Ameesha Patel Car Collection: टॉप-5 लग्जरी कारें, जानें कीमत, इंजन और खासियत

Four Wheelers

oi-Adarsh Kumar


Bollywood

की
मशहूर
अभिनेत्री

Ameesha
Patel


सिर्फ
अपनी
फिल्मों
के
लिए
जानी
जाती
हैं,
बल्कि
उनकी
लग्जरी
लाइफस्टाइल
भी
चर्चा
में
रहती
है।
अमीषा
के
पास
कई
महंगी
और
शानदार
कारों
का
शानदार
कलेक्शन
है,
जो
उनकी
रॉयल
च्वाइस
को
दर्शाता
है।
आइए
आपको
हम
उनकी
Top
Luxury
Cars
की
कीमत
और
खासियत
बताते
हैं।

1.
रेंज
रोवर
स्पोर्ट
(Range
Rover
Sport)

अमीषा
पटेल
की
सबसे
पसंदीदा
कारों
में
से
एक
है
रेंज
रोवर
स्पोर्ट,
जो
उनकी
लग्जरी
कार
कलेक्शन
की
हाइलाइट
है।
ये
SUV
ऑफ-रोड
और
सिटी
ड्राइविंग
दोनों
के
लिए
परफेक्ट
है।
भारत
में
इसकी
कीमत
लगभग
1.38
करोड़
रुपये
(एक्स-शोरूम)
से
शुरू
होती
है।

Ameesha Patel

इसमें
3.0-लीटर
6-सिलेंडर
डीजल
इंजन
है,
जो
350
hp
का
पावर
और
700
Nm
टॉर्क
जेनरेट
करता
है।
पेट्रोल
वेरिएंट
में
3.0-लीटर
इंजन
है,
जो
400
hp
तक
पावर
देता
है।
इसका
लग्जरी
इंटीरियर,
360-डिग्री
कैमरा,
एडवांस्ड
सेफ्टी
फीचर्स
जैसे
ADAS,
और
टचस्क्रीन
इंफोटेनमेंट
सिस्टम
सेलिब्रेटियों
के
बीच
काफी
पॉपुलर
बनाता
है।

2.
मर्सिडीज-बेंज
S-क्लास
(Mercedes
Benz
S-Class)

अमीषा
की
कलेक्शन
में
मर्सिडीज
S-क्लास
जैसी
अल्ट्रा-लग्जरी
सेडान
भी
है,
जो
रॉयल
फील
देती
है।
ये
कार
अमीरों
को
खासा
पसंद
है।
इसकी
कीमत
लगभग
1.88
करोड़
रुपये
(एक्स-शोरूम)
से
शुरू
होती
है।

इसका
3.0-लीटर
6-सिलेंडर
पेट्रोल
या
डीजल
इंजन
है,
जो
367
hp
का
पावर
और
500
Nm
टॉर्क
जेनरेट
करता
है।
इसके
माइल्ड-हाइब्रिड
टेक्नोलॉजी
से
बेहतर
माइलेज
मिलता
है।
Mercedes
Benz
S-Class
में
मसाज
सीट्स,
एम्बिएंट
लाइटिंग,
हाई-एंड
ऑडियो
सिस्टम,
ऑटोमैटिक
पार्किंग
के
साथ
ADAS
लेवल
की
एडवांस्ड
सेफ्टी
फीचर्स
मिलते
हैं।

3.
ऑडी
Q7
(Audi
Q7)

अमीषा
पटेल
के
पास
ऑडी
Q7
जैसी
फैमिली
SUV
भी
है,
जो
स्पोर्टी
और
लग्जरी
का
कॉम्बिनेशन
है।
ये
कार
फैमिली
आउटिंग्स
के
लिए
बेस्ट
है।
इसकी
एक्स
शोरूम
कीमत
लगभग
83.91
लाख
रुपये
है।

