Four Wheelers
oi-Ram Mohan Mishra
Mahindra
XUV
3XO
कंपनी
की
सबसे
किफायती
SUV
है।
GST
Cut
के
बाद
इसकी
कीमतों
में
और
भी
कटौती
हो
गई
है।
अगर
आप
आने
वाले
दिनों
में
एक
नई
और
पावरफुल
एसयूवी
खरीदना
चाहते
हैं,
तो
नई
एक्सयूवी
3एक्सओ
आपके
लिए
बेहतर
ऑप्शन
हो
सकती
है।
आइए
जानते
हैं
कि
इसकी
कीमत
में
कितनी
गिरावट
आई
है?
इतनी
सस्ती
हुई
XUV
3XO
GST
2.0
आने
के
बाद
नई
Mahindra
XUV
3XO
को
आप
मात्र
7,28,301
रुपये
की
शुरुआती
एक्स
शोरूम
कीमत
पर
खरीद
सकते
हैं।
पहले
इसकी
शुरुआती
एक्स
शोरूम
कीमत
7,99,000
रुपये
थी।
इस
तरह
बेस
वेरिएंट
की
कीमत
में
70,699
रुपये
की
कटौती
आई
है।
वहीं,
Mahindra
XUV
3XO
के
टॉप
स्पेक
वेरिएंट-
AX7
L
Diesel
पर
सबसे
ज्यादा
छूट
ऑफर
की
गई
है।
इसे
अब
मात्र
13,42,800
रुपये
की
शुरुआती
एक्स
शोरूम
कीमत
पर
खरीद
सकते
हैं।
पहले
ये
प्राइस
14,98,900
रुपये
थी।
इस
तरह
कीमतों
में
कुल
1,56,100
रुपये
की
कटौती
हुई
है।
इंटीरियर
और
फीचर्स
XUV
3XO
इंटीरियर
आकर्षक
और
प्रीमियम
है,
जिसमें
10.25-इंच
का
टचस्क्रीन
इंफोटेनमेंट
सिस्टम,
वायरलेस
एप्पल
कारप्ले
और
एंड्रॉइड
ऑटो,
10.25-इंच
डिजिटल
ड्राइवर
डिस्प्ले,
डुअल-जोन
क्लाइमेट
कंट्रोल
और
हरमन
कार्डन
साउंड
सिस्टम
शामिल
हैं।
पैनोरमिक
सनरूफ
और
वेंटिलेटेड
फ्रंट
सीट्स
केबिन
को
और
आकर्षक
बनाते
हैं।
फीचर्स
के
मामले
में
ये
SUV
सेगमेंट
में
अग्रणी
है।
इसमें
वायरलेस
चार्जर,
OTA
अपडेट्स
और
अमेजन
एलेक्सा
कनेक्टिविटी
जैसे
मॉडर्न
फीचर्स
हैं।
डिजाइन
में
R17
एलॉय
व्हील्स,
LED
हेडलैंप्स
और
सिग्नेचर
DRLs
इसे
बोल्ड
लुक
देते
हैं।
इंडियन
मार्केट
में
XUV
3XO
का
सीधा
मुकाबला
Tata
Nexon,
Hyundai
Venue
और
Maruti
Fronx
जैसी
गाड़ियों
से
है।
सेफ्टी
Mahindra
XUV
3XO
की
सेफ्टी
फीचर
लिस्ट
में
6
एयरबैग
(स्टैंडर्ड),
360-डिग्री
कैमरा,
लेवल-2
ADAS,
ABS,
EBD,
ESC,
हिल
होल्ड
असिस्ट
और
ISOFIX
चाइल्ड
सीट
एंकर
जैसे
फीचर्स
हैं।
इसको
Bharat
NCAP
से
5-स्टार
रेटिंग
मिली
है,
जो
बड़े
और
बच्चों
के
साथ
पूरी
फैमिली
के
लिए
एक
सेफ
कार
बनाता
है।
इंजन
और
माइलेज
इसे
1.2-लीटर
टर्बो
पेट्रोल
(110
PS,
200
Nm),
1.2-लीटर
TGDI
पेट्रोल
(130
PS,
230
Nm)
और
1.5-लीटर
टर्बो
डीजल
(117
PS,
300
Nm)
के
साथ
पेश
किया
जाता
है।
ये
इंजन
6-स्पीड
मैनुअल
और
ऑटोमैटिक
ट्रांसमिशन
के
साथ
उपलब्ध
है।
पेट्रोल
इंजन
अधिकतम
20.6
kmpl
और
डीजल
इंजन
21.20
kmpl
तक
का
माइलेज
देने
में
सक्षम
है।
English summary
Mahindra xuv 3xo new price after gst cut 2025 interior features specification mileage detail
Story first published: Friday, September 26, 2025, 14:05 [IST]