Four Wheelers
oi-Ram Mohan Mishra
Tata
Punch
देश
की
पॉपुलर
कारों
में
से
एक
है।
साल
2024
में
भारत
की
Best
Selling
Car
रही
इस
SUV
की
कीमत
अब
काफी
गिर
गई
है।
अगर
आप
कम
बजट
में
एक
नई
कार
खरीदने
वाले
हैं,
तो
नई
टाटा
पंच
एक
बेहतर
ऑप्शन
हो
सकती
है।
आइए,
जानते
हैं
GST
2.0
के
बाद
कंपनी
ने
इसका
फाइनल
प्राइस
कितना
रखा
है?
GST
Cut
के
बाद
इतने
में
मिल
रही
Punch
Tata
Punch
को
अब
तक
28
प्रतिशत
GST
और
अन्य
टैक्स
को
मिलाकर
5,99,990
रुपये
की
शुरुआती
एक्स
शोरूम
कीमत
पर
खरीदा
जा
सकता
है।
इस
Popular
SUV
को
अब
मात्र
₹5,49,990
रुपये
की
शुरुआती
एक्स
शोरूम
कीमत
पर
खरीदा
जा
सकता
है।
इस
तरह
पंच
की
कीमत
में
सीधे
तौर
पर
50
हजार
रुपये
की
कटौती
हुई
है।
इंटीरियर
टाटा
पंच
2025
का
इंटीरियर
प्रीमियम
और
मॉडर्न
है।
इसमें
लेदरेट-रैप्ड
टू-स्पोक
स्टीयरिंग
व्हील,
टाटा
का
इल्यूमिनेटेड
लोगो
और
10.2-इंच
का
इंफोटेनमेंट
सिस्टम
दिया
गया
है,
जो
वायरलेस
एपल
कारप्ले
और
एंड्रॉइड
ऑटो
को
सपोर्ट
करता
है।
7-इंच
का
टीएफटी
डिजिटल
इंस्ट्रूमेंट
क्लस्टर
ड्राइवर
को
जरूरी
जानकारी
प्रदान
करता
है।
केबिन
में
ऑटोमैटिक
क्लाइमेट
कंट्रोल,
वायरलेस
चार्जिंग
पैड
और
फ्रंट
सेंटर
आर्मरेस्ट
जैसे
फीचर्स
हैं।
सनरूफ
और
वेंटिलेटेड
सीट्स
टॉप
वेरिएंट्स
में
उपलब्ध
हैं,
जो
इसे
सेगमेंट
में
खास
बनाते
हैं।
डैशबोर्ड
का
डिजाइन
मौजूदा
मॉडल
जैसा
ही
है,
लेकिन
बेहतर
क्वालिटी
के
मैटेरियर
का
उपयोग
इसे
प्रीमियम
फील
देता
है।
फीचर्स
टाटा
पंच
को
10.25-इंच
का
टचस्क्रीन
इंफोटेनमेंट
सिस्टम,
360-डिग्री
कैमरा,
ऑटोमैटिक
हेडलैंप्स,
रिवर्स
पार्किंग
कैमरा
और
क्रूज
कंट्रोल
जैसे
फीचर्स
के
साथ
खरीदा
जा
सकता
है।
इसके
अलावा,
वायरलेस
चार्जिंग,
पुश-बटन
स्टार्ट
और
कीलेस
एंट्री
जैसे
फीचर्स
इसे
सुविधाजनक
बनाते
हैं।
टॉप
वेरिएंट्स
में
सनरूफ
और
टच-एंड-टॉगल
स्टाइल
ऑडियो
कंट्रोल्स
भी
हैं।
कनेक्टिविटी
के
लिए
इसमें
टाटा
की
कनेक्टेड
कार
टेक्नोलॉजी
भी
दी
जा
सकती
है,
जो
रियल-टाइम
व्हीकल
ट्रैकिंग
और
रिमोट
कंट्रोल
फीचर्स
प्रदान
करती
है।
सेफ्टी
Tata
Punch
को
Global
NCAP
में
5-स्टार
सेफ्टी
रेटिंग
मिली
है,
जो
इसे
सेगमेंट
की
सबसे
सुरक्षित
कारों
में
से
एक
बनाती
है।
2025
फेसलिफ्ट
मॉडल
में
6
एयरबैग,
ABS
के
साथ
EBD,
रियर
पार्किंग
सेंसर,
ISOFIX
चाइल्ड
सीट
माउंट्स
और
टायर
प्रेशर
मॉनिटरिंग
सिस्टम
जैसे
फीचर्स
हैं।
इसका
मजबूत
स्ट्रक्चर
और
हाई-स्ट्रेंथ
स्टील
का
उपयोग
क्रैश
प्रोटेक्शन
को
बेहतर
बनाता
है।
इंजन
डिटेल्स
नई
टाटा
पंच
में
1.2-लीटर
3-सिलेंडर
पेट्रोल
इंजन
है,
जो
87
bhp
पावर
और
115
Nm
टॉर्क
जनरेट
करता
है।
इसका
CNG
वेरिएंट
72
bhp
और
103
Nm
टॉर्क
देता
है।
ये
मैनुअल
और
ऑटोमैटिक
ट्रांसमिशन
ऑप्शंस
के
साथ
आता
है।
पेट्रोल
वेरिएंट
20.09
किमी/लीटर
और
CNG
वेरिएंट
26.99
किमी/किलोग्राम
की
क्लेम्ड
माइलेज
देता
है।
English summary
Tata punch new price after gst cut 2025 features safety engine mileage details
Story first published: Monday, September 22, 2025, 15:00 [IST]