Four Wheelers
oi-Ram Mohan Mishra
Upcoming
7
Seater
Cars
in
India:
घरेलू
ऑटो
मार्केट
लगातार
बेहतरी
की
ओर
बढ़
रही
है।
खासकर
फैमिली-ओरिएंटेड
गाड़ियों
की
मांग
ज्यादा
बढ़ी
है।
2025
में
7-सीटर
कारों
का
सेगमेंट
और
मजबूत
होने
वाला
है,
जहां
बड़ी
फैमिली
के
लिए
स्पेस,
कम्फर्ट
और
एडवांस्ड
फीचर्स
वाली
कारें
प्रमुखता
से
लॉन्च
हो
रही
हैं।
इनमें
टाटा
सफारी
पेट्रोल,
महिंद्रा
XEV
7e
और
रेनो
की
नई
7-सीटर
SUV
जैसे
मॉडल्स
शामिल
हैं।
ये
कारें
न
केवल
पेट्रोल
और
इलेक्ट्रिक
पावरट्रेन
पर
आधारित
हैं,
बल्कि
सेफ्टी,
टेक्नोलॉजी
और
वैल्यू
फॉर
मनी
के
मामले
में
भी
प्रतिस्पर्धी
हैं।
आइए,
इन
Upcomng
Cars
के
बारे
में
जान
लेते
हैं।
Tata
Safari
Petrol
टाटा
मोटर्स
की
फ्लैगशिप
SUV
सफारी
हमेशा
से
अपनी
मजबूत
बिल्ड
क्वालिटी,
रोड
प्रेजेंस
और
फैमिली
कम्फर्ट
के
लिए
जानी
जाती
रही
है।
वर्तमान
में
ये
केवल
डीजल
इंजन
के
साथ
उपलब्ध
है,
लेकिन
2025
के
अंत
तक
इसका
पेट्रोल
वर्जन
लॉन्च
होने
की
उम्मीद
है।
ये
लॉन्च
टाटा
की
नई
1.5-लीटर
TGDi
टर्बो-पेट्रोल
इंजन
स्ट्रैटेजी
का
हिस्सा
है,
जो
पहले
Curvv
SUV
में
इस्तेमाल
हो
चुका
है।
ये
इंजन
170
PS
पावर
और
280
Nm
टॉर्क
जेनरेट
करेगा,
जो
डीजल
वर्जन
से
थोड़ा
कम
लेकिन
अधिक
रिफाइंड
और
स्मूद
ड्राइविंग
देगा।
ट्रांसमिशन
ऑप्शंस
में
6-स्पीड
मैनुअल
और
6-स्पीड
टॉर्क
कन्वर्टर
ऑटोमैटिक
शामिल
होंगे।
डिजाइन
के
मामले
में
सफारी
पेट्रोल
मौजूदा
मॉडल
की
तरह
बोल्ड
और
मस्कुलर
लुक
रखेगी।
फ्रंट
में
सिग्नेचर
LED
DRLs,
एग्रेसिव
ग्रिल
और
LED
हेडलैंप्स
होंगे,
जबकि
साइड
प्रोफाइल
में
19-इंच
अलॉय
व्हील्स
और
रूफ
रेल्स
इसे
प्रीमियम
फील
देंगे।
इंटीरियर
में
12.3-इंच
टचस्क्रीन
इंफोटेनमेंट
सिस्टम,
10.25-इंच
डिजिटल
इंस्ट्रूमेंट
क्लस्टर,
पैनोरमिक
सनरूफ,
वेंटिलेटेड
फ्रंट
सीट्स
और
6-एयरबैग्स
जैसे
फीचर्स
स्टैंडर्ड
रहेंगे।
ADAS
लेवल-2
(ऑटोमैटिक
इमरजेंसी
ब्रेकिंग,
लेन
कीप
असिस्ट)
भी
मिलेगा,
जो
इसे
भारत
की
सबसे
सुरक्षित
SUVs
में
शुमार
करेगा।
7-सीटर
कॉन्फिगरेशन
में
थर्ड
रो
स्पेस
अच्छा
होगा।
कीमत
की
बात
करें
तो,
यह
₹15.5
लाख
से
₹27
लाख
(एक्स-शोरूम)
के
बीच
शुरू
हो
सकती
है,
जो
डीजल
वर्जन
से
थोड़ी
सस्ती
होगी।
ये
Mahindra
XUV700
और
Hyundai
Alczar
जैसी
कारों
को
टक्कर
देगी।
कुल
मिलाकर,
टाटा
सफारी
पेट्रोल
उन
फैमिली
के
लिए
परफेक्ट
होगी,
जो
पेट्रोल
की
रिफाइनमेंट
और
टाटा
की
सेफ्टी
को
प्राथमिकता
देते
हैं।
Mahindra
XEV
9e
महिंद्रा
की
EV
लाइनअप
2025
में
XEV
7e
के
रूप
में
एक
नया
अध्याय
जोड़ेगी,
जो
XUV700
का
इलेक्ट्रिक
वर्जन
है।
ये
INGLO
प्लेटफॉर्म
पर
बेस्ड
होगी,
जो
BE
6
और
XEV
9e
जैसी
कारों
से
शेयर
करेगी।
लॉन्च
जुलाई
2025
या
उसके
आसपास
होने
की
संभावना
है,
जो
महिंद्रा
को
प्रीमियम
EV
सेगमेंट
में
मजबूत
करेगा।
पावरट्रेन
में
59
kWh
या
79
kWh
बैटरी
पैक
