Two Wheelers
oi-Ram Mohan Mishra
Hero
MotoCorp
देश
की
सबसे
बड़ी
टू-व्हीलर
कंपनी
है।
अपने
इस
ताज
को
कंपनी
ने
सितंबर
2025
में
भी
बरकरार
रखा
है।
GST
Cut
के
बाद
कीमतों
में
आई
गिरावट
के
चलते
कंपनी
की
सेल
में
धमाकेदार
बढ़ोतरी
रही
है।
एक
ओर
Hero
Splendor
कंपनी
की
बेस्ट
सेलिंग
बाइक
रही
है।
वहीं,
HF
Deluxe
और
Passion
की
बिक्री
में
भी
बढ़ोतरी
हुई
है।
आइए,
सितंबर
2025
की
सेल्स
रिपोर्ट
पर
नजर
डालते
हैं।
Hero
फिर
नंबर-1
Hero
MotoCorp
ने
पिछले
महीने
Honda
2-Wheelers
और
TVS
को
पछाड़ते
हुए
नंबर-1
का
ताज
अपने
पास
रखा।
इसे
सितंबर
2025
में
कुल
6,87220
नए
कस्टमर
मिले
हैं।
ये
आंकड़ा
सितंबर
2024
में
बिकी
इसकी
कुल
6,37,050
यूनिट
के
मुकाबले
सालाना
स्तर
पर
आई
7.88
प्रतिशत
की
बढ़ोतरी
को
दर्शाता
है।
पिछले
साल
इसी
महीने
के
मुकाबले
Hero
Motocorp
ने
कुल
50,170
यूनिट
ज्यादा
सेल
किए
हैं।
कंपनी
की
ओवरऑल
सेल
में
बाइक
के
साथ-साथ
स्कूटरों
का
बी
अच्छा
खासा
योगदान
रहा
है।
कुल
बिक्री
में
6,26,217
यूनिट
मोटरसाइकिलों
की
सेल
है।
वहीं,
स्कूटरों
को
कुल
61,003
नए
ग्राहक
मिले
हैं।
इस
सेल्स
रिपोर्ट
में
डोमेस्टिक
बाजार
के
अंदर
बिकी
मोटरसाइकिलों
के
साथ
एक्सपोर्ट
भी
शामिल
है।
विदेशी
बाजारों
में
भी
डिमांड
पिछले
महीने
एक्सपोर्ट
का
आंकड़ा
भी
अच्छा
रहा।
सितंबर
2025
में
बाइक
और
स्कूटरों
की
कुल
39,638
यूनिट
एक्सपोर्ट
हुई
हैं।
ये
आंकड़ा
सितंबर
2024
में
बाहर
भेजी
गईं
20,334
यूनिट
के
मुकाबले
सालाना
स्तर
पर
आई
95
प्रतिशत
की
शानदार
ग्रोथ
को
दर्शाता
है।
इसके
अलावा,
घरेलू
बाजार
में
कंपनी
ने
कुल
6,47,582
यूनिट
बेची
हैं।
ये
आंकड़ा
सितंबर
2024
में
बिकी
इसकी
कुल
6,16,706
यूनिट
के
मुकाबले
सालाना
स्तर
पर
आई
5
प्रतिशत
की
बढ़ोतरी
को
दर्शाता
है।
Hero
Splendor
plus
का
जलवा
कायम
कंपनी
के
लिए
हीरो
स्प्लेंडर
अभी
भी
तुरुप
क
इक्का
बनी
हुई
है।पिछले
महीने
भी
इसे
सबसे
ज्यादा
ग्राहक
मिले।
GST
Cut
के
बाद
इसे
मात्र
₹73,764
में
खरीदा
जा
सकता
है
इसमें
लगा
97.2
सीसी
इंजन
7.91
बीएचपी
पावर
देता
है
और
i3S
टेक्नोलॉजी
से
माइलेज
70
किमी
प्रति
लीटर
मिलता
है।
फीचर्स
की
बात
करें,
तो
ये
किफायती
मोटरसाइकिल
USB
चार्जिंग
पोर्ट,
डिजिटल
एनालॉग
कंसोल,
ड्रम
ब्रेक्स
और
9.8
लीटर
टैंक
से
लैस
है।
कस्टमर
इसे
स्प्लेंडर
प्लस,
i3S
और
XTEC
वेरिएंट
ऑप्शन
में
खरीद
सकते
हैं।
इसका
कर्ब
वेट
112
किग्रा
है
और
टॉप
स्पीड
87
किमी/घंटा
है।
English summary
Hero motocorp sales report september 2025 hero splendor becomes best selling bike
Story first published: Thursday, October 2, 2025, 15:02 [IST]