How To
oi-Ram Mohan Mishra
Car
AC
Vents
Cleaning:
कार
के
एयर
कंडीशनर
(AC)
वेंट्स
साफ
रखना
जरूरी
है।
इससे
गाड़ी
के
केबिन
में
फ्रेसनेस
रहती
है
और
सिस्टम
भी
एफिशियंट
होता
है।
ऐसा
न
करने
से
धूल,
गंदगी
और
बैक्टीरिया
वेंट्स
में
जमा
हो
सकते
हैं,
जिससे
हवा
की
क्वालिटी
खराब
हो
जाती
है।
आइए,
एसी
वेन्ट
साफ
रखने
की
टिप्स-ट्रिक्स
जानते
हैं।
1.
कार
रेडी
करें
सबसे
पहले
कार
को
एक
छायादार
और
वेंटिलेटेड
जगह
पर
पार्क
करें।
इंजन
और
एसी
को
बंद
करें,
ताकि
साफ-सफाई
के
दौरान
कोई
हवा
वेंट्स
से
न
निकले।
सेफ्टी
के
लिए
मास्क
और
ग्ल्व्स
पहनें,
क्योंकि
वेंट्स
में
धूल
और
मोल्ड
हो
सकता
है।
2.
गंदगी
हटाएं
वैक्यूम
क्लीनर
का
उपयोग
करके
वेंट्स
की
सतह
से
धूल
और
मलबे
को
हटाएं।
छोटे
नोजल
वाले
वैक्यूम
का
उपयोग
करें,
ताकि
वेंट्स
के
अंदर
तक
पहुंचा
जा
सके।
अगर
वैक्यूम
उपलब्ध
नहीं
है,
तो
कंप्रेस्ड
एयर
के
कैन
का
उपयोग
करके
धूल
को
बाहर
निकालें।
ध्यान
रखें
कि
एयर
प्रेशर
ज्यादा
न
हो,
वरना
वेंट्स
को
नुकसान
हो
सकता
है।
3.
ब्रश
से
सफाई
एक
छोटे,
मुलायम
ब्रश
का
उपयोग
करके
वेंट्स
के
बीच
की
गंदगी
को
सावधानी
से
साफ
करें।
पुराना
टूथब्रश
या
पेंटब्रश
इस
काम
के
लिए
परफेक्ट
है।
ब्रश
को
हल्के
हाथ
से
चलाएं,
ताकि
वेंट्स
की
स्लैट्स
को
नुकसान
न
पहुंचे।
गंदगी
को
बाहर
निकालने
के
लिए
ब्रश
करने
के
बाद
दोबारा
वैक्यूम
करें।
4.
कपड़े
से
सफाई
एक
माइक्रोफाइबर
कपड़े
को
हल्के
साबुन
और
पानी
के
मिश्रण
में
भिगोकर
निचोड़
लें।
कपड़े
को
वेंट्स
की
सतह
और
आसपास
के
क्षेत्रों
पर
हल्के
से
पोंछें।
साबुन
का
उपयोग
कम
करें,
ताकि
कोई
अवशेष
न
रहे।
इसके
बाद,
एक
साफ-सूखे
माइक्रोफाइबर
कपड़े
से
वेंट्स
को
पोंछकर
सुखाएं।
5.
डिसइन्फेक्शन
एसी
के
लिए
सुरक्षित
डिसइन्फेक्टेंट
स्प्रे
का
उपयोग
करें।
इसे
वेंट्स
के
अंदर
हल्के
से
छिड़कें
और
कुछ
मिनटों
के
लिए
छोड़
दें।
यह
बैक्टीरिया
और
मोल्ड
को
खत्म
करेगा।
सुनिश्चित
करें
कि
स्प्रे
ज्यादा
न
हो,
वरना
नमी
सिस्टम
में
जमा
हो
सकती
है।
बोनस
टिप
नियमित
रूप
से
हर
3-4
महीने
में
वेंट्स
की
सफाई
करते
रहें।
ज्यादा
पानी
का
उपयोग
न
करें,
क्योंकि
यह
एसी
सिस्टम
को
नुकसान
पहुंचा
सकता
है।
डिसइन्फेक्टेंट
चुनते
समय
सुनिश्चित
करें
कि
यह
एसी
के
लिए
सुरक्षित
हो।
इन
टिप्स
की
मदद
से
आप
AC
को
नियमित
साफ
रख
सकते
हैं।
सफाई
के
लिए
जरूरी
चीजें-
-
माइक्रोफाइबर
कपड़ा -
छोटा
ब्रश
(जैसे
पुराना
टूथब्रश
या
पेंटब्रश) -
वैक्यूम
क्लीनर
(हैंडहेल्ड
या
छोटा
नोजल
वाला) -
डिसइन्फेक्टेंट
स्प्रे
(एसी
के
लिए
सेफ) -
पानी
और
हल्का
साबुन -
कंप्रेस्ड
एयर
कैन
(ऐच्छिक) -
मास्क
और
ग्ल्व्स
(सेफ्टी
के
लिए)
English summary
Car ac vents cleaning tips in hindi
Story first published: Friday, September 19, 2025, 17:00 [IST]