Four Wheelers
oi-Ram Mohan Mishra
Hyundai
अगस्त
2025
में
Maruti
Suzuki
के
बाद
देश
की
दूसरी
सबसे
ज्यादा
गाड़ियां
बेचने
वाली
कंपनी
रही।
इसने
पिछले
महीने
कुल
44,001
यूनिट
सेल
की
हैं।
ये
आंकड़ा
अगस्त
2024
में
बिकी
इसकी
कुल
49,525
यूनिट
के
मुकाबले
सालाना
स्तर
पर
आई
11
प्रतिशत
की
गिरावट
को
दर्शाता
है।
आइए,
कंपनी
की
Model
Wise
Sales
Report
पर
नजर
डालते
हैं।
Hyundai
Creta
लिस्ट
में
पहले
नंबर
पर
हुंडई
क्रेटा
है।
इस
Popular
SUV
को
पिछले
महीने
कुल
15,924
लोगों
ने
खरीदा।
ये
आंकड़ा
अगस्त
2024
में
बिकी
इसकी
कुल
16,762
यूनिट
के
मुकाबले
सालाना
स्तर
पर
आई
5
प्रतिशत
की
गिरावट
को
दर्शाता
है।
इसकी
शुरुआती
एक्स
शोरूम
कीमत
मात्र
11.11
लाख
रुपये,
जो
GST
Cut
के
बाद
और
कम
हो
जाएगी।
उम्मीद
है
कि
22
सितंबर
से
ग्राहक
इसे
10,72,589
रुपये
में
खरीद
सकते
हैं।
हुंडई
क्रेटा
का
अधिकतम
क्लेम्ड
माइलेज
21.8
kmpl
है
और
इसे
डीजल
व
पेट्रोल
दोनों
इंजन
ऑप्शन
के
साथ
खरीदा
जा
सकता
है।
फीचर्स
में
पैनोरमिक
सनरूफ,
360
डिग्री
कैमरा,
ADAS
और
6
एयरबैग
शामिल
हैं।
Hyundai
Venue
बिक्री
के
मामले
में
दूसरे
नंबर
पर
हुंडई
वेन्यू
है।
इसे
पिछले
महीने
कुल
8,109
लोगों
ने
खरीदा।
ये
आंकड़ा
अगस्त
2024
में
बिकी
इसकी
कुल
9,085
यूनिट
के
मुकाबले
सालाना
स्तर
पर
आई
11
प्रतिशत
की
कमजोरी
को
दर्शाता
है।
Hyundai
Aura
हुंडई
ऑरा
की
बिक्री
बढ़ी
है।
पिछले
महीने
इसको
कुल
5,336
नए
ग्राहक
मिले
हैं।
ये
आंकड़ा
अगस्त
2024
में
बिकी
इसकी
कुल
4,304
यूनिट
के
मुकाबले
सालाना
स्तर
पर
आई
24
प्रतिशत
की
गिरावट
को
दर्शाता
है।
Hyundai
Exter
एक्सटर
की
सेल
लगातार
घटती
दिख
रही
है।
अगस्त
2025
में
इसको
कुल
5,061
लोगों
ने
खरीदा।
ये
आंकड़ा
अगस्त
2024
में
बिकी
हुंडई
एक्सटर
की
कुल
6,632
यूनिट
के
मुकाबले
आई
24
प्रतिशत
की
कमजोरी
को
दर्शाता
है।
Hyundai
Grand
i10
Nios
पांचवे
नंबर
पर
ग्रैंड
आई10
निओस
है।
इसे
पिछले
महीने
कुल
3,908
लोगों
ने
खरीदा।
ये
आंकड़ा
अगस्त
2024
में
बिकी
इसकी
कुल
5,365
यूनिट
के
मुकाबले
सालाना
स्तर
पर
आई
27
प्रतिशत
की
गिरावट
को
दर्शाता
है।
ऊपर
बताई
गई
कंपनी
की
टॉप-5
कारों
के
अलावा
पिछले
महीने
Hyundai
i20
की
3,634
यूनिट,
Alcazar
की
1187
यूनिट,
Verna
की
771
यूनिट,
Tucson
की
57
यूनिट
और
Ioniq
5
की
मात्र
14
यूनिट
ही
बिकी
हैं।
English summary
Hyundai creta sales reprot new price after gst mileage features
Story first published: Wednesday, September 17, 2025, 14:00 [IST]