के
साथ
सिंगल
इलेक्ट्रिक
मोटर
मिलेगा,
जो
200-250
kW
पावर
और
380
Nm
टॉर्क
देगा।
रेंज
450-650
km
(ARAI)
तक
हो
सकती
है,
जबकि
फास्ट
चार्जिंग
से
20-80%
चार्ज
30
मिनट
में
हो
जाएगा।
ये
AWD
ऑप्शन
के
साथ
भी
आएगी,
जो
ऑफ-रोडिंग
के
शौकीनों
को
आकर्षित
करेगी।
एक्सटीरियर
डिजाइन
XUV700
से
मिलता-जुलता
है,
लेकिन
EV-फोकस्ड
होगा।
इसमें
ब्लैंक्ड-ऑफ
ग्रिल,
फुल-लेंथ
LED
लाइटबार
और
एयरोडायनामिक
बंपर्स
शामिल
हैं।
साइड
में
18-20
इंच
अलॉय
व्हील्स
और
क्लैडिंग
इसे
रग्ड
लुक
देंगे।
इंटीरियर
में
ट्राई-स्क्रीन
सेटअप
(12.3-इंच
इंफोटेनमेंट,
10.25-इंच
ड्राइवर
डिस्प्ले
और
पैसेंजर
स्क्रीन)
होगा।
साथ
ही
पैनोरमिक
सनरूफ,
एम्बिएंट
लाइटिंग,
वेंटिलेटेड
सीट्स
और
लेवल-2
ADAS
फीचर्स
इसका
हिस्सा
होंगे।
7-सीटर
लेआउट
में
सेकंड
और
थर्ड
रो
को
फ्लेक्सिबल
स्पेस
मिलेगा,
जो
फैमिली
ट्रिप्स
के
लिए
आइडियल
है।
सेफ्टी
में
7-एयरबैग्स,
360-डिग्री
कैमरा
और
IP67
रेटेड
बैटरी
शामिल
होगी।
अपेक्षित
कीमत
₹21
लाख
से
₹30
लाख
(एक्स-शोरूम)
के
बीच
होगी,
जो
इसे
टाटा
हैरियर
EV
और
BYD
e6
से
मुकाबला
करने
लायक
बनाएगी।
महिंद्रा
XEV
7e
उन
कस्टमर्स
के
लिए
बेस्ट
चॉइस
होगी,
जो
इको-फ्रेंडली
ड्राइविंग,
लोअर
रनिंग
कॉस्ट
(₹1-2/km)
और
फ्यूचरिस्टिक
टेक
चाहते
हैं।
Renault
7-सीटर
SUV
रेनो
भारत
में
हमेशा
वैल्यू-फॉर-मनी
कारों
के
लिए
जाना
जाती
है
और
नई
7-सीटर
SUV
(संभावित
नाम:
डस्टर
7-सीटर
या
बिगस्टर)
इस
ट्रेंड
को
आगे
बढ़ाएगी।
ये
थर्ड-जनरेशन
डस्टर
का
7-सीटर
वर्जन
होगा,
जो
CMF-B
प्लेटफॉर्म
पर
बेस्ड
है।
लॉन्च
2025
के
अंत
या
2026
की
शुरुआत
में
होगा,
जो
5-सीटर
डस्टर
के
साथ
आएगा।
पावरट्रेन
में
1.0-लीटर
NA
पेट्रोल
(72
PS)
मैनुअल/AMT
के
साथ
शुरू
होगा,
लेकिन
हाई-एंड
वेरिएंट्स
में
1.6-लीटर
स्ट्रॉन्ग
हाइब्रिड
(140
PS)
और
1.3-लीटर
टर्बो-पेट्रोल
(AWD)
ऑप्शन
मिलेंगे।
माइलेज
18-22
kmpl
तक
हो
सकता
है,
जो
इसे
फ्यूल-एफिशिएंट
बनाएगा।
डिजाइन
बोल्ड
और
एडवेंचरस
होगा।
इसमें
बॉक्सी
शेप,
LED
हेडलैंप्स,
रूफ
रेल्स
और
ग्राउंड
क्लीयरेंस
200
mm
से
ज्यादा
हो
सकता
है।
इंटीरियर
में
10.1-इंच
टचस्क्रीन,
10-इंच
डिजिटल
क्लस्टर,
पैनोरमिक
सनरूफ,
डुअल-जोन
AC
और
आर्कमाइस
साउंड
सिस्टम
जैसे
फीचर्स
होंगे।
7-सीटर
कॉन्फिगरेशन
में
थर्ड
रो
फोल्डेबल
होगा,
जो
625
लीटर
बूट
स्पेस
देगा।
सेफ्टी
में
6
एयरबैग्स,
ESP
और
हिल
होल्ड
कंट्रोल
स्टैंडर्ड
रहेंगे।
कीमत
₹12
लाख
से
₹18
लाख
(एक्स-शोरूम)
के
बीच
रखी
जा
सकती
है,
जो
इसे
मारुति
अर्टिगा
और
किआ
कारेंस
से
सस्ता
बनाएगी।
ये
SUV
उन
बजट-कॉन्शियस
फैमिली
के
लिए
आइडियल
होगी,
जो
स्पेस
और
फीचर्स
का
बैलेंस
चाहते
हैं।
English summary
Upcoming 7 seater cars in india 2025 tata safari petrol mahindra xev 7e renault 7 seater suv
Story first published: Tuesday, September 30, 2025, 16:00 [IST]