Four Wheelers
oi-Ram Mohan Mishra
Upcoming
Hyundai
Cars
In
India:
हुंडई
मोटर
इंडिया
भारतीय
बाजार
में
अपनी
स्थिति
और
मजबूत
करने
के
लिए
कई
नए
और
आकर्षक
वाहनों
को
लॉन्च
करने
की
योजना
बना
रही
है।
कंपनी
ने
2025
से
2027
के
बीच
न्यू
मॉडल्स,
फेसलिफ्ट
और
इलेक्ट्रिक
वाहनों
को
पेश
करने
की
घोषणा
की
है।
इस
आर्टिकल
में
हम
New
Gen
Hyundai,
2026
Hyundai
I20
Facelift
और
2026
Hyundai
Verna
Facelift
के
बारे
में
जानेंगे..
New
Gen
Hyundai
Venue
न्यू-जेन
हुंडई
वेन्यू
को
अक्टूबर
2025
में
लॉन्च
करने
की
योजना
है।
यह
सब-कॉम्पैक्ट
एसयूवी
अपने
मौजूदा
मॉडल
की
तुलना
में
बड़े
बदलावों
के
साथ
आएगी।
इसमें
हुंडई
की
नवीनतम
डिजाइन
लैंग्वेज
का
उपयोग
किया
जाएगा,
जिसमें
कनेक्टेड
एलईडी
डीआरएल,
क्वाड
एलईडी
हेडलैंप्स
और
एक
बोल्ड
ग्रिल
शामिल
होंगे।
इंटीरियर
में
डुअल
10.25-इंच
डिस्प्ले,
वेंटिलेटेड
फ्रंट
सीट्स,
360-डिग्री
कैमरा
और
लेवल-2
ADAS
जैसी
प्रीमियम
सुविधाएं
होंगी।
इंजन
ऑप्शन
में
कोई
बड़ा
बदलाव
नहीं
होगा
और
ये
1.2-लीटर
नैचुरली
एस्पिरेटेड
पेट्रोल
(82
बीएचपी),
1.0-लीटर
टर्बो
पेट्रोल
(118
बीएचपी)
और
1.5-लीटर
डीजल
(114
बीएचपी)
इंजन
के
साथ
उपलब्ध
होगी।
इसकी
कीमत
₹8-14
लाख
के
बीच
होने
वाली
है।
2026
Hyundai
i20
Facelift
हुंडई
i20
का
फेसलिफ्ट
वर्जन
2026
में
लॉन्च
होने
की
उम्मीद
है।
ये
मॉडल
i20
बेस्ड
क्रॉसओवर
के
रूप
में
आएगा,
जो
वैश्विक
स्तर
पर
बायोन
के
नाम
से
जाना
जाता
है।
ये
क्रॉसओवर
i20
के
प्लेटफॉर्म
पर
आधारित
होगा
और
इसे
मारुति
सुजुकी
फ्रॉन्क्स
और
टोयोटा
टैसर
जैसे
वाहनों
के
साथ
प्रतिस्पर्धा
करने
के
लिए
डिजाइन
किया
गया
है।
इसका
डिजाइन
आकर्षक
होगा,
जिसमें
स्प्लिट
एलईडी
हेडलैंप्स,
स्पोर्टी
सी-पिलर
और
एरो-शेप्ड
एलईडी
टेल-लाइट्स
शामिल
होंगी।
इंटीरियर
में
डुअल
10.25-इंच
डिस्प्ले,
सॉफ्ट-टच
मटेरियल
और
एम्बिएंट
लाइटिंग
जैसी
सुविधाएं
होंगी।
इंजन
विकल्पों
में
1.2-लीटर
पेट्रोल,
1.0-लीटर
टर्बो
पेट्रोल
और
1.5-लीटर
डीजल
शामिल
हो
सकते
हैं।
इसकी
कीमत
₹10-15
लाख
के
बीच
होने
की
संभावना
है।
2026
Hyundai
Verna
हुंडई
वर्ना
का
फेसलिफ्ट
वर्जन
2026
में
भारतीय
बाजार
में
आएगा।
चौथी
पीढ़ी
की
वर्ना
को
मार्च
2023
में
लॉन्च
किया
गया
था
और
अब
इसका
मिड-साइकिल
फेसलिफ्ट
तैयार
किया
जा
रहा
है।
हाल
ही
में
चेन्नई
के
पास
टेस्टिंग
के
दौरान
इसे
देखा
गया
है,
जिससे
संकेत
मिलता
है
कि
डिजाइन
में
मामूली
बदलाव
होंगे,
जैसे
कि
रिवैम्प्ड
बम्पर
और
नए
डिजाइन
के
अलॉय
व्हील्स।
इंटीरियर
में
नई
अपहोल्स्ट्री
और
संभवतः
कुछ
अतिरिक्त
सुविधाएं
शामिल
की
जाएंगी।
इंजन
विकल्पों
में
1.5-लीटर
नैचुरली
एस्पिरेटेड
पेट्रोल
और
1.5-लीटर
टर्बो
पेट्रोल
इंजन
बने
रहेंगे।
ये
फेसलिफ्ट
वर्ना
को
होंडा
सिटी
और
मारुति
सियाज
जैसे
प्रतिद्वंद्वियों
के
खिलाफ
और
अधिक
प्रतिस्पर्धी
बनाएगी।
English summary
Upcoming hyundai cars india new gen venue verna facelift and i20 facelift
Story first published: Monday, September 29, 2025, 12:27 [IST]