Two Wheelers
oi-Ram Mohan Mishra
Top
5
Budget
125cc
Bikes
in
India:
दुनिया
के
सबसे
बड़े
टू-व्हीलर
मार्केट
यानी
भारत
में
125
सीसी
सेगमेंट
की
बाइक
दनादन
बिक
रही
हैं।
इन्हें
किफायती
कीमत
और
कम
मेंटेनेंस
के
साथ
अच्छे
परफॉरमेंस
और
फ्यूल
एफिशियंसी
के
लिए
खरीदा
जाता
है।
हम
आपके
लिए
5
ऐसी
ही
125
सीसी
मोटरसाइकिलों
की
लिस्ट
लेकर
आए
हैं।
1.
Honda
Shine
125
होंडा
शाइन
भारत
में
125cc
सेगमेंट
में
एक
विश्वसनीय
और
पॉपुलर
नाम
है।
इसकी
कीमत
ड्रम
वेरिएंट
के
लिए
₹83,121
और
डिस्क
वेरिएंट
के
लिए
₹87,872
से
शुरू
होती
है।
123.94cc
इंजन
10.59
bhp
और
11
Nm
टॉर्क
उत्पन्न
करता
है।
इंजन
को
5-स्पीड
गियरबॉक्स
के
साथ
जोड़ा
गया
है।
इसका
सिंपल
डिजाइन
और
कम
मेंटेनेंस
लागत
इसे
रोजमर्रा
के
उपयोग
के
लिए
परफेक्ट
बनाती
है।
होंडा
शाइन
की
माइलेज
लगभग
55-65
kmpl
है,
जो
इसे
फ्यूल
एफिशियंट
बाइक
बनाता
है।
2.
Bajaj
Pulsar
125
पल्सर
125
एक
स्टाइलिश
और
किफायती
कम्यूटर
बाइक
है।
इसमें
124.4cc,
सिंगल-सिलेंडर
इंजन
है,
जो
11.8
PS
की
अधिकतम
पावर
और
10.8
Nm
टॉर्क
देता
है।
इसकी
शुरुआती
कीमत
मात्र
₹83,277
है।
5-स्पीड
गियरबॉक्स
के
साथ
ये
लगभग
50-57
kmpl
तक
माइलेज
देने
में
सक्षम
है।
इसमें
डिजिटल
स्पीडोमीटर,
ब्लूटूथ
कनेक्टिविटी
और
USB
चार्जिंग
पोर्ट,
टेलीस्कोपिक
फ्रंट
सस्पेंशन
और
ट्विन
गैस
शॉक
रियर
सस्पेंशन
मिलते
हैं।
3.
TVS
Raider
125
टीवीएस
रेडर
125
उन
लोगों
के
लिए
एकदम
सही
है,
जो
स्पोर्टी
डिजाइन
और
मॉडर्न
फीचर्स
का
मिश्रण
चाहते
हैं।
इसकी
कीमत
ड्रम
वेरिएंट
के
लिए
₹87,302
और
डिस्क
के
लिए
₹93,300
से
शुरू
होती
है।
इसका
124.8cc,
3-वॉल्व,
एयर-कूल्ड
इंजन
11.38
PS
की
पावर
और
11.2
Nm
टॉर्क
देता
है।
इसमें
राइड
मोड्स,
डिजिटल
कंसोल
और
LED
लाइटिंग
जैसी
सुविधाएं
हैं।
इसका
माइलेज
लगभग
56.7-67
kmpl
है,
जो
इसे
स्टाइल
और
फ्यूल
एफिशियंसी
का
शानदार
संयोजन
बनाती
है।
4.
Hero
Glamor
X125
ग्लैमर
एक्स125
एक
स्टाइलिश
और
शक्तिशाली
125cc
कम्यूटर
बाइक
है।
इसमें
124.7cc,
सिंगल-सिलेंडर,
एयर-कूल्ड,
4-स्ट्रोक
इंजन
है,
जो
11.5
की
पावर
और
10.4
Nm
का
टॉर्क
जनरेट
करता
है।
इसकी
कीमत
ड्रम
वेरिएंट
के
लिए
₹90,000
और
डिस्क
के
लिए
₹1,00,000
से
शुरू
होती
है।
यह
इंजन
5-स्पीड
गियरबॉक्स
के
साथ
आता
है।
बाइक
का
माइलेज
65
kmpl
(ARAI)
है,
जो
इसे
किफायती
बनाता
है।
फीचर्स
की
बात
करें
तो
इसमें
क्रूज
कंट्रोल,
तीन
राइडिंग
मोड्स
(ईको,
रोड,
पावर)
और
डिजिटल
इंस्ट्रूमेंट
क्लस्टर
शामिल
हैं।
5.
Honda
SP125
होंडा
एसपी125
अपने
स्टाइलिश
लुक
और
मॉडर्न
फीचर्स
के
लिए
जानी
जाती
है।
इसकी
कीमत
ड्रम
वेरिएंट
के
लिए
₹93,073
और
डिस्क
के
लिए
₹1,01,342
से
शुरू
होती
है।
इसका
123.94cc
इंजन
10.72
bhp
और
10.9
Nm
टॉर्क
देता
है।
इसमें
डिजिटल
इंस्ट्रूमेंट
क्लस्टर
और
LED
हेडलैंप
जैसी
सुविधाएं
हैं,
जो
इसे
युवा
राइडर्स
के
बीच
लोकप्रिय
बनाती
हैं।
इसकी
माइलेज
60-65
kmpl
है,
जो
इसे
प्रदर्शन
और
किफायतीपन
का
बेहतरीन
मिश्रण
है।
जरूरी
सूचना:
ऊपर
बताई
गई
सभी
125
सीसी
बाइक
की
कीमत
एक्स
शोरूम
नोएडा
की
हैं।
इन
मोटरसाइकिलों
पर
फिलहाल
28
प्रतिशत
की
GST
लग
रही
है।
22
सिबंतर
से
GST
दर
18
प्रतिशत
होने
के
बाद
होने
के
बाद
इनकी
कीमतों
में
8
हजार
से
भी
ज्यादा
की
छूट
मिलने
वाली
है।
English summary
Top 5 budget 125cc bikes in india price mileage gst cut
Story first published: Saturday, September 20, 2025, 16:00 [IST]