Four Wheelers
oi-Ram Mohan Mishra
Top
5
Safest
Cars
Under
10
Lakh
in
India:
भारत
में
कार
खरीदते
समय
सेफ्टी
अब
एक
प्रमुख
कारक
बन
चुकी
है।
Global
NCAP
और
Bharat
NCAP
जैसे
क्रैश
टेस्ट
ऑर्गनाइजेशन
ने
वाहनों
की
सुरक्षा
को
स्टार
रेटिंग
के
माध्यम
से
रैंक
किया
है,
जो
एडल्ट
और
चाइल्ड
पैसेंजर
की
सेफ्टी
पर
आधारित
होता
है।
अगर
आप
एक
सेफ
गाड़ी
खरीदना
चाहते
हैं,
तो
ये
आर्टिकल
आपके
काम
का
है।
हम
10
लाख
से
सस्ती
ऐसी
ही
5
कारों
की
लिस्ट
लेकर
आए
हैं,
जिन्हें
बेहतर
सेफ्टी
रेटिंग
के
साथ
खरीदा
जा
सकता
है।
Safest
Cars
Under
10
Lakh
वाली
लिस्ट
में
Tata
Punch
से
लेकर
Tata
Nexon
तक
का
नाम
शामिल
है।
1.
Tata
Punch
टाटा
पंच
माइक्रो
एसयूवी
सेगमेंट
की
सबसे
सेफ
एसयूवी
में
से
एक
है।
ग्लोबल
NCAP
टेस्ट
में
इसे
एडल्ट
सेफ्टी
के
लिए
5-स्टार
और
चाइल्ड
सेफ्टी
के
लिए
4-स्टार
रेटिंग
मिली
है।
फ्रंटल
ऑफसेट
क्रैश
टेस्ट
में
16.45/17
अंक
प्राप्त
कर
इसने
सेगमेंट
में
सबसे
ज्यादा
अंक
प्राप्त
किए
हैं।
सेफ्टी
फीचर्स
में
6
एयरबैग्स
(टॉप
वेरिएंट्स
में),
ABS
के
साथ
EBD,
कॉर्नर
स्टेबिलिटी
कंट्रोल,
ISOFIX
चाइल्ड
सीट
माउंट्स
और
रियर
पार्किंग
सेंसर
शामिल
हैं।
इंजन
ऑप्शन
में
1.2L
पेट्रोल
(86PS)
और
CNG
वेरिएंट
हैं,
जो
18-20
kmpl
माइलेज
देते
हैं।
इसकी
शुरुआती
एक्स
शोरूम
कीमत
मात्र
₹5,49,990
है।
2.
Kia
Syros
सिरोस
भारत
की
पहली
मेड-इन-इंडिया
किआ
कार
है,
जिसे
Bharat
NCAP
में
5-स्टार
रेटिंग
मिली
है।
एडल्ट
सेफ्टी
में
30.21/32
अंक
और
चाइल्ड
सेफ्टी
में
44.42/49
अंक
मिले
हैं।
ये
कार
सभी
वेरिएंट्स
में
6
एयरबैग्स,
ESC,
VSM
(व्हीकल
स्टेबिलिटी
मैनेजमेंट),
TPMS
और
ISOFIX
के
साथ
आती
है।
टॉप
वेरिएंट्स
में
लेवल
2
ADAS
जैसे
फॉरवर्ड
कोलिजन
अवॉइडेंस,
लेन
कीप
असिस्ट,
ब्लाइंड
स्पॉट
मॉनिटरिंग
और
360-डिग्री
कैमरा
मिलते
हैं।
1.0L
टर्बो
पेट्रोल
(118
bhp)
और
1.5L
डीजल
(114
bhp)
इंजन
6-स्पीड
MT/DCT
के
साथ
20-22
kmpl
माइलेज
देते
हैं।
इसकी
शुरुआती
एक्स
शोरूम
कीमत
मात्र
₹8,67,053
है।
3.
