2025 Maruti Victoris Hybrid में ADAS है या नहीं, यहां देखें Variant Wise ADAS Model Details

Four Wheelers

oi-Adarsh Kumar


Maruti
Suzuki

ने
हाल
ही
में
विक्टोरिस
SUV
लॉन्च
किया
है।
यह
मारुति
की
पहली
SUV
है,
जिसे
BNCAP
और
GNCAP
से
5-स्टार
सेफ्टी
रेटिंग
प्राप्त
है।
यह
एसयूवी
दमदार
सेफ्टी
रेटिंग
के
साथ-साथ
प्रीमियम
फीचर्स
से
लैस
है।
लेकिन,
चौकाने
वाली
बात
ये
है
कि
इसका
एडवांस्ड
ड्राइवर
असिस्टेंस
सिस्टम
(ADAS)
सभी
वेरिएंट्स
में
उपलब्ध
नहीं
है।
आइए
देखते
हैं
किस
वेरिएंट
में
ये
सुविधा
मौजूद
है?

Victoris
के
इन
वेरिएंट्स
में
है
ADAS

Maruti
Victoris
में
ADAS
(Advanced
Driver
Assistance
Systems)
केवल
टॉप
वेरिएंट्स
में
उपलब्ध
हैं,
जो
नॉर्मल
1.5
लीटर
पेट्रोल-ऑटोमैटिक
वेरिएंट्स
के
साथ
मिलते
हैं।
खासतौर
पर,
ZXI
Plus
और
ZXI
Plus
(O)
जैसे
टॉप
मॉडल्स
में
लेवल
2
ADAS
फीचर्स
दिए
गए
हैं।
इसके
मैनुअल
ट्रांसमिशन,
Strong
Hybrid
और
CNG
मॉडल्स
में
ADAS
की
सुविधा
नहीं
है।

Victoris

Victoris
की
स्ट्रॉंग
हाइब्रिड
वेरिएंट्स
में
ADAS
फीचर्स
नहीं
मिलना,
ग्राहकों
के
लिए
चौंकाने
वाली
बात
है।
एक्सपर्ट्स
का
दावा
है
कि
इन
वेरिएंट
में
एडवांस
सेफ्टी
एलिमेंट्स
जोड़ने
से
कीमत
₹20
लाख
से
ऊपर
हो
जाएगी,
जो
कंपनी
के
मास
मार्केट
पॉलिसी
में
फिट
नहीं
बैठता
है।
नीचे
आप
ADAS
वाली
वेरिएंट्स
की
कीमत
देख
सकते
हैं।


वेरिएंट

इंजन

ट्रांसमिशन

ADAS

एक्स
शोरूम
कीमत
ZXi
(O)
1.5L
Petrol
(NA)
6-Speed
Automatic
(AT)
Level-2
ADAS
15.63
लाख
ZXi+ 1.5L
Petrol
(NA)
6-Speed
Automatic
(AT)
Level-2
ADAS
17.18
लाख
ZXi+
(O)
1.5L
Petrol
(NA)
6-Speed
Automatic
(AT)
Level-2
ADAS
17.76
लाख
ZXi+
AWD
1.5L
Petrol
(NA)
6-Speed
Automatic
(AT)
Level-2
ADAS
18.63
लाख
ZXi+
(O)
AWD
1.5L
Petrol
(NA)
6-Speed
Automatic
(AT)
Level-2
ADAS
19.21
लाख

ADAS
के
तहत
मिलते
हैं
ये
एडवांस
फीचर्स

Maruti
Victoris
में
ADAS
(Advanced
Driver
Assistance
Systems)
के
तहत
लेन
कीप
असिस्ट
(Lane
Keep
Assist),
ऑटोमैटिक
इमरजेंसी
ब्रेकिंग
(Automatic
Emergency
Braking),
फॉरवर्ड
कोलिजन
वार्निंग
(Forward
Collision
Warning),
एडाप्टिव
क्रूज
कंट्रोल
(Adaptive
Cruise
Control)
और
लेन
डिपार्चर
वार्निंग
जैसे
फीचर्स
मिलते
हैं,
जो
ड्राइविंग
को
सेफ
और
आसान
बनाते
हैं।

Maruti
Victoris
के
इंजन
और
माइलेज

Maruti
Victoris
को
तीन
इंजन
ऑप्शन
के
साथ
लाया
गया
है,
जिनमें
1.5-लीटर
पेट्रोल,
1.5L
स्ट्रॉंग
हाइब्रिड
और
1.5L
पेट्रोल-CNG
पावरट्रेन
शामिल
हैं।
इनके
साथ
वेरिएंट
के
आधार
पर
ट्रांसमिशन
के
लिए
6-स्पीड
AT,
5-स्पीड
MT
और
CVT
के
विकल्प
मिलते
हैं।
Maruti
Victoris
Hybrid
का
क्लेम्ड
माइलेज
28.65
Kmpl
है,
जो
सेगमेंट
में
सबसे
ज्यादा
है।


इंजन
ऑप्शन

माइलेज
1.5L
पेट्रोल
(माइल्ड
हाइब्रिड)
21.18
kmpl
1.5L
स्ट्रॉन्ग
हाइब्रिड
28.65
kmpl
1.5L
पेट्रोल-CNG
27.02
km/kg

Maruti
Victoris
की
कीमत
और
बुकिंग

Maruti
Victoris
की
की
कीमत
10.50
लाख
रुपये
से
शुरू
होती
है
और
19.99
लाख
रुपये
(एक्स-शोरूम)
तक
जाती
है।
यह
एसयूवी
ब्रेजा
और
ग्रैंड
विटारा
के
बीच
पोजिशन
रखती
है।
इसकी
बुकिंग
शुरू
हो
गई
और
डिलीवरी
22
सितंबर
के
बाद
होने
की
संभावना
है।
मारुति
विक्टोरिस
SUV
मार्केट
में
चर्चा
का
विषय
है,
लेकिन
Hybrid
वेरिएंट
में
ADAS
की
कमी
मिड-रेंज
बायर्स
के
लिए
निराशाजनक
हो
सकती
है।

किस
वेरिएंट
को
खरीदना
फायदे
का
सौदा

अगर
ADAS
चाहिए
तो
Maruti
Victoris
की
टॉप
पेट्रोल-ऑटोमैटिक
(ZXI
Plus
वेरिएंट)
ही
खरीदना
बेहतर
है।
इसका
हाइब्रिड
टेक्नोलॉजी
वाला
वेरिएंट
बेहतर
माइलेज
देता
है
लेकिन
कीमत
ज्यादा
और
ADAS
फीचर
नहीं
मिलता
है।
वहीं,
CNG
वेरिएंट
किफायती
और
कम
रनिंग
कॉस्ट
वाला
ऑप्शन
है।
यह
उन
खरीदारों
के
लिए
जिन्हें
ज़्यादा
माइलेज
और
कम
कीमत
चाहिए।

English summary

Maruti suzuki victoris hybrid does it have adas check variant wise adas model price safety details

Story first published: Wednesday, September 17, 2025, 13:00 [IST]

SHARE :

Leave a Comment