Ultraviolette X47 Crossover लॉन्च: कीमत ₹2.49 लाख से शुरू, 323km रेंज और ADAS फीचर्स

Two Wheelers

oi-Ram Mohan Mishra

Ultraviolette
AutoMotive
ने
इंडियन
मार्केट
में
अपनी
नई
इलेक्ट्रिक
मोटरसाइकिल
Ultraviolette
X47
Crossover
लॉन्च
की
है।
इसकी
शुरुआती
कीमत
2.49
लाख
रुपये
(एक्स-शोरूम)
है,
जो
पहले
1,000
बुकिंग्स
के
लिए
लागू
है।
इसके
बाद
एक्स
शोरूम
कीमत
को
बढ़ाकर
2.74
लाख
रुपये
कर
दिया
जाएगा।

प्री-बुकिंग
23
सितंबर
2025
को
शाम
4
बजे
से
शुरू
हो
चुकी
है
और
डिलीवरी
अक्टूबर
2025
से
स्टार्ट
होगी।
ये
मोटरसाइकिल
F77
प्लेटफॉर्म
पर
आधारित
है
और
इसे
रोजमर्रा
की
सवारी
के
साथ-साथ
एडवेंचर
राइड्स
के
लिए
डिजाइन
किया
गया
है।
आइए,
जानते
हैं
कि
X47
Crossover
में
क्या
कुछ
ऑफर
किया
गया
है।

Ultraviolette X47 Crossover launch

डिजाइन
डिटेल

X47
क्रॉसओवर
का
डिजाइन
आकर्षक
और
मजबूत
है,
जो
इसे
एडवेंचर
टूरर
लुक
देता
है।
इसमें
F77
से
इंस्पायर्ड
हेडलाइट,
सिंगल-पीस
हैंडलबार,
विंडस्क्रीन
और
कास्ट
एल्यूमिनियम
बॉडी
शामिल
है।
ऊंचा
हैंडलबार,
नकल
गार्ड्स
और
ऑफ-रोड
के
लिए
उपयुक्त
सस्पेंशन
इसे
60/40
ऑन/ऑफ-रोड
उपयोग
के
लिए
परफेक्ट
बनाते
हैं।
इसके
अतिरिक्त,
पैनियर्स
और
ऑक्जिलरी
लाइट्स
जैसे
एक्सेसरीज
भी
उपलब्ध
हैं।

बैटरी,
मोटर
और
रेंज

X47
में
10.7
kWh
की
बैटरी
और
40
hp
(30
kW)
पावर
वाली
इलेक्ट्रिक
मोटर
है,
जो
610
Nm
का
टॉर्क
जनरेट
करती
है।
यह
0-60
किमी/घंटा
की
रफ्तार
2.7
सेकंड
में
और
0-100
किमी/घंटा
8.1
सेकंड
में
हासिल
कर
सकती
है।
इसकी
टॉप
स्पीड
145
किमी/घंटा
है
और
ये
एक
बार
चार्ज
करने
पर
323
किमी
(IDC
रेंज)
तक
चल
सकती
है।
इसमें
1.6
kW
का
ऑनबोर्ड
चार्जर
भी
है,
जो
इसे
सुविधाजनक
बनाता
है।

फीचर्स
और
स्पेसिफिकेशन

X47
में
सेगमेंट
फर्स्ट
UV
Hypersense
रडार-बेस्ड
ADAS
फीचर्स
दिए
गए
हैं।
इसमें
ब्लाइंड
स्पॉट
डिटेक्शन,
लेन
चेंज
असिस्ट
और
रियर
कोलिजन
वॉर्निंग
शामिल
है।
साथ
ही
इसे
डुअल
1080p
कैमरे,
डैशकैम,
डुअल-चैनल
ABS,
डायनामिक
स्टेबिलिटी
कंट्रोल
और
Violette
A.I.
प्लेटफॉर्म
के
साथ
पेश
किया
गया
है,
जो
स्मार्ट
और
कनेक्टेड
फीचर्स
प्रदान
करता
है।

वारंटी
डिटेल

यह
तीन
वेरिएंट्स-
लेजर,
एयरस्ट्राइक
और
शैडो
में
उपलब्ध
है।
साथ
ही
एक
डेजर्ट
विंग
एडिशन
भी
शामिल
है।
X47
की
SRB-10
बैटरी
को
60
लाख
किमी
तक
टेस्ट
किया
गया
है
और
यह
1,00,000
किमी
या
5
साल
की
वारंटी
के
साथ
आती
है।
इसके
थर्मल,
इलेक्ट्रिकल
और
मैकेनिकल
सेफ्टी
फीचर्स
इसे
विश्वसनीय
बनाते
हैं।

English summary

Ultraviolette x47 crossover electric bike launch price range features

Story first published: Tuesday, September 23, 2025, 16:55 [IST]

SHARE :

Leave a Comment