Two Wheelers
oi-Ram Mohan Mishra
Hero
Splendor
देश
और
दुनिया
की
सबसे
ज्यादा
बिकने
वाली
मोटरसाइकिल
है।
समय
के
साथ
ये
एडवांस
भी
हो
गई
है
और
ग्राहक
अब
इसे
Disc
Breaks
जैसे
फीचर्स
के
साथ
खरीद
सकते
हैं।
GST
Cut
के
किफायती
स्प्लेंडर
अब
और
भी
सस्ती
हो
गई
है।
GST
कट
के
बाद
Splendor+
XTEC
Disc
Brake
की
कीमत
₹80,471
(एक्स-शोरूम)
है।
आइए,
इसकी
On
Road
Price
और
EMI
Details
का
हिसाब
लगाते
हैं।
Hero
Splendor+
XTEC
Disc
Brake
On
Road
Price
जैसा
कि
आपको
बताया
डिस्क
ब्रेक
वाली
स्प्लेंडर
प्लस
की
एक्स
शोरूम
कीमत
मात्र
80,471
रुपये
है।
अगर
आप
इसे
दिल्ली
में
खरीदते
हैं,
तो
इस
मोटरसाइकिल
पर
लगभग
7,938
रुपये
का
Road
Tax
देना
होगा।
इसके
अलावा,
लगभग
7,207
रुपये
Insurance
में
जाएगा।
गाड़ी
का
On
Road
Price
लगभग
₹95,616
हो
जाएगा।
Hero
Splendor+
XTEC
Disc
Brake
EMI
Details
अगर
आप
डिस्क
ब्रेक
वाली
स्प्लेंडर
खरीदते
समय
10
हजार
का
Down
Payment
करते
हैं,
तो
बचे
हुए
85,616
रुपये
पर
Bike
Loan
लेना
होगा।
Credit
Score
बेहतर
हुआ
तो
आपको
ये
लोन
लगभग
10
प्रतिशत
की
ब्याज
दर
पर
मिल
जाएगा।
अगर
आप
ये
लोन
2
साल
के
लिए
लेते
हैं,
तो
आपको
3,951
रुपये
की
कुल
24
EMI
भरनी
होगी।
इस
तरह
2
साल
में
आपको
कुल
9,202
रुपये
के
करीब
ब्याज
भरना
होगा।
ब्याज
जुड़ने
के
बाद
गाड़ी
की
कीमत
1,04,818
रुपये
हो
जाएगी।
इसमें
10
हजार
रुपये
डाउन
पेमेंट
वाले
भी
शामिल
हैं।
आपको
बता
दें
कि
ये
बस
एक
उदाहरण
है।
सही
ब्याज
दर
पर
लोन
मिलना
आपकी
मासिक
कमाई
और
क्रेडिट
स्कोर
पर
निर्भर
करता
है।
इंजन
और
माइलेज
Hero
Splendor+
XTEC
में
भी
97.2cc,
सिंगल-सिलेंडर,
एयर-कूल्ड
इंजन
दिया
गया
है।
ये
पावरट्रेन
7.9
bhp
की
पावर
और
8.05
Nm
का
टॉर्क
जनरेट
करता
है।
कंपनी
इसे
i3S
टेक्नोलॉजी
(स्टार्ट-स्टॉप
सिस्टम)
के
साथ
पेश
करती
है,
जिससे
फ्यूल
एफिशियंसी
काफी
बेहतर
हुई
है।
ये
बाइक
65-70
kmpl
तक
का
क्लेम्ड
माइलेद
देने
में
सक्षम
है।
फीचर्स
और
स्पेसिफिकेशन
स्पलेंडर
को
अपने
सिंपल
और
फंक्शनल
डिजाइन
के
लिए
जाना
है।
ये
बाइक
फुल
डिजिटल
कंसोल,
ब्लूटूथ
कनेक्टिविटी
के
साथ
कॉल
और
SMS
अलर्ट,
रियल
टाइम
माइलेज
इंडिकेटर
(RTMI),
लो
फ्यूल
इंडिकेटर,
USB
चार्जिंग
पोर्ट
और
फ्रंट
डिस्क
ब्रेक
ऑप्शन
से
लैस
है।
113.6
किलोग्राम
वजनी
स्प्लेंडर
में
5-स्टेप
एडजस्टेबल
हाइड्रॉलिक
शॉक
एब्जॉर्बर
दिए
गए
हैं।
English summary
Hero splendor plus xtec disc brake on road price emi features mileage gst details
Story first published: Saturday, September 27, 2025, 12:06 [IST]