Two Wheelers
oi-Ram Mohan Mishra
इंडियन
ऑटो
इंडस्ट्री
के
इतिहास
में
एक
नया
अध्याय
जोड़ा
गया
है,
जब
मारुति
सुजुकी
इंडिया
लिमिटेड
(MSIL)
ने
पहली
बार
रेल
मार्ग
से
कश्मीर
घाटी
में
अपने
वाहनों
की
खेप
पहुंचाई।
ये
उपलब्धि
न
केवल
कंपनी
के
लिए
बल्कि
पूरे
देश
के
लिए
एक
माइलस्टोन
साबित
हुआ
है।
इन
गाड़ियों
को
भेजा
कश्मीर
3
अक्टूबर
2025
को
अनंतनाग
रेलवे
टर्मिनल
पर
पहुंची
इस
पहली
खेप
में
100
से
अधिक
वाहन
शामिल
थे।
इनमें
ब्रेजा,
डिजायर,
वैगनआर
और
एस-प्रेसो
जैसे
पॉपुलर
मॉडल
शामिल
है।
इंडियन
रेलवे
की
नई
उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला
रेल
लिंक
(USBRL)
परियोजना
का
उपयोग
करते
हुए
ये
गाड़ियां
भेजी
गई
हैं।
तय
की
लंबी
दूरी
इस
पहल
की
शुरुआत
Maruti
Suzuki
के
मानेसर
प्लांट
में
हाल
ही
में
उद्घाटित
इन-प्लांट
रेलवे
साइडिंग
से
हुई।
लगभग
850
किलोमीटर
की
दूरी
तय
करते
हुए
ये
ट्रेन
चेनाब
नदी
पर
बने
दुनिया
के
सबसे
ऊंचे
रेलवे
आर्च
ब्रिज
को
पार
कर
अनंतनाग
पहुंची।
इस
ब्रिज
की
ऊंचाई
359
मीटर
है।
कंपनी
ने
क्या
कहा?
मारुति
सुजुकी
के
प्रबंध
निदेशक
और
सीईओ
हिशाशी
टेकुची
ने
इस
साझेदारी
पर
टिप्पणी
करते
हुए
कहा
कि
रेलवे
डिस्पैच
हमारी
लॉजिस्टिक्स
रणनीति
का
केंद्र
बिंदु
हैं।
हम
पीएम
मोदी
के
प्रति
आभारी
हैं,
जिनके
नेतृत्व
में
देश
भर
में
परिवर्तनकारी
बुनियादी
ढांचा
परियोजनाएं
विकसित
हुई
हैं।
उन्होंने
आगे
कहा
कि
चेनाब
नदी
पर
दुनिया
का
सबसे
ऊंचा
रेलवे
आर्च
ब्रिज
ऐसा
ही
एक
माइलस्टोन
है,
जो
कश्मीर
घाटी
से
सहज
और
कुशल
कनेक्टिविटी
सुनिश्चित
करता
है
और
हमें
क्षेत्र
के
ग्राहकों
की
बेहतर
सेवा
करने
में
सक्षम
बनाता
है।
Maruti
का
नया
कीर्तिमान
ये
पहल
पर्यावरणीय
दृष्टिकोण
से
भी
महत्वपूर्ण
है।
मारुति
सुजुकी
2013
में
ऑटोमोबाइल
फ्रेट
ट्रेन
ऑपरेटर
(AFTO)
लाइसेंस
प्राप्त
करने
वाली
पहली
ऑटोमोबाइल
कंपनी
बनी
थी।
वित्तीय
वर्ष
2014-15
से
अब
तक,
कंपनी
ने
भारतीय
रेलवे
के
माध्यम
से
26
लाख
से
अधिक
वाहनों
का
परिवहन
किया
है,
जिससे
सड़क
पर
भीड़भाड़
कम
हुई
है
और
कार्बन
एमीशन
में
उल्लेखनीय
कमी
आई
है।
इंडियन
रेलवे
ही
क्यों?
रेल
परिवहन
सड़क
मार्ग
की
तुलना
में
अधिक
टिकाऊ
और
लागत
प्रभावी
है,
खासकर
कश्मीर
जैसे
दुर्गम
क्षेत्रों
के
लिए
जहां
सड़कें
मौसम
और
भौगोलिक
चुनौतियों
से
प्रभावित
होती
रहती
हैं।
इस
नई
रेल
लिंक
के
माध्यम
से
वाहनों
की
डिलीवरी
एफिशियंसी
बढ़ेगी,
लॉजिस्टिक्स
लागत
घटेगी
और
क्षेत्रीय
कनेक्टिविटी
मजबूत
होगी।
English summary
Maruti suzuki first car shipment kashmir rail link
Story first published: Saturday, October 4, 2025, 13:05 [IST]