GST Cut के बाद मात्र 6,25,600 रुपये की मिलेगी Maruti Suzuki Dzire

Four Wheelers

oi-Ram Mohan Mishra

Maruti
Suzuki
Dzire
कंपनी
की
पहली
5-स्टार
सेफ्टी
रेटेड
कार
है।
मारुति
ने
22
सितंबर
से
होने
वाले
GST
Cut
के
साथ
इसकी
कीमतों
में
भारी
गिरावट
करने
का
फैसला
किया
है।
अगर
आप
इस
नवरात्रि
नई
सेडान
खरीदने
वाले
हैं
और
डिजायर
भी
आपकी
विशलिस्ट
में
है,
तो
इसकी
नई
कीमत
जान
लीजिए।

GST
Cut
के
बाद
इतनी
सस्ती
हुई
Dzire

नवरात्रि
के
पहले
दिन
से
ही
गाड़ियों
पर
लगने
वाला
टैक्स
कम
हो
जाएगा।
GST
में
मिलने
वाली
छूट
के
बाद
ग्राहक
नई
Maruti
Suzuki
Dzire
को
मात्र
6,25,600
रुपये
की
शुरुआती
एक्स
शोरूम
कीमत
पर
मिलेगी।
ग्राहक
इस
पर
अधिकतम
87,700
रुपये
तक
की
टैक्स
छूट
का
लाभ
उठा
सकेंगे,
जो
वेरिएंट
के
हिसाब
से
कम-ज्यादा
है।

Maruti Suzuki Dzire

इंटीरियर

इसका
केबिन
काफी
प्रीमियम
और
कम्फर्टेबल
है,
जो
इसे
सेगमेंट
में
अलग
बनाता
है।
इसमें
डुअल-टोन
डैशबोर्ड
है,
जिसमें
सिल्वर
और
वुडन
एक्सेंट्स
का
इस्तेमाल
किया
गया
है।
सीट्स
प्रीमियम
लेदर
अपहोल्स्ट्री
के
साथ
आती
हैं,
जो
लंबी
यात्राओं
में
आराम
प्रदान
करती
हैं।
केबिन
में
पर्याप्त
स्पेस
है,
जिसमें
5
लोग
आसानी
से
बैठ
सकते
हैं।

साथ
ही
382
लीटर
का
बूट
स्पेस
सामान
रखने
के
लिए
पर्याप्त
है।
इसके
अलावा,
डिजायर
में
इलेक्ट्रिक
सनरूफ
भी
है,
जो
केबिन
को
और
आकर्षक
बनाता
है।
फ्लैट-बॉटम
लेदर
स्टीयरिंग
व्हील,
टिल्ट
एडजस्टमेंट
और
ऑडियो
कंट्रोल्स
के
साथ
आता
है,
जो
ड्राइविंग
को
और
सुविधाजनक
बनाता
है।

फीचर्स

इसमें
9-इंच
का
टचस्क्रीन
इंफोटेनमेंट
सिस्टम
है,
जो
एंड्रॉयड
ऑटो
और
एपल
कारप्ले
को
सपोर्ट
करता
है।
ऑटोमैटिक
क्लाइमेट
कंट्रोल,
रियर
एसी
वेंट्स,
कीलेस
एंट्री,
पुश-बटन
स्टार्ट,
और
क्रूज
कंट्रोल
जैसे
फीचर्स
इसे
प्रीमियम
बनाते
हैं।

इसके
अलावा,
कनेक्टेड
कार
टेक्नोलॉजी
और
रिवर्स
पार्किंग
कैमरा
भी
उपलब्ध
है।
डिजिटल
मल्टी-इंफो
डिस्प्ले
ड्राइवर
को
सभी
जरूरी
जानकारी
देता
है।
डिजायर
के
टॉप
वेरिएंट्स
में
15-इंच
के
डायमंड-कट
अलॉय
व्हील्स
और
शार्क-फिन
एंटीना
शामिल
हैं,
जो
इसके
लुक
को
और
निखारते
हैं।

सेफ्टी

मारुति
डिजायर
ने
ग्लोबल
NCAP
और
भारत
NCAP
दोनों
टेस्ट
में
5-स्टार
सेफ्टी
रेटिंग
हासिल
की
है,
जो
इसे
सेगमेंट
की
सबसे
सुरक्षित
कारों
में
से
एक
बनाती
है।
इसमें
6
एयरबैग्स,
इलेक्ट्रॉनिक
स्टेबिलिटी
प्रोग्राम
(ESP),
हिल
होल्ड
असिस्ट,
ABS
के
साथ
EBD,
ब्रेक
असिस्ट,
रियर
पार्किंग
सेंसर्स
और
ISOFIX
चाइल्ड
सीट
एंकर
जैसे
फीचर्स
स्टैंडर्ड
हैं।
ये
सेफ्टी
फीचर्स
सभी
वेरिएंट्स
में
उपलब्ध
हैं,
जो
इसे
परिवारों
के
लिए
एक
भरोसेमंद
विकल्प
बनाते
हैं।

इंजन
और
परफारमेंस

मारुति
डिजायर
में
1.2-लीटर
Z-सीरीज
3-सिलेंडर
पेट्रोल
इंजन
है,
जो
80
bhp
की
पावर
और
111.7
Nm
का
टॉर्क
देता
है।
ये
इंजन
5-स्पीड
मैनुअल
या
AMT
गियरबॉक्स
के
साथ
आता
है।
इसके
अलावा,
CNG
वेरिएंट
भी
उपलब्ध
है।
इसका
पेट्रोल
मैनुअल
वेरिएंट
24.79
kmpl,
एमटी
वेरिएंट
25.71
kmpl
और
CNG
वर्जन
33.73
km/kg
का
माइलेज
देता
है।

English summary

Maruti suzuki dzire new price after gst cut

Story first published: Saturday, September 20, 2025, 10:30 [IST]

SHARE :

Leave a Comment