Off Beat
oi-Adarsh Kumar
Air
India
Express
ने
बेंगलुरु
और
बैंकॉक
के
बीच
नई
डेली
डायरेक्ट
फ्लाइट
सर्विस
की
घोषणा
की
है,
जो
18
अक्टूबर
2025
से
शुरू
होगी।
यह
सर्विस
खासतौर
पर
त्योहारों
और
छुट्टियों
के
सीजन
को
ध्यान
में
रखते
हुए
शुरू
की
है,
ताकि
बेंगलुरु
और
आसपास
के
क्षेत्रों
के
यात्रियों
को
थाईलैंड
की
राजधानी
बैंकॉक
तक
सीधी
और
सुविधाजनक
यात्रा
मिल
सके।
Bengaluru
To
Bangkok
Flight
Timing:
फ्लाइट
टाइमिंग्स
क्या
हैं
बेंगलुरु
और
बैंकॉक
के
बीच
नई
फ्लाइट
हर
दिन
बेंगलुरु
से
सुबह
11:00
बजे
(IST)
रवाना
होगी
और
बैंकॉक
में
शाम
4:45
बजे
(IST)
पहुंच
जाएगी।
बैंकॉक
से
वापस
उड़ान
शाम
5:45
बजे
शुरू
होकर
बेंगलुरु
में
रात
8:30
बजे
आएगी।
इस
नई
सर्विस
से
समय
की
बचत
होगी।
Bengaluru
To
Bangkok
Flight
Fare:
कितना
है
किराया
एयर
इंडिया
एक्सप्रेस
ने
इस
फ्लाइट
के
लिए
स्पेशल
इंट्रोडक्टरी
फेयर
की
घोषणा
की
है।
बेंगलुरु
से
बैंकॉक
के
लिए
एकतरफा
किराया
₹9,000
से
शुरू
होता
है,
जबकि
बैंकॉक
से
बेंगलुरु
के
लिए
यह
किराया
₹8,850
है।
राउंड
ट्रिप
के
लिए
किराया
₹16,800
से
शुरू
होता
है।
टिकट
की
बुकिंग
आप
कंपनी
की
आधिकारिक
वेबसाइट,
मोबाइल
ऐप
और
प्रमुख
ट्रैवल
पोर्टल्स
से
कर
सकते
हैं।
किफायती
फेयर
में
वैकेशन
मनाने
का
मौका
बेंगलुरु
और
बैंकॉक
के
बीच
नई
फ्लाइट
कनेक्टिविटी
के
बाद
थाईलैंड
जाकर
छुट्टियां
मनाने
वालों
को
काफी
सुविधा
होगी।
खासतौर
पर
फैमिली
ट्रिप
का
प्लान
बना
रहे
लोगों
के
लिए
यह
बेहतरीन
मौका
है।
Air
India
Express
का
सबसे
बड़ा
डोमेस्टिक
हब
बेंगलुरु
एयरपोर्ट,
एयर
इंडिया
एक्सप्रेस
के
सबसे
बड़े
डोमोस्टिकल
हब
में
से
एक
है,
जहां
से
यह
लगभग
440
वीकली
फ्लाइट्स
उड़ती
हैं।
ऐसे
में
नई
फ्लाइट
सर्विस
के
जरिए
दक्षिण
भारत
से
थाईलैंड
की
यात्रा
करना
आसान
होगा
और
यात्रियों
को
समय,
सुविधा
और
किफायती
कीमतों
का
लाभ
मिलेगा।
यह
कदम
एयर
इंडिया
एक्सप्रेस
के
अंतरराष्ट्रीय
नेटवर्क
के
विस्तार
की
दिशा
में
एक
महत्वपूर्ण
कदम
है।
इस
नई
फ्लाइट
सेवा
से
बेंगलुरु
सहित
आसपास
के
कई
शहरों
के
लोग
थाईलैंड
के
लिए
डायरेक्ट
और
अधिक
सुविधाजनक
फ्लाइट
कनेक्शन
का
लाभ
उठा
सकेंगे।
English summary
Bengaluru bangkok air india express daily direct flights launch check timing fare
Story first published: Friday, September 19, 2025, 18:00 [IST]