Skoda
Kylaq
स्कोडा
काइलाक
MQB-A0-IN
प्लेटफॉर्म
पर
बनी
है,
जो
कुशाक
की
तरह
मजबूत
है।
Bharat
NCAP
में
5-स्टार
रेटिंग
के
साथ
इसे
एडल्ट
सेफ्टी
में
30.88/32
अंक
मिले
हैं।
चाइल्ड
रेस्ट्रेंट
सिस्टम
में
इसे
12/12
अंक
मिले
हैं।।
इसके
सभी
वेरिएंट्स
में
6
एयरबैग्स,
ESC,
मल्टी-कोलिजन
ब्रेकिंग,
टायर
प्रेशर
मॉनिटर
और
पैसेंजर
एयरबैग
डिसेबल
फीचर
स्टैंडर्ड।
इसका
1.0L
TSI
पेट्रोल
(113
bhp)
6-स्पीड
MT/AT
के
साथ
18-19
kmpl
माइलेज
देता
है।
इसका
‘मॉडर्न
सॉलिड’
डिजाइन
और
189mm
ग्राउंड
क्लीयरेंस
भारतीय
सड़कों
के
लिए
उपयुक्त।
ग्राहक
इसे
मात्र
₹7,54,651
में
खरीद
सकते
हैं।
4.
Mahindra
XUV
3XO
महिंद्रा
की
एक्सयूवी
3एक्सओ
को
Bharat
NCAP
में
5-स्टार
रेटिंग
मिली
है।
इसने
वयस्क
सुरक्षा
में
29.36/32
अंक
प्राप्त
किए
हैं।
फ्रंटल
टेस्ट
में
चेस्ट
को
‘गुड’
प्रोटेक्शन
और
साइड
मोबाइल
बैरियर
में
पूरे
अंक
मिले
हैं।
यह
XUV300
का
अपग्रेडेड
वर्जन
है।
फीचर्स
में
6
एयरबैग्स,
ESC,
हिल
होल्ड,
360-डिग्री
कैमरा
और
लेवल
2
ADAS
(टॉप
वेरिएंट्स)
शामिल
है।
इसमें
1.2L
टर्बो
पेट्रोल
(110
bhp)
और
1.5L
डीजल
(115
bhp)
इंजन
हैं,
जो
19-24
kmpl
माइलेज
देते
हैं।
ग्राहक
इसे
मात्र
7.28
लाख
रुपये
की
शुरुआती
एक्स
शोरूम
कीमत
पर
खरीद
सकते
हैं।
5.
Tata
Nexon
टाटा
नेक्सॉन
पहली
भारतीय
कार
थी
जिसे
Global
NCAP
में
5-स्टार
मिली।
साथ
ही
भारत
NCAP
में
भी
इसे
5-स्टार
सेफ्टी
मिली
है,
एडल्ट
सेफ्टी
के
लिए
इसे
29+/32
अंक
और
फ्रंटल
क्रैश
में
16.06/17
अंक
मिले।
इसकी
फीचर
लिस्ट
में
6
एयरबैग्स,
ESC,
360-डिग्री
कैमरा,
TPMS
और
SOS
कॉल
स्टैंडर्ड
शामिल
हैं।
टाटा
नेक्सॉन
को
दो
इंजन
ऑप्शन-
1.2L
टर्बो
पेट्रोल
(118
bhp)
और
1.5L
डीजल
(113
bhp)
के
साथ
खरीदा
जा
सकता
है
और
इसकी
क्लेम्ड
माइलेज
17-24
kmpl
तक
है।
इसे
CNG
ऑप्शन
में
भी
खरीदा
जा
सकता
है।
टाटा
नेक्सॉन
की
शुरुआती
एक्स
शोरूम
कीमत
मात्र
₹7,31,890
है।
अपने
जरूरत
के
हिसाब
से
आप
ऊपर
बताई
गई
10
लाख
से
सस्ती
5
गाड़ियों
में
से
किसी
एक
को
चुन
सकते
हैं।
English summary
Top 5 safest cars under 10 lakh in india tata punch to mahindra xuv 3xo
Story first published: Wednesday, October 1, 2025, 14:09 [IST]