Dulquer Salmaan Customs Summons: Land Rover Defender और Toyota Land Cruiser जब्त, जानें कीमत और फीचर्स

Off Beat

oi-Adarsh Kumar


Dulquer
Salmaan
Luxury
Cars
seized:

साउथ
के
सुपरस्टार
दुलकर
सलमान
मुश्किल
में
फंस
गए
हैं।
दरअसल
कस्टम्स
विभाग
ने
उन्हें
समन
भेजा
है
और
उनकी
दो
लग्जरी
कारें
जब्त
कर
ली
हैं।
इनमें
एक
Land
Rover
Defender
और
एक
Toyota
Land
Cruiser
शामिल
है।
मामला
कथित
तौर
पर
टैक्स
चोरी
और
अवैध
वाहन
तस्करी
नियमों
से
जुड़ा
बताया
जा
रहा
है।

इस
ऑपरेशन
को
“नुमखोर”
नाम
दिया
गया
है।
टाइम्स
ऑफ
इंडिया
की
रिपोर्ट
के
मुताबिक,
कारें
भूटान
से
स्क्रैप
बताकर
भारत
में
बिना
टैक्स
चुकाए
अवैध
रूप
से
लाई
गई
थीं।
इन
कारों
का
फर्जी
पंजीकरण
कर
केरल
में
बेचा
जा
रहा
था।
पुलिस
और
कस्टम
ने
केरल
के
कई
शहरों
में
कई
ठिकानों
पर
छापेमारी
की
जिसमें
दुलकर
सलमान
समेत
कई
बड़े
नाम
भी
शामिल
हैं।

Dulquer Salmaan Luxury Cars

प्रतीकात्मक
तस्वीर

कौन-सी
कारें
हुईं
जब्त

रिपोर्ट्स
के
मुताबिक
Dulquer
Salmaan
की
Land
Rover
Defender
और
Toyota
Land
Cruiser
कार
को
जब्त
किया
गया
है,
जिनकी
कीमतें
करोड़ों
में
है।

Land
Rover
Defender
की
कीमत
और
खासियत

लैंड
रोवर
डिफेंडर
एक
पावरफुल
और
एडवेंचरस
SUV
है,
जो
ऑफ-रोड
ड्राइविंग
के
लिए
पॉपुलर
है।
भारत
में
इसकी
एक्स
शोरूम
कीमत
बेस
मॉडल
के
लिए
करीब
98
लाख
रुपये
से
शुरू
होती
है
और
टॉप
मॉडल
2.42
करोड़
रुपये
तक
जाती
है।

Land Rover Defender

5
सीट
वाली
यह
कार
8-सिलेंडर
इंजन
के
साथ
आती
है।
इसकी
लंबाई
5018
mm,
चौड़ाई
2105
mm
और
व्हीलबेस
3022
mm
है।
इसमें
स्लाइडिंग
पैनोरमिक
रूफ,
मेरिडियन
सराउंड
साउंड
सिस्टम
और
सेमी-एनिलाइन
लेदर
सीट्स
जैसे
लग्जरी
फीचर्स
मिलते
हैं।

Toyota
Land
Cruiser
की
कीमत
और
स्पेसिफिकेशन

टोयोटा
लैंड
क्रूजर
एक
लग्जरी
और
पावरफुल
SUV
है,
जो
लंबे
सफर
और
ऑफ-रोड
के
लिए
जानी
जाती
है।
भारत
में
इसकी
कीमत
2.16
करोड़
से
2.25
करोड़
रुपये
एक्स
शोरूम
के
बीच
है।

Toyota Land Cruiser

यह
SUV
V6
3.3-लीटर
टर्बो
डीजल
इंजन
के
साथ
आती
है,
जो
304.41
bhp
पावर
और
700
Nm
टॉर्क
देती
है।
इसमें
10-स्पीड
ऑटोमैटिक
ट्रांसमिशन
के
साथ
4WD
सिस्टम
ऑफर
किए
जाते
हैं।
यह
कार
अपनी
मजबूती
के
लिए
फेमस
है
और
कठिन
रास्तों
पर
आसानी
से
चल
सकती
है।

दुलकर
से
होगी
पूछताछ

कस्टम्स
विभाग
का
आरोप
है
कि
इन
गाड़ियों
से
जुड़े
दस्तावेजों
और
टैक्स
पेमेंट
में
गड़बड़ी
पाई
गई
है।
इसी
कारण
इन्हें
जब्त
किया
गया
है।
रिपोर्ट्स
का
दावा
है
कि
दुलकर
सलमान
को
भी
पूछताछ
के
लिए
बुलाया
गया
है।

English summary

Dulquer salmaan customs summons land rover defender toyota land cruiser seized

Story first published: Wednesday, September 24, 2025, 15:11 [IST]

SHARE :

Leave a Comment