जबकि
हाई
में
204
hp/310
Nm
पावर
प्रोड्यूस
करने
वाले
मोटर
हैं।
WLTP
साइकिल
पर
क्लेम्ड
रेंज
468-480
किमी
है,
जबकि
ARAI
के
अनुसार
यह
463
किमी
तक
है।

चार्जिंग
ऑप्शंस
में
11
kW
AC
होम
चार्जर
(फुल
चार्ज
में
6-7
घंटे)
और
80
kW
DC
फास्ट
चार्जर
(30
मिनट
में
10-80%)
शामिल
हैं।
0-100
kmph
एक्सीलरेशन
8.9
सेकंड
में
होता
है
और
रिजेनरेटिव
ब्रेकिंग
के
चार
मोड
(ऑफ,
लो,
मीडियम,
हाई)
हैं,
जिसमें
हाई
मोड
वन-पेडल
ड्राइविंग
सक्षम
करता
है।
विनफास्ट
10
साल/अनलिमिटेड
किलोमीटर
की
बैटरी
वारंटी
देता
है,
जो
बैटरी
डिग्रेडेशन
से
सेफ्टी
प्रदान
करती
है।

4.
फीचर्स

VF6
फीचर्स
से
भरपूर
है,
जो
इसे
प्रीमियम
फील
देता
है।
इसके
सभी
वेरिएंट्स
में
12.9-इंच
फ्रीस्टैंडिंग
टचस्क्रीन
इंफोटेनमेंट
सिस्टम,
हेड-अप
डिस्प्ले
(HUD),
वायरलेस
एंड्रॉइड
ऑटो/एपल
कारप्ले
और
OTA
अपडेट्स
मिलते
हैं।
अर्थ
वेरिएंट
में
ऑटो
LED
हेडलाइट्स,
ग्लास
रूफ,
इलेक्ट्रिक
ड्राइवर
सीट
और
सिंगल-जोन
क्लाइमेट
कंट्रोल
हैं।

विंड
में
डुअल-जोन
AC,
वेंटिलेटेड
फ्रंट
सीट्स,
लेवल-2
ADAS,
एम्बिएंट
लाइटिंग
और
प्रीमियम
साउंड
सिस्टम
जोड़े
जाते
हैं।
इन्फिनिटी
वेरिएंट
में
पैनोरमिक
सनरूफ
एक्स्ट्रा
है।
कनेक्टेड
कार
टेक
से
रिमोट
मैनेजमेंट,
वॉयस
कंट्रोल
और
एयर
प्यूरीफायर
मिलता
है।

5.
सेफ्टी

VF6
सेफ्टी
के
मामले
में
मजबूत
है।
हालांकि,
इसकी
आधिकारिक
क्रैश
टेस्ट
रेटिंग्स
अभी
नहीं
आई
हैं।
इसके
सभी
वेरिएंट्स
में
7
एयरबैग्स,
ABS,
EBD,
ESC,
फ्रंट/रियर
पार्किंग
सेंसर्स,
360-डिग्री
कैमरा
और
हिल
होल्ड
असिस्ट
स्टैंडर्ड
हैं।
लेवल-2
ADAS
सूट
में
एडाप्टिव
क्रूज
कंट्रोल,
लेन
कीप
असिस्ट,
ऑटोमैटिक
इमरजेंसी
ब्रेकिंग,
ब्लाइंड
स्पॉट
मॉनिटरिंग,
फॉरवर्ड
कोलिजन
वार्निंग
और
ट्रैफिक
जाम
असिस्ट
शामिल
हैं।

6.
कलर
ऑप्शंस

Vinfast
VF6
को
कुल
6
मोनोटोन
कलर
ऑप्शन
में
बेचा
जा
रहा
है।
इसमें
क्रिमसन
रेड,
डेसैट
सिल्वर,
इनफिनिटी
ब्लैंक,
जेट
ब्लैक,
अर्बन
मिंट
और
जेनिथ
ग्रे
शामिल
हैं।
केबिन
की
बात
करें,
तो
इसके
अर्थ
ट्रिम
में
ऑल-ब्लैक
फिनिश
है,
जबकि
विंड
वेरिएंट
में
मोका
ब्राउन
इंटीरियर
है।

English summary

Top 6 things to know about vinfast vf6

Story first published: Tuesday, September 16, 2025, 20:00 [IST]

SHARE :

Leave a Comment