Two Wheelers
oi-Ram Mohan Mishra
Hero
Splendor
के
बाद
Honda
Shine
देश
की
दूसरी
सबसे
ज्यादा
बिकने
वाली
बाइक
है।
नए
GST
Rate
लागू
होने
के
बाद
नवरात्रि
के
पहले
दिन
यानी
22
सितंबर
से
इस
किफायती
बाइक
को
और
भी
सस्ता
कर
दिया
जाएगा।
350
सीसी
या
फिर
उस
से
कम
क्षमता
वाली
बाइक
पर
जीएसटी
को
28
प्रतिशत
से
घटाकर
18
प्रतिशत
करने
के
बाद
नई
होंडा
शाइन
कितने
की
मिलेगी?
आइए,
जान
लेते
हैं..
GST
Cut
के
बाद
कितने
में
मिलेगी
Honda
Shine
मौजूदा
समय
में
होंडा
शाइन
की
कीमत
68,862
रुपये
से
शुरू
होती
और
इस
पर
28
प्रतिशत
GST
लगा
है।
22
सितंबर
से
जीएसटी
घटने
के
बाद
इसे
मात्र
18
प्रतिशत
टैक्स
देकर
खरीदा
जा
सकेगा।
GST
में
सीधे
तौर
पर
10
प्रतिशत
की
छूट
के
बाद
इसकी
कीमत
मात्र
63482
रुपये
रह
जाएगी।
इस
तरह
सीधे
तौर
पर
करीब
5
हजार
रुपये
की
बचत
होने
वाली
है।
डिजाइन
होंडा
शाइन
100
का
डिजाइन
काफी
प्रैक्टिकल
और
प्रीमियम
है।
इसमें
मस्कुलर
फ्यूल
टैंक,
क्रोम
फिनिश्ड
हेडलैंप
और
एलिगेंट
टेल
लैंप
शामिल
हैं।
बाइक
के
डायनामिक
ग्राफिक्स
और
स्लीक
बॉडी
इसे
स्टाइलिश
बनाते
हैं।
ये
चार
कलर
ऑप्शन-
पर्ल
ब्लैक,
रेड
मेटालिक,
ग्रे
मेटालिक
और
एथलेटिक
ब्लू
में
उपलब्ध
है।
इसका
हल्का
वजन
(99-103
किलोग्राम)
और
786
मिमी
की
कम
सीट
हाइट
इसे
ट्रैफिक
में
आसानी
से
चलाने
योग्य
बनाती
है।
फीचर्स
शाइन
100
में
कई
मॉडर्न
फीचर्स
हैं।
जैसे
एनालॉग
या
डिजिटल
इंस्ट्रूमेंट
क्लस्टर
(वेरिएंट
के
आधार
पर),
जिसमें
स्पीडोमीटर,
ओडोमीटर,
फ्यूल
गेज
और
ट्रिपमीटर
शामिल
हैं।
इसमें
कंबाइंड
ब्रेकिंग
सिस्टम
(CBS)
और
साइड
स्टैंड
कट-ऑफ
फीचर
है,
जो
सेफ्टी
को
बढ़ाता
है।
इसके
अलावा,
क्रोम-एक्सेंटेड
मफलर
और
हैंडलबार
इसे
प्रीमियम
अपील
देते
हैं।
स्पेसिफिकेशन
होंडा
शाइन
100
में
98.98cc
का
सिंगल-सिलेंडर,
एयर-कूल्ड,
4-स्ट्रोक
SI
इंजन
है,
जो
BS6-2.0
एमीशन
स्टैंडर्ड
का
पालन
करता
है।
ये
इंजन
7.38
PS
की
पावर
और
8.5
Nm
टॉर्क
जनरेट
करता
है।
इसमें
4-स्पीड
मैनुअल
गियरबॉक्स
और
मल्टीप्लेट
वेट
क्लच
है।
बाइक
की
फ्यूल
टैंक
कैपेसिटी
9-10
लीटर
है
और
इसका
ग्राउंड
क्लीयरेंस
168
मिमी
है।
इंजन
और
माइलेज
शाइन
100
का
इंजन
फ्यूल
इंजेक्शन
तकनीक
से
लैस
है,
जो
इसे
सुगम
और
किफायती
बनाता
है।
कंपनी
का
दावा
है
कि
ये
55-75
किमी/लीटर
का
माइलेज
देती
है,
जो
इसे
दैनिक
उपयोग
के
लिए
बेहतरीन
बनाता
है।
फुल
टैंक
में
ये
बाइक
500-600
किमी
तक
चल
सकती
है।
English summary
Honda shine new price after gst cut 2025 design spec engine and mileage details