GST Price Cut On Bike And Cars: नई GST दरें आज से लागू, सस्ती होंगी कार, बाइक और स्कूटर

Four Wheelers

oi-Adarsh Kumar


New
GST
Rate

आज
से
देशभर
में
लागू
हो
गया
है।
इसका
सीधा
फायदा
ऑटोमोबाइल
सेक्टर
पर
भी
पड़ेगा।
GST
काउंसिल
ने
टैक्स
स्लैब
को
आसान
करते
हुए
इसे
मुख्य
रूप
से
5%
और
18%
तक
सीमित
कर
दिया
है,
साथ
ही
लग्जरी
गाड़ियों
के
लिए
फ्लैट
40%
का
नया
स्लैब
जोड़ा
गया
है।
इस
बदलाव
से
छोटी
कारों,
350cc
से
कम
की
बाइकों
और
स्कूटरों
की
कीमतें
कम
हो
रही
हैं,
जिससे
मिडिल-क्लास
ग्राहकों
को
काफी
राहत
मिलेगी।

GST
Cut:
ग्राहकों
को
मिलेगा
सीधा
फायदा

नई
जीएसटी
दर
लागू
होने
से
अब
टू-व्हीलर
और
फोर-व्हीलर
की
कीमतें
घट
गई
हैं।
इसका
मतलब
है
कि
कार,
बाइक
और
स्कूटर
पहले
के
मुकाबले
सस्ते
हो
जाएंगे।
आम
ग्राहकों
को
सबसे
बड़ा
फायदा
मिलेगा
क्योंकि
उनकी
जेब
पर
कम
बोझ
पड़ेगा।
त्योहारी
सीजन
शुरू
होने
से
पहले
ऑटोमोबाइल
बाजार
में
मांग
और
तेजी
से
बढ़ने
की
उम्मीद
है।

New GST Rate

छोटी
कारें
और
बाइक
हो
गई
सस्ती

नई
GST
दर
के
तहत,
1200cc
से
कम
की
पेट्रोल
कारें
और
1500cc
से
कम
की
डीजल
कारें,
जिनकी
लंबाई
4
मीटर
तक
है,
अब
28%
के
बजाय
18%
GST
स्लैब
में

गई
हैं।
इससे
मारुति
सुजुकी
ऑल्टो,
स्विफ्ट,
टाटा
पंच,
हुंडई
क्रेटा,
और
किआ
सोनेट
जैसी
कारों
की
कीमतें
₹50,000
से
₹1.55
लाख
तक
कम
हो
गई
हैं।

इसी
तरह,
350cc
से
कम
इंजन
वाली
बाइक
और
स्कूटर,
जैसे
हीरो
स्प्लेंडर,
होंडा
एक्टिवा,
और
रॉयल
एनफील्ड
क्लासिक
350,
पर
भी
GST
28%
से
घटकर
18%
हो
गया
है।
इससे
इनकी
कीमतें
₹5,000
से
₹21,000
तक
कम
होंगी।
यह
बदलाव
खासकर
उन
लोगों
के
लिए
फायदेमंद
है
जो
डेली
रनिंग
के
लिए
किफायती
कम्यूटर
टू-व्हीलर
चाहते
हैं।

GST
Cut
के
बाद
कार
और
बाइक
पर
इतनी
बचत

देश
की
प्रमुख
ऑटो
कंपनियों
की
ओर
से
दी
जा
रही
अधिकतम
GST
कटौती
का
लेखा-जोखा
आप
नीचे
देख
सकते
हैं।


कंपनी

अधिकतम
छूट
(रुपये
में)

मारुति
सुजुकी

1.29
लाख
तक

टाटा
मोटर्स

1.45
लाख
तक

महिंद्रा

1.56
लाख
तक

हुंडई

2.40
लाख
तक

टोयोटा

3.49
लाख
तक

बीएमडब्ल्यू

13.6
लाख
तक

ऑडी

7.83
लाख
तक

हीरो
मोटोकॉर्प

15,743
तक

सुजुकी

18,024
तक

बजाज
ऑटो

20,000
तक

यामाहा

17,581
तक

टीवीएस
मोटर्स

14,330
तक

इलेक्ट्रिक
व्हीकल
पर
कोई
बदलाव
नहीं

इलेक्ट्रिक
वाहनों
(EV)
पर
GST
दर
5%
पर
बरकरार
है,
जिससे
ओला
S1
प्रो
जैसे
इलेक्ट्रिक
स्कूटर
और
टाटा
टियागो
EV
की
कीमतों
में
कोई
बदलाव
नहीं
होगा।

प्रीमियम
बाइक
और
लग्जरी
कारों
पर
40
प्रतिशत
GST

350cc
से
अधिक
की
बाइकों,
जैसे
रॉयल
एनफील्ड
हिमालयन
450
और
KTM
390,
पर
GST
28%
से
बढ़कर
40%
हो
गया
है।
इससे
इनकी
कीमतें
₹17,000
से
₹35,000
तक
बढ़
सकती
हैं।
इसी
तरह,
बड़ी
SUV
और
लग्जरी
कारें
भी
40%
GST
स्लैब
में
आएंगी।
हालांकि,
इनपर
लगने
वाले
सैस
(cess)
को
खत्म
कर
दिया
गया
है,
जिनसे
इनकी
कीमतें
थोड़ी
कम
हो
सकती
है।

ऑटो
कंपनियों
ने
घटाई
कीमतें

Hero,
Honda
से
लेकर
Maruti-
Tata
समेत
सभी
ऑटो
कंपनियों
ने
पहले
ही
गाड़ियों
की
कीमत
घटाने
की
घोषणा
की
है,
जो
कि
आज
यानी
22
सितंबर
से
लागू
होगी।
अगर
आप
भी
त्योहारी
सीजन
में
नई
कार
या
बाइक
खरीदना
चाहते
हैं,
तो
नजदीकी
शोरूम
जाकर
बुक
कर
सकते
हैं।

English summary

New gst rate from today car bike scooter price cut 2025 check hero splendor to nexon

Story first published: Monday, September 22, 2025, 8:57 [IST]

SHARE :

Leave a Comment