Upcoming Maruti Cars in India 2025-26 | Maruti Grand Vitara 7-Seater, Fronx Hybrid: जल्द लॉन्च होगी नई एसयूवी

Four Wheelers

oi-Ram Mohan Mishra


Upcoming
Maruti
Cars
in
India:

देश
की
सबसे
बड़ी
कार
निर्माता
कंपनी
एसयूवी
सेगमेंट
में
अपनी
पकड़
मजबूत
कर
रही
है।
इलेक्ट्रिक,
हाइब्रिड
और
फैमिली-ओरिएंटेड
मॉडल्स
के
साथ
कंपनी
आने
वाले
दिनों
में
ईको-फ्रेंडली
और
किफायती
गाड़ियां
लॉन्च
करने
के
लिए
तैयार
है।
इसमें
तीन
प्रमुख
मॉडल-
Maruti
Fronx
Hybrid,
Grand
Vitara
7-Seater
और
का
नाम
शामिल
है।
आइए,
इनके
बारे
में
जानते
हैं।

Maruti
Grand
Vitara
7-Seater

ग्रैंड
विटारा
का
7-सीटर
वेरिएंट
कंपनी
की
पहली
प्रीमियम
7-सीट
वाली
एसयूवी
होगी,
जिसे
फैमिली
ट्रिप्स
के
लिए
डिजाइन
किया
जाएगा।
हालांकि,
Maruti
ने
Victoris
को
भी
हाइब्रिड
इंजन
के
साथ
पेश
किया
है,
जो
ARENA
आउटलेट
से
बेची
जाएगी।
लीक
इमेजेस
से
पता
चलता
है
कि
इसका
डिजाइन
मौजूदा
मॉडल
से
मिलता-जुलता
है,
लेकिन
ज्यादा
स्पेस
और
प्रीमियम
फिनिश
के
साथ
ये
काफी
बेहतर
नजर
आने
वाली
है।

Maruti Grand Vitara 7-Seater

पावरट्रेन
में
1.5-लीटर
माइल्ड-हाइब्रिड
पेट्रोल
और
स्ट्रॉन्ग
हाइब्रिड
ऑप्शन
हैं,
जो
25-27
किलोमीटर
प्रति
लीटर
माइलेज
देते
हैं।
फीचर्स
में
9-इंच
टचस्क्रीन,
वायरलेस
एंड्रॉयड
ऑटो/एपल
कारप्ले,
HUD
और
लेवल-2
एडास
शामिल
है।
इसकी
कीमत
15-25
लाख
रुपये
के
आसपास
रहने
की
उम्मीद
है।
ये
मॉडल
लंबी
यात्राओं
के
लिए
आरामदायक
सीटिंग
और
बेहतर
बूट
स्पेस
प्रदान
करेगा।

Maruti
Fronx
Hybrid

फ्रॉन्क्स
का
हाइब्रिड
वेरिएंट
2026
की
शुरुआत
में
लॉन्च
हो
सकता
है।
ये
मौजूदा
मॉडल
के
समान
ही
होगा,
बस
स्ट्रॉन्ग
हाइब्रिड
इंजन
Fronx
Hybrid
के
साथ
जुड़ने
वाला
है।
नई
तकनीक
के
साथ
इसका
1.2-लीटर
Z-सीरीज
3-सिलेंडर
पेट्रोल
इंजन
जेनरेटर
की
तरह
काम
करेगा
और
बैटरी
को
चार्ज
करते
हुए
28+
किलोमीटर
माइलेज
देगा।

मौजूदा
फ्रॉन्क्स
में
1.0-लीटर
टर्बो
और
1.5-लीटर
माइल्ड
हाइब्रिड
इंजन
है,
लेकिन
नया
वेरिएंट
ज्यादा
एफिशिएंट
होगा।
फीचर्स
में
9-इंच
स्क्रीन,
वायरलेस
कनेक्टिविटी
और
सनरूफ
शामिल
हैं।
इसकी
कीमत
9-15
लाख
रुपये
के
करीब
हो
सकती
है।
इसका
क्रॉसओवर
का
डिजाइन
युवाओं
को
आकर्षित
करेगा।

ये
दोनों
ही
SUVs
मारुति
की
हाइब्रिड
और
इलेक्ट्रिक
रणनीति
को
मजबूत
करेंगी,
जो
2030
तक
50
प्रतिशत
इलेक्ट्रिक
शेयर
का
लक्ष्य
रखती
है।
किफायती
कीमतों
और
फीचर-पैक्ड
होने
से
ये
बाजार
में
नए
कस्टमर्स
को
आकर्षित
कर
सकती
हैं।
अगर
आप
आने
वाले
दिनों
में
एक
नई
गाड़ी
प्लान
कर
रहे
हैं,
तो
इसे
खरीदा
जा
सकता
है।

English summary

Grand vitara 7 seater to fronx hybrid upcoming maruti cars in india

Story first published: Wednesday, October 1, 2025, 12:25 [IST]

SHARE :

Leave a Comment