GST Cut के बाद सस्ती हुई Hyundai Creta, 2 लाख Down Payment पर घर लाएं, इतनी बनेगी EMI

Four Wheelers

oi-Adarsh Kumar


GST

कट
के
बाद

Hyundai
Creta

खरीदना
काफी
आसान
हो
गया
है।
इसकी
कीमतों
में
करीब
38,000
रुपये
से
लेकर
70,000
रुपये
तक
की
कटौती
हुई
है,
जिससे
यह
SUV
और
भी
ज्यादा
किफायती
बन
गई
है।
अगर
आप
भी
इस
दिवाली
क्रेटा
खरीदना
चाहते
हैं,
तो
अब
सिर्फ
2
लाख
रुपये
की
डाउन
पेमेंट
देकर
घर
ला
सकते
हैं।
आइए
इसकी
ऑन-रोड
कीमत
और
EMI
का
हिसाब-किताब
देखते
हैं।

Hyundai
Creta
की
नई
कीमतें
GST
Cut
के
बाद

Hyundai
Creta
के
सभी
पेट्रोल
वेरिएंट्स
की
कीमतों
में
38,000
से
70,000
रुपये
तक
की
कमी
आई
है।
बेस
मॉडल
1.5
E
की
एक्स-शोरूम
कीमत
11.1
लाख
से
घटकर
10.72
लाख
रुपये
हुई
है।
टॉप
प्रीमियम
SX(O)
Turbo
DCT
वेरिएंट
की
कीमत
20.33
लाख
से
घटकर
19.63
लाख
रुपये
हो
गई
है।

Hyundai Creta

अगर
आप
दिल्ली
में
क्रेटा
का
बेस
मॉडल
(1.5
E
पेट्रोल)
खरीदते
हैं,
तो
ऑन-रोड
कीमत
लगभग
12.57
लाख
रुपये
चुकाने
होंगे।
इसमें
RTO
शुल्क,
इंश्योरेंस
अमाउंट
और
बाकि
चार्जेस
भी
शामिल
हैं।

2
लाख
डाउन
पेमेंट
पर
Hyundai
Creta
की
EMI
कितनी?

मान
लेते
हैं
कि
क्रेटा
E
1.5
Petrol
वेरिएंट
के
लिए
2
लाख
रुपये
डाउन
पेमेंट
देते
हैं,
तो
बाकि
बचे
हुए
10.57
लाख
रुपये
बैंक
से
Car
Loan
लेना
होगा।
अगर
आपको
यह
लोन
9
प्रतिशत
की
ब्याज
दर
से
5
साल
के
मिलता
है,
तो
EMI
लगभग
₹22,000
रुपये
बनेगी।

Hyundai
Creta
के
फीचर्स

Hyundai
Creta
2025
मॉडल
में
कई
एडवांस
फीचर्स
हैं,
जो
इसे
सेगमेंट
में
खास
बनाते
हैं।
इसमें
10.25-इंच
टचस्क्री
डिस्प्ले,
वायरलेस
एंड्रॉइड
ऑटो
और
एप्पल
कारप्ले,
पैनोरमिक
सनरूफ,
वेंटिलेटेड
फ्रंट
सीट्स,
वायरलेस
चार्जिंग,
वॉइस
कमांड्स,
रिमोट
स्टार्ट,
प्रीमियम
लेदर
सीट्स,
एम्बिएंट
लाइटिंग
और
रियर
AC
वेंट्स
शामिल
हैं।

Hyundai
Creta
सेफ्टी

सेफ्टी
के
मामले
में
Creta
बेहतर
मानी
जाती
है।
इसमें
6
एयरबैग्स,
ABS
के
साथ
EBD,
ESC,
हिल
असिस्ट
के
साथ
ADAS
के
तहत
फॉरवर्ड
कोलिजन
वार्निंग,
ऑटो
इमरजेंसी
ब्रेकिंग,
लेन
कीप
असिस्ट,
360-डिग्री
कैमरा,
टायर
प्रेशर
मॉनिटरिंग,
ISOFIX
चाइल्ड
सीट
एंकर
जैसे
फीचर्स
मिलते
हैं।

इंजन
ऑप्शन्स
और
माइलेज

Creta
में
तीन
इंजन
ऑप्शन्स
हैं,
जिनमें
1.5L
पेट्रोल,
1.5L
डीजल
और
1.5L
टर्बो
पेट्रोल
शामिल
हैं।


इंजन
ऑप्शन

डिस्प्लेसमेंट
(CC)

पावर
और
टॉर्क

ट्रांसमिशन
विकल्प

ARAI
माइलेज
(किमी/लीटर)

1.5
L
MPi
पेट्रोल
(नैचुरली
एस्पिरेटेड)
1497
cc
115
PS
और
144
Nm
6-स्पीड
मैनुअल
(MT)
17.4
IVT
(ऑटोमैटिक

Intelligent
Variable
Transmission)
17.7

1.5
L
टर्बो
GDi
पेट्रोल
1482
cc
160
PS
और
253
Nm
7-स्पीड
DCT
(ऑटोमैटिक

Dual
Clutch
Transmission)
18.4

1.5
L
U2
CRDi
डीज़ल
1493
cc
116
PS
और
250
Nm
6-स्पीड
मैनुअल
(MT)
21.8
6-स्पीड
ऑटोमैटिक
(AT

Torque
Converter)
19.1

Hyundai
Creta
की
खासियत:
क्यों
चुनें
ये
SUV?

GST
कट
के
बाद
Hyundai
Creta
अब
पहले
से
ज्यादा
किफायती
और
आकर्षक
हो
गई
है,
जो
मिड-साइज
SUV
खरीदने
वालों
के
लिए
सही
मौका
है।
खासतौर
पर
2
लाख
रुपये
डाउन
पेमेंट
और
आसान
EMI
ऑप्शन
के
चलते
यह
मिडिल
क्लास
के
बजट
में
आसानी
से
फिट
हो
जाती
है।

English summary

Hyundai creta new price gst cut emi down payment 2025 mileage features

Story first published: Friday, October 3, 2025, 11:13 [IST]

SHARE :

Leave a Comment