Off Beat
oi-Adarsh Kumar
बॉलीवुड
के
मशहूर
रैपर
और
सिंगर
बादशाह
अक्सर
अपने
गानों
और
लग्जरी
लाइफस्टाइल
के
लिए
चर्चा
में
रहते
हैं।
हाल
ही
में
उन्होंने
अपनी
कार
कलेक्शन
में
एक
और
सुपर
लग्जरी
गाड़ी
शामिल
कर
ली
है।
बादशाह
ने
करीब
12.5
करोड़
रुपये
कीमत
वाली
Rolls
Royce
Cullinan
SUV
खरीदी
है।
खास
बात
यह
है
कि
कभी
वे
दिल्ली
की
सड़कों
पर
साधारण
Maruti
Zen
में
घूमते
थे
और
आज
उनके
पास
दुनिया
की
सबसे
महंगी
कारों
में
से
एक
मौजूद
है।
बादशाह
से
अलावा
यह
लग्जरी
एसयूवी
शाहरुख
खान,
अजय
देवगन
और
अल्लू
अर्जुन
जैसे
सुपरस्टार्स
के
पास
भी
है।
आइए
इस
SUV
की
कीमत
और
खासियत
जान
लेते
हैं।
Rolls
Royce
Cullinan
की
कीमत
भारत
में
Rolls
Royce
Cullinan
की
कीमत
लगभग
₹
10
करोड़
से
शुरू
होती
है।
कस्टमाइजेशन
और
ऑन-रोड
चार्ज
मिलाकर
इसकी
कीमत
₹12-13
करोड़
तक
पहुंच
जाती
है।
रिपोर्ट्स
का
दावा
है
कि
बादशाह
ने
जो
Cullinan
खरीदी
है,
उसकी
कीमत
लगभग
₹12.5
करोड़
है।
Rolls
Royce
Cullinan
इंजन
और
परफॉर्मेंस
इसमें
6.75-लीटर
V12
पेट्रोल
इंजन
दिया
गया
है।
यह
इंजन
563
bhp
की
पावर
और
850
Nm
का
टॉर्क
जनरेट
करता
है।
Rolls
Royce
Cullinan
सिर्फ
5
सेकंड
में
0-100
किमी/घंटा
की
स्पीड
पकड़
सकती
है
और
इसकी
टॉप
स्पीड
लगभग
250
किमी/घंटा
है।
Rolls
Royce
Cullinan
फीचर्स
और
खासियत
Rolls
Royce
Cullinan
को
दुनिया
की
सबसे
लग्जरी
SUV
कहा
जाता
है।
इसमें
एयर
सस्पेंशन,
ऑल-व्हील
ड्राइव
सिस्टम
और
शानदार
ऑफ-रोड
मोड्स
मिलते
हैं।
गाड़ी
के
अंदर
का
इंटीरियर
पूरी
तरह
से
हैंडक्राफ्टेड
लेदर,
वुड
और
प्रीमियम
मटेरियल
से
बना
है।
इसमें
12.3-इंच
का
टचस्क्रीन
इंफोटेनमेंट
सिस्टम,
फुल
डिजिटल
इंस्ट्रूमेंट
क्लस्टर,
रियर
सीट
एंटरटेनमेंट
स्क्रीन,
और
360-डिग्री
कैमरा
जैसे
कई
एडवांस
फीचर्स
मिलते
हैं।
इसके
अलावा
स्टारलाइट
रूफ,
मसाज
सीट्स,
और
इलेक्ट्रिक
टेलगेट
जैसी
लग्जरी
सुविधाएं
भी
दी
गई
हैं।
बादशाह
का
कार
कलेक्शन
बादशाह
के
पास
इससे
पहले
भी
कई
लग्जरी
कारें
मौजूद
हैं
जिनमें
Lamborghini
Urus,
Mercedes-Benz
GLS,
Porsche
718
Cayman
और
Jeep
Wrangler
शामिल
हैं।
अब
Rolls
Royce
Cullinan
जुड़ने
के
बाद
उनका
कलेक्शन
और
ज्यादा
प्रीमियम
हो
गया
है।
Rolls
Royce
Cullinan
बादशाह
के
लिए
इसलिए
भी
खास
है,
क्योंकि
पहले
उनके
दिन
ऐसे
थे
जब
वो
दिल्ली
में
एक
साधारण
Maruti
Zen
कार
में
घूमते
थे।
आज
बादशाह
ने
Rolls
Royce
Cullinan
जैसी
महंगी
और
आलीशान
SUV
खरीदी
है,
जो
उनकी
सफ़लता
और
लग्जरी
लाइफस्टाइल
का
सिंबल
है।
English summary
Badshah rolls royce cullinan price features specifications car collection news
Story first published: Tuesday, September 30, 2025, 17:00 [IST]