Hero Splendor Plus Vs Honda Activa Price After GST Cut 2025: जानें किसके Price, Mileage और Features में होगा ज्यादा फायदा

Two Wheelers

oi-Adarsh Kumar


GST

कट
के
बाद

Hero
Splendor
Plus

और

Honda
Activa

दोनों
ही
पॉपुलर
टू-व्हीलर्स
पहले
से
ज्यादा
सस्ते
हो
गए
हैं।
जी
हां,
इन
कम्यूटर
टू-व्हीलर्स
पर
22
सितंबर
से
18
प्रतिशत
ही
GST
देना
होगा।
आइए
GST
Cut
2025
के
बाद

Hero
Splendor
Plus
Vs
Honda
Activa

की
नई
कीमत,
माइलेज
और
खासियत
जान
लेते
हैं,
जिससे
आसानी
से
तय
किया
जा
सकता
है
कि
किसे
खरीदना
ज्यादा
फायदेमंद
रहेगा।

Hero
Splendor
Plus
Vs
Honda
Activa:
GST
Cut
के
बाद
कीमत

हीरो
के
मुताबकि
स्प्लेंडर
प्लस
की
कीमतों
में
6
हजार
से
ज्यादा
की
कटौती
होगी।
वहीं,
Honda
Activa
में
पर
भी
लगभग
इतनी
की
कटौनी
की
संभावना
है।
दोनों
टू-व्हीलर्स
का
प्राइस
कंपैरिजन
आप
नीचे
देख
सकते
हैं।


मॉडल

पुरानी
एक्स-शोरूम
कीमत
(दिल्ली)

GST
कटौती

नई
एक्स-शोरूम
कीमत
(दिल्ली)

Hero
Splendor
Plus
₹80,166
से
₹83,461
₹6,200-₹7,900 ₹73,903
से
₹75,561

Honda
Activa
6G
₹81,045 ₹7,874 ₹72,940

Activa Vs Splendor


Hero
Splendor
Plus
Vs
Honda
Activa:
इंजन
और
परफॉर्मेंस

दोनों
ही
100cc
सेगमेंट
के
आइकॉनिक
कम्यूटर्स
हैं,
लेकिन
स्प्लेंडर
बाइक
है
जबकि
एक्टिवा
स्कूटर।
आप
दोनों
टू-व्हीलर्स
के
इंजन
और
स्पेसिफिकेशन
नीचे
देख
सकते
हैं।


Specs

Hero
Splendor
Plus

Honda
Activa
6G

इंजन
97.2cc,
BS6
फेज
2,
4-स्ट्रोक
109.51cc,
4-स्ट्रोक
FI

पावर
8.02
PS
@
8000
rpm
7.99
PS
@
8000
rpm

टॉर्क
8.05
Nm
@
6000
rpm
9.05
Nm
@
5500
rpm

गियर/ट्रांसमिशन
4-स्पीड
मैनुअल
ऑटोमैटिक
(CVT)

माइलेज
(रियल-लाइफ)
65-70
kmpl
55-60
kmpl

टॉप
स्पीड
87
kmph
85
kmph

Hero
Splendor
Plus
Vs
Honda
Activa:
फीचर्स
और
खासियत

हिरो
स्प्लेंडर
प्लस
में
i3S
(इंटेलिजेंट
इंजन
स्टॉप-स्टार्ट)
सिस्टम
मिलता
है,
जो
ट्रैफिक
में
फ्यूल
सेव
करता
है।
इसके
अलावा
इंटीग्रेटेड
ब्रेकिंग
सिस्टम
(IBS),
ट्यूबलेस
टायर्स,
एडजस्टेबल
सस्पेंशन
जैसी
सुविधाएं
मिलती
है।
इसका
वजन
112
kg
है,
जिससे
हैंडलिंग
काफी
आसान
हो
जाती
है।

होंडा
एक्टिवा
6G
में
साइलेंट
ISG
स्टार्ट,
टेलीस्कोपिक
फ्रंट
सस्पेंशन,
मेटल
बॉडी,
स्मार्ट
Key
केस,
मोबाइल
होल्डर,
डिजिटल
क्लस्टर,
स्मार्टफोन
कनेक्टिविटी
जैसे
फीचर्स
मिलते
हैं।
इसका
वजन
106
kg
है,
जो
इसे
शहर
में
चलाने
के
लिए
परफेक्ट
बनाता
है।

Hero
Splendor
Plus
Vs
Honda
Activa:
किसे
खरीदना
बेहतर

GST
कट
के
बाद
भले
Activa
ज्यादा
सस्ती
होगी।
लेकिन,
हिरो
स्प्लेंडर
प्लस
उन
लोगों
के
लिए
बढ़िया
है,
जो
हाई
माइलेज
और
बाइक
स्टाइल
पसंद
करते
हैं।
वहीं,
होंडा
एक्टिवा
महिलाओं
और
फैमिली
यूजर्स
के
लिए
बेहतर
रहेगी।

कुल
मिलाकर,
बजट
₹75,000
के
अंदर
दोनों
ही
शानदार
ऑप्शन
हैं।
अब
आप
अपनी
चॉइस
और
जरूरत
के
हिसाब
से
तय
सकते
हैं
कि
आपको
बाइक
चाहिए
या
स्कूटर।
हालांकि,
Splendor
Plus
की
माइलेज
और
सिंपल
डिजाइन
उसे
डेली
ऑफिस-जाने
और
लॉन्ग
टर्म
यूज़
के
लिए
बेस्ट
ऑप्शन
बनाते
हैं।

English summary

Hero splendor plus vs honda activa gst cut price mileage comparison 2025 deatils in hindi

Story first published: Friday, September 19, 2025, 9:55 [IST]

SHARE :

Leave a Comment