Delhi Metro Emergency: क्या करें और क्या नहीं, जानें Safety Rules और Metro Helpline Number

Off Beat

oi-Adarsh Kumar


Delhi
Metro

राजधानी
दिल्ली
और
आसपास
के
इलाकों
के
लिए
लाइफलाइन
की
तरह
है।
रोजाना
लाखों
यात्री
मेट्रो
का
इस्तेमाल
करते
हैं।
ऐसे
में
अगर
किसी
यात्री
को
इमरजेंसी
हो,
तो
इसके
लिए
कुछ
खास
नियम
बनाए
गए
हैं।
अगर
आप
इन
रूल्स
को
नहीं
जानते
हैं,
तो
ये
जानकारी
बहुत
काम
की
है।
आइए
आपको
बताते
हैं
कि
दिल्ली
मेट्रो
में
Emergency
में
क्या
करना
चाहिए
और
क्या
नहीं।

Delhi
Metro
में
Emergency:
क्या
करें
और
क्या
नहीं?


Train
Staff
को
सूचित
करें:

कभी-कभी
मेट्रो
में
यात्रा
के
दौरान
Emergency
की
स्थिति

सकती
है।
ऐसे
समय
में
आपको
सबसे
पहले,
अपने
नजदीकी
मेट्रो
स्टाफ
या
गार्ड
को
सूचित
करना
चाहिए।

Delhi Metro


अलार्म
बटन
दबाएं:

मेट्रो
में
हर
वैन
में
Emergency
अलार्म
बटन
होता
है।
अगर
कोई
दुर्घटना
या
खतरा
महसूस
हो,
तो
तुरंत
इसे
दबाएं।
हालांकि,
बिना
वजह
इसे
दबाने
पर
जुर्माना
हो
सकता
है।


शांत
रहें
और
धैर्य
रखें:

घबराना
किसी
भी
स्थिति
को
और
खराब
कर
सकता
है।
शांत
रहें
और
निर्देशों
का
पालन
करें।


Emergency
Exit
का
उपयोग
करें:

अगर
ट्रेन
को
छोड़ना
आवश्यक
हो,
तो
Emergency
Exit
का
ही
इस्तेमाल
करें।


सहायता
के
लिए
हेल्पलाइन
पर
कॉल
करें:

दिल्ली
मेट्रो
की
24×7
हेल्पलाइन
नंबर
155370
है।
आप
इसमें
कॉल
करके
मदद
मांग
सकते
हैं।

2.
Emergency
Situations
में
क्या
नहीं
करें


धक्का-मुक्की

करें:

घबराहट
में
यात्रियों
के
साथ
धक्का-मुक्की
करने
से
गंभीर
हादसे
हो
सकते
हैं।


Train
के
दरवाजे
जबरन

खोलें:

बिना
स्टाफ
की
अनुमति
ट्रेन
के
दरवाजे
खोलना
खतरनाक
और
नियमों
के
खिलाफ
है।


फायर
अलार्म
का
गलत
इस्तेमाल

करें:

फर्जी
अलार्म
से
ट्रेन
के
ऑपरेशन
में
बाधा
आती
है
और
जुर्माना
भी
लग
सकता
है।


पैनिक

फैलाएँ:

जोर-जोर
से
चिल्लाना
या
अफवाह
फैलाना
केवल
स्थिति
को
और
बिगाड़ता
है।

इन
बातों
का
रखें
ध्यान

Delhi
Metro
में
कोई
आपात
दिक्कत
हो,
तो
Emergency
Exit
और
अलार्म
बटन
की
लोकेशन
देखें।
मेट्रो
में
यात्रा
करते
समय
अपने
और
अपने
सामान
का
ध्यान
रखें।
इसके
अलावा
अकेले
यात्रा
कर
रहे
हैं,
तो
मोबाइल
हमेशा
चार्ज
रखें
और
हेल्पलाइन
नंबर
नोट
कर
लें।

Delhi
Metro
में
यात्रा
करते
समय
सुरक्षा
नियमों
का
पालन
करना
बेहद
जरूरी
है।
Emergency
की
स्थिति
में
शांत
रहना,
स्टाफ
की
मदद
लेना
और
सही
प्रक्रिया
अपनाना
ही
सुरक्षित
और
जिम्मेदार
तरीका
है।

English summary

Delhi metro emergency kya kare kya nahi check metro rules helpline number details

Story first published: Monday, September 22, 2025, 16:55 [IST]

SHARE :

Leave a Comment