Hyundai India Sales Report September 2025: Creta बनी बेस्टसेलर SUV

Four Wheelers

oi-Ram Mohan Mishra

Hyundai
India
देश
की
दूसरी
सबसे
बड़ी
कार
निर्माता
कंपनी
है।
पिछले
महीने
भी
हुंडई
का
बेहतर
प्रदर्शन
जारी
रहा।
हमेशा
की
तरह
सितंबर
2025
में
भी
Hyundai
Creta
कंपनी
की
Best
Selling
Car
रही।
आइए,
जानते
हैं
कि
पिछले
महीने
कंपनी
ने
कितनी
गाड़ियां
बेची
हैं।

Hyundai
की
दनादन
सेल

GST
Cut
के
बाद
हुंडई
की
गाड़ियां
दनादन
बिक
रही
हैं।
सितंबर
2025
में
Hyundai
की
कुल
70,347
यूनिट
बिकी
हैं।
ये
आंकड़ा
सितंबर
2024
में
बिकी
इसकी
कुल
64,201
यूनिट
के
मुकाबले
सालाना
स्तर
पर
आई
6141
यूनिट
की
कमी
को
दर्शाता
है।
कुल
बिक्री
में
18,800
यूनिट
एक्सपोर्ट
हुई
हैं
और
51,547
यूनिट
को
घरेलू
बाजार
में
बेचा
गया
है।

hyundai creta new price

सितंबर
2024
की
तुलना
में
घरेलू
मार्केट
के
अंदर
मामूली
रूप
से
1%
की
बढ़त
हुई
है,
लेकिन
अगस्त
2025
की
तुलना
में
17%
की
वृद्धि
हुई,
जो
जीएसटी
2.0
सुधारों
और
त्योहारी
सीजन
की
मांग
से
बनी
मजबूत
गति
को
दर्शाता
है।
एक्सपोर्ट
में
सालाना
स्तर
पर
44%
की
तेज
वृद्धि
हुई
है,
जो
पिछले
33
महीनों
में
सबसे
ज्यादा
मंथली
ग्रोथ
है।

Hyundai
Creta
ने
लगाए
चार
चांद

हुंडई
क्रेटा
कंपनी
की
सबसे
ज्यादा
बिकने
वाली
एसयूवी
रही
है।
इसे
सितंबर
2025
में
18,861
नए
ग्राहक
मिले
हैं।
ये
आंकड़ा
सितंबर
2024
में
बिकी
क्रेटा
की
कुल
15,902
यूनिट
के
मुकाबले
सालाना
स्तर
पर
हुई
2959
यूनिट
की
बढ़ोतरी
को
दर्शाता
है।
GST
Cut
के
बाद
ग्राहक
इसे
मात्र
₹10,72,589
में
खरीद
सकते
हैं।

कंपनी
इसे
10.25-इंच
टचस्क्रीन
इंफोटेनमेंट
सिस्टम
के
साथ
Android
Auto
और
Apple
CarPlay
सपोर्ट,
10.25-इंच
डिजिटल
ड्राइवर
डिस्प्ले,
बोस
8-स्पीकर
साउंड
सिस्टम,
पैनोरमिक
सनरूफ,
डुअल-जोन
ऑटोमैटिक
AC,
वायरलेस
फोन
चार्जर
और
कीलेस
एंट्री
फीचर्स
के
साथ
बेचती
है।
सेफ्टी
फीचर्स
में
6
एयरबैग्स,
360-डिग्री
कैमरा
और
लेवल
2
ADAS
शामिल
है।
इसका
अधिकतम
क्लेम्ड
माइलेज
21
KMPL
है।

कंपनी
ने
क्या
कहा?

HMIL
के
होल
टाइम
डायरेक्टर
और
सीओओ
तरुण
गर्ग
ने
कहा
कि
हम
पीएम
मोदी
जी
के
प्रति
परिवर्तनकारी
जीएसटी
2.0
सुधारों
के
लिए
आभार
व्यक्त
करते
हैं,
जिन्होंने
लाखों
लोगों
की
आकांक्षाओं
को
पंख
दिए
हैं।
है।
उन्होंने
आगे
कहा
कि
क्रेटा
और
वेन्यू
ने
बेहतरीन
प्रदर्शन
किया
है,
जबकि
एक्सपोर्ट
लगभग
तीन
वर्षों
में
अपने
सबसे
अच्छे
स्तर
पर
पहुंच
गया
है।

English summary

Hyundai india sales report september 2025

Story first published: Wednesday, October 1, 2025, 16:00 [IST]

SHARE :

Leave a Comment