Four Wheelers
oi-Ram Mohan Mishra
Maruti
Suzuki
Victoris
vs
Kia
Seltos:
मारुति
ने
हाल
ही
में
अपनी
सबसे
सेफ
SUV
के
रूप
में
Victoris
को
पेश
किया
है।
इसे
5-स्टार
सेफ्टी
रेटिंग
के
साथ
स्टैंडर्ड
6
एयरबैग
और
ADAS
जैसे
सेफ्टी
फीचर्स
मिलते
हैं।
मार्केट
में
इस
Hybrid
SUV
को
मुकाबला
Kia
Seltos
से
भी
है।
आइए,
इन
दोनों
गाड़ियों
की
कीमत,
डिजाइन,
इंजन,
माइलेज,
फीचर्स
और
स्पेसिफिकेशन
डिटेल
पर
नजर
डालते
हैं।
कीमत
और
वेरिएंट
ऑप्शन
मारुति
विक्टोरिस
की
शुरुआती
एक्स-शोरूम
कीमत
लगभग
₹10.50
लाख
है,
जबकि
किआ
सेल्टोस
₹11.19
लाख
(HTE
(O)
वेरिएंट)
से
शुरू
होती
है।
विक्टोरिस
का
टॉप
मॉडल
लगभग
₹19.99
लाख
तक
जाता
है,
जबकि
सेल्टोस
का
टॉप
वेरिएंट
₹20.56
लाख
तक
जाता
है।
विक्टोरिस
CNG
और
हाइब्रिड
वेरिएंट
की
वजह
से
ज्यादा
कीमत
विकल्पों
में
आती
है।
डिजाइन
विक्टोरिस
का
लुक
SUV
जैसा
है,
जिसमें
क्रोम
इंसर्ट,
रूफ
रेल्स,
LED
लाइटिंग
और
17-इंच
एलॉय
व्हील
शामिल
हैं।
सेल्टोस
में
बोल्ड
बॉडी
क्लैडिंग,
क्राउन
ज्वेल
LED
हेडलैम्प्स,
बड़ी
18-इंच
एलॉय
व्हील्स,
डुअल-टोन
फिनिश
और
सोलर-कट
ग्लास
मिलता
है,
जो
इसे
स्पोर्टी
और
प्रीमियम
बनाता
है।
इंटीरियर
विक्टोरिस
में
डुअल-टोन
डैशबोर्ड,
एम्बियंट
लाइटिंग,
लैदर
सीट्स,
7
इंच
डिजिटल
क्लस्टर
और
Suzuki
Connect
फीचर्स
हैं।
इसमें
Arkamys
साउंड
सिस्टम,
सामने
और
पीछे
USB
चार्जर
व
वायरलेस
एंड्रॉयड
ऑटो
और
एप्पल
कारप्ले
जैसे
फीचर्स
मिलते
हैं।
सेल्टोस
में
और
भी
प्रीमियम
केबिन
मिलता
है,
जिसमें
10.25-इंच
डिजिटल
क्लस्टर,
सॉफ्ट-टच
डैशबोर्ड,
BOSE
ऑडियो
सिस्टम,
वेंटिलेटेड
सीट्स,
स्मार्ट
हेड्स-अप
डिस्प्ले
और
KIa
Connect
टेक्नोलॉजी
शामिल
है,
जो
OTA
अपडेट्स
और
वॉयस
असिस्टेंट
देती
है।
फीचर्स
विक्टोरिस
की
बात
करें,
तो
इसे
वेंटिलेटेड
सीट्स,
क्रूज
कंट्रोल,
कीलेस
एंट्री,
एम्बियंट
लाइटिंग,
सुजुकी
कनेक्ट,
वायरलेस
चार्जिंग,
360-डिग्री
कैमरा,
6
एयरबैग्स
और
ESC
के
साथ
Bharat
NCAP
से
5
स्टार
रेटिंग
मिली
है।
वहीं,
सेल्टोस
में
ADAS,
ब्लाइंड-स्पॉट
मॉनिटर,
ड्राइव
मोड्स,
हैंड्स-फ्री
टेलगेट,
सनब्लाइंड्स,
रियर
सीट
टेबल,
BOSE
ऑडियो,
अल्फा-इंटीग्रेशन,
8-वे
पावर
एडजस्टेबल
सीट
और
6
एयरबैग्स
जैसे
फीचर्स
मिलते
हैं।
इंजन
और
परफॉरमेंस
Maruti
Victoris
को
1.5-लीटर
नैचुरली
एस्पिरेटेड
पेट्रोल,
1.5-लीटर
स्ट्रॉन्ग
हाइब्रिड
और
1.5-लीटर
पेट्रोल+
CNG
इंजन
ऑप्शन
में
खरीदा
जा
सकता
है।
इसमें
5-स्पीड
मैनुअल,
6-स्पीड
ऑटोमैटिक
और
eCVT
गियरबॉक्स
ऑफर
किए
जाते
हैं।
इसका
हाइब्रिड
इंजन
28.65
KMPL
माइलेज
देता
है।
वहीं,
सेल्टोस
को
3
इंजन
ऑप्शन
के
साथ
पेश
किया
गया
है।
इसमें
1.5
लीटर
नेचुरली
एस्पिरेटेड
पेट्रोल,
1.5
लीटर
टर्बो
पेट्रोल
और
1.5
लीटर
डीजल
इंजन
शामिल
है।
सेल्टॉस
पेट्रोल
में
17-20.7kmpl,
जबकि
डीजल
में
19-20.7kmpl
तक
माइलेज
देने
में
सक्षम
है।
English summary
Maruti suzuki victoris vs kia seltos price design interior features engine and mileage
Story first published: Thursday, September 18, 2025, 16:05 [IST]