Two Wheelers
oi-Adarsh Kumar
बेंगलुरु
की
इलेक्ट्रिक
टू-व्हीलर
कंपनी
सिंपल
एनर्जी
ने
देश
की
पहली
ऐसी
इलेक्ट्रिक
मोटर
बनाई
है,
जिसमें
रेयर
अर्थ
एलिमेंट्स
(Rare
Earth
Elements)
का
इस्तेमाल
नहीं
किया
गया
है।
यानी
अब
इस
मोटर
को
बनाने
के
लिए
अब
चीन
से
आने
वाले
दुर्लभ
धातुओं
की
जरूरत
नहीं
पड़ेगी।
यह
मौका
इसलिए
भी
खास
है
क्योंकि
कुछ
महीने
पहले
चीन
ने
भारत
को
रेयर
अर्थ
मटेरियल
की
सप्लाई
पर
पाबंदी
लगा
दी
थी,
जिससे
EV
इंडस्ट्री
को
बड़ा
झटका
लगा
था।
लेकिन,
सिंपल
एनर्जी
ने
इस
चुनौती
को
अवसर
में
बदल
दिया
और
भारत
की
पहली
ऑटो
कंपनी
बन
गई,
जिसने
बिना
रेयर
अर्थ
एलिमेंट्स
वाले
मोटरों
का
कमर्शियल
प्रोडक्शन
शुरू
कर
रही
है।
Rare
Earth
Elements:
रेयर
अर्थ
एलिमेंट्स
क्या
हैं?
आसान
शब्दों
में
कहें
तो
ये
कुछ
खास
तरह
के
एलिमेंट्स
हैं,
जो
इलेक्ट्रिक
मोटरों
को
फास्ट
और
मजबूत
बनाने
के
लिए
इस्तेमाल
होती
हैं।
इनमें
नीओडिमियम
और
डाइसप्रोशियम
सबसे
खास
हैं,
जो
ज्यादातर
ये
चीन
से
आती
हैं,
इसलिए
सप्लाई
रुकने
पर
EV
कंपनियां
परेशान
हो
जाती
हैं।
हालांकि,
सिंपल
एनर्जी
ने
अपनी
इन-हाउस
रिसर्च
एंड
डेवलपमेंट
(R&D)
टीम
की
मदद
से
वैकल्पिक
मटेरियल
और
स्मार्ट
एल्गोरिदम
डेवलेप
किया
है,
जिससे
मोटर
का
परफॉर्मेंस
वैसा
ही
रहता
है,
लेकिन
चीनी
रेयर
अर्थ
एलिमेंट्स
पर
निर्भरता
खत्म
हो
जाती
है।
कंपनी
का
दावा
है
कि
मोटर
का
95%
हिस्सा
लोकल
सप्लाई
से
तैयार
किया
गया
है,
यानी
अब
आयात
पर
निर्भरता
कम
होगी।
यह
भारत
की
पहली
ऑटो
निर्माता
बन
गई
है
जो
बड़े
स्तर
पर
रेयर
अर्थ-फ्री
मोटर
बनाएगी।
होसुर
फैक्ट्री
में
मोटर
की
मैन्युफैक्चरिंग
रेयर
अर्थ
एलिमेंट्स
फ्री
मोटर
का
प्रोडक्शन
तमिलनाडु
के
होसुर
में
कंपनी
के
2
लाख
स्क्वायर
फुट
के
प्लांट
में
शुरू
हो
चुका
है।
सिंपल
एनर्जी
के
को-फाउंडर
और
CEO
सुहास
राजकुमार
ने
कहा,
“ग्लोबल
सप्लाई
चेन
की
दिक्कतों
ने
साफ
कर
दिया
है
कि
EV
का
फ्यूल
लोकल
फॉर
वोकल
पर
टिका
है।
हमने
‘मेक
इन
इंडिया’
को
साकार
किया
है।”
कंपनी
के
इलेक्ट्रिक
स्कूटर
जैसे
सिंपल
वन
जेन
1.5
(248
किमी
रेंज)
और
वन
एस
(181
किमी
रेंज)
में
ये
मोटर
इस्तेमाल
होंगी।
सस्ते
होंगे
इलेक्ट्रिक
स्कूटर
रेयर
अर्थ
एलिमेंट्स
फ्री
मोटर
से
भारतीय
EV
कंपनियों
को
चीन
पर
निर्भर
नहीं
रहना
पड़ेगा।
मोटर
और
बैटरी
बनाने
की
लागत
में
भी
कमी
आने
की
उम्मीद
है।
इसके
अलावा
EV
की
कीमतें
आम
खरीदारों
के
लिए
और
भी
किफायती
हो
सकती
हैं।
English summary
Simple energy beomes first ev company to build rare earth free ev motor in india
Story first published: Thursday, September 18, 2025, 10:00 [IST]