इसमें
3.0-लीटर
V6
पेट्रोल
इंजन
है,
जो
340
hp
पावर
और
500
Nm
टॉर्क
देता
है।
क्वाट्रो
ऑल-व्हील
ड्राइव
से
बेहतर
ग्रिप
मिलती
है।
इसका
एयर
सस्पेंशन,
वर्चुअल
कॉकपिट,
360-डिग्री
कैमरा,
पैनोरमिक
सनरूफ
जैसे
फीचर्स
सेगमेंट
में
खास
हैं।

4.
बीएमडब्ल्यू
5
सीरीज
(BMW
5
Series)

अमीषा
की
कलेक्शन
में
बीएमडब्ल्यू
5
सीरीज
स्पोर्टी
सेडान
भी
शामिल
है,
जो
ड्राइविंग
के
शौकीनों
के
बीच
काफी
पॉपुलर
है।
ये
कार
बिजनेस
क्लास
लग्जरी
का
सिंबल
है।
इसकी
कीमतें
लगभग
65.40
लाख
से
68.90
लाख
रुपये
(एक्स-शोरूम)
के
बीच
है।इसमें
2.0-लीटर
टर्बो
पेट्रोल
या
डीजल
इंजन,
जो
252
hp
पावर
और
400
Nm
टॉर्क
जेनरेट
करता
है।

5.
टोयोटा
फॉर्च्यूनर
(Toyota
Fortuner)

अमीषा
पटेल
की
कलेक्शन
में
टोयोटा
फॉर्च्यूनर
जैसी
रग्ड
SUV
भी
है,
जो
ऑफ-रोड
एडवेंचर
के
लिए
परफेक्ट
है।
ये
कार
मजबूत
और
रिलायबल
है।
भारत
में
इसकी
शुरूआती
कीमत
33.64
लाख
रुपये
(एक्स-शोरूम)
है।

इसमें
2.8-लीटर
डीजल
इंजन
है,
जो
204
hp
पावर
और
500
Nm
टॉर्क
जेनरेट
करता
है।
फीचर्स
की
बात
करें,
तो
Fortuner
में
360-डिग्री
कैमरा,
टचस्क्रीन
इंफोटेनमेंट,
और
7
एयरबैग्स
शामिल
हैं।

6.
किआ
कार्निवल
(Kia
Carnival)

अमीषा
पटेल
ने
हाल
ही
में
किआ
कार्निवल
लिमोजिन
खरीदी
है,
जो
उनकी
कलेक्शन
में
नया
एडिशन
है।
ये
लग्जरी
MPV
फैमिली
ट्रिप्स
के
लिए
आइडियल
है।
भारत
में
इसकी
लगभग
52.42
लाख
रुपये
(एक्स-शोरूम)
से
शुरू
होती
है।

किआ
कर्निवाल
में
2.2-लीटर
डीजल
इंजन
है,
जो
190
hp
पावर
और
441
Nm
टॉर्क
देता
है।
यह
8-स्पीड
ऑटोमैटिक
गियरबॉक्स
के
साथ
उपलब्ध
है।
7-सीटिंग
लेआउट
के
साथ
आने
वाली
इस
MPV
में
डुअल
सनरूफ,
पावर्ड
स्लाइडिंग
डोर्स,
मसाज
फंक्शन
वाली
सीट्स,
12.3-इंच
ड्यूल
टचस्क्रीन,
360-डिग्री
कैमरा,
और
ADAS
जैसे
फीचर्स
मिलते
हैं।

अमीषा
पटेल
का
कार
कलेक्शन
उनकी
लग्जरी
लाइफ
को
दिखाता
है।
उनका
कार
कलेक्शन
लग्जरी
और
पावर
का
परफेक्ट
कॉम्बिनेशन
है।
चाहे
सेडान
हो
या
SUV,
उनके
पास
हर
कैटेगरी
की
शानदार
कार
मौजूद
है,
जो
उनकी
रॉयल
लाइफस्टाइल
को
और
भी
खास
बनाती
है।

English summary

Ameesha patel top car collection price engine features speicfications

Story first published: Friday, September 26, 2025, 17:00 [IST]

SHARE :

Leave a Comment