Hero Splendor+ Xtech 2.0: जीएसटी कट के बाद नई कीमत, डिजाइन, इंजन और माइलेज

Two Wheelers

oi-Ram Mohan Mishra

Hero
Splendor
देश
और
दुनिया
की
सबसे
ज्यादा
बिकने
वाली
मोटरसाइकिल
है।
कंपनी
इसके
एडवांस
मॉडल
को
Hero
Splendor+
Xtech
2.0
के
नाम
से
बेचती
है।
अगर
आप
इस
त्योहारी
सीजन
एक
नई
बाइक
खरीदना
चाहते
हैं,
तो
ये
परफेक्ट
ऑप्शन
हो
सकती
है।
आइए,
जानते
हैं
कि
GST
Cut
के
बाद
इसे
कितने
में
खरीदा
जा
सकता
है..

Hero
Splendor+
Xtech
2.0
हो
गई
सस्ती

नवरात्रि
की
शुरुआत
यानी
22
सितंबर
से
Splendor+
Xtech
2.0
पर
लगने
वाला
GST
28
प्रतिशत
से
घटकर
अब
मात्र
18
प्रतिशत
रह
गया
है।
अगर
आप
इस
मॉडल
को
दिल्ली
में
खरीदना
चाहते
हैं,
तो
इसके
लिए
आपको
₹79,964
की
एक्स
शोरूम
कीमत
चुकानी
होगी।
वहीं,
स्प्लेंडर
प्लस
का
बेस
वेरिएंट
मात्र
₹73,764
(एक्स
शोरूम)
में
उपलब्ध
है।
हालांकि,
कुछ
पैसे
चुकाकर
आप
ज्यादा
फीचर्स
का
फायदा
उठा
सकते
हैं।

Hero Splendor Xtech 2 0

डिजाइन
डिटेल

हीरो
स्पलेंडर
प्लस
XTEC
2.0
का
डिजाइन
क्लासिक
और
मॉडर्न
है।
इसमें
नया
हाई-इंटेंसिटी
पोजिशन
लैंप
(HIPL)
के
साथ
LED
हेडलैंप
दिया
गया
है,
जो
रात
में
बेहतर
विजिबिलिटी
प्रदान
करता
है।
बाइक
की
‘H’
शेप
सिग्नेचर
टेल
लाइट
इसकी
रोड
प्रेजेंस
को
और
आकर्षक
बनाती
है।
यह
तीन
डुअल-टोन
कलर
ऑप्शन-
मैट
ग्रे,
ग्लॉस
ब्लैक
और
ग्लॉस
रेड
में
उपलब्ध
है।
इसके
अलावा,
मॉडर्न
ग्राफिक्स
और
3D
हीरो
लोगो
इसे
स्टाइलिश
लुक
देते
हैं।

स्पेसिफिकेशन
और
फीचर्स

ये
बाइक
ट्यूबलेस
टायर्स,
डिजिटल
स्पीडोमीटर
और
ब्लूटूथ
कनेक्टिविटी
के
साथ
आती
है,
जो
कॉल
और
SMS
अलर्ट्स
प्रदान
करता
है।
इसमें
रियल-टाइम
माइलेज
इंडिकेटर
और
इको-इंडिकेटर
भी
शामिल
है।
लंबी
सीट
और
बड़ा
ग्लोव
बॉक्स
पैसेंजर्स
के
लिए
आराम
और
सुविधा
सुनिश्चित
करता
है।
USB
चार्जिंग
पोर्ट
और
साइड-स्टैंड
इंजन
कट-ऑफ
जैसे
स्मार्ट
फीचर्स
इसे
और
भी
खास
बनाते
हैं।
इसका
वजन
112
किलोग्राम
और
सीट
हाइट
785
मिमी
है।

इंजन
और
माइलेज

Hero
Splendor+
XTEC
2.0
में
97.2
cc
का
सिंगल-सिलिंडर,
4-स्ट्रोक,
OHC,
एयर-कूल्ड
इंजन
है।
ये
इंजन
8000
rpm
पर
8.02
PS
की
पावर
और
6000
rpm
पर
8.05
Nm
का
टॉर्क
जनरेट
करता
है।
4-स्पीड
गियरबॉक्स
और
वेट
मल्टीप्लेट
क्लच
के
साथ
यह
बाइक
सिटी
ट्रैफिक
में
आसान
राइडिंग
प्रदान
करती
है।
i3S
(Idle
Stop-Start
System)
तकनीक
इसे
और
फ्यूल
एफिशियंट
बनाती
है।
ये
बाइक
73
किमी
प्रति
लीटर
का
माइलेज
देती
है।

English summary

Hero splendor plus xtech 2 price after gst cut design features engine mileage details

Story first published: Thursday, September 25, 2025, 12:00 [IST]

SHARE :

Leave a Comment