Maruti Grand Vitara : ऑटोमोबाइल बाजार में वर्तमान में प्रीमियम गाड़ियों की कमी नहीं है, और Maruti Suzuki की Breeza की बात ही अलग ही है। इस SUV में आपको बेहतरीन लुक के साथ बेहतरीन फीचर्स भी मिलते हैं, साथ ही इसमें सेफ्टी और माइलेज में भी यह कार बाजार में कई कारों के अच्छी है। मारुति ग्रैंड विटारा एलईडी लाइट्स की डीटेलिंग इसे काफी माॅडर्न और प्रीमियम बनाती है। इसके Strong Hybrid Variant को लेकर 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज का दावा किया गया है। इसके इंटीरियर की फिटिंग और फिनिशिंग क्वालिटी लोगों को काफी इंप्रेस करती है।
मारुति ग्रैंड विटारा 2 पेट्रोल इंजन और 1 सीएनजी के साथ आती है। इसके पेट्रोल इंजन 1462 सीसी और 1490 सीसी व सीएनजी का है। यह मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है।मारुति ग्रैंड विटारा वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर इसका माइलेज 19.38 से 27.97 किमी/लीटर है। यह कार 5 सीटर के साथ में आती है और इसकी कार की लम्बाई 4345 मिलीमीटर, चौड़ाई 1795 मिलीमीटर और व्हीलबेस 2941 मिलीमीटर का है।
Specifications of Maruti Grand Vitara
मारुति Grand Vitara 3 cylinders के साथ आती है। इसकी मैक्सिमम पावर 91.18bhp@5500rpm और अधिकतम टॉर्क122nm@4400-4800rpm है। अब इसके सीटिंग कैपेसिटी की बात करें तो इसकी सीटिंग कैपेसिटी 5 है। और यह ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसका बूट स्पेस 373 litres का है। और इसका फ्यूल टैंक की क्षमता 45 litres है। अब बात करें इसके ग्राउंड क्लीयरेंस अनलेडन की तो ग्राउंड क्लीयरेंस 210 (मिलीमीटर) है।
Features of Maruti Grand Vitara
मारुति Grand Vitara के मुख्य फीचर्स पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो फ्रंट, एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम, एयर कंडीशन, ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, अलॉय व्हीलमल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील है।
Maruti Grand Vitara Suspension, Steering and Brakes
मारुति Grand Vitara के फ्रंट सस्पेंशन मैकफर्सन स्ट्रट और रियर सस्पेंशन टॉरिसन बीम का है। इसका स्टीयरिंग टाइप इलेक्ट्रिक है और स्टीयरिंग कॉलम टिल्ट एंड टेलीस्कॉपिक है। स्टीयरिंग गियर टाइप रैक एन्ड पिनियन है। इसका turning radius 5.4 मीटर है। अब फ्रंट ब्रेक की बात करें तो वेंटिलेटेड डिस्क में आता है और रियर ब्रेक solid डिस्क में आता है। इसका अलॉय व्हील का साइज फ्रंट और रियर में 17 inch का है।
Maruti Grand Vitara Interior
अब बात करते है इसके इंटीरियर की तो इसमें टैकोमीटर, ग्लोव कम्पार्टमेंट, डिजिटल ओडोमीटर, ड्यूल टोन में डैशबोर्ड, Full डिजिटल क्लस्टर जिसका साइज 7 inch और अपहोल्स्ट्री लैदरेट का है।
Maruti Grand Vitara Safety
अब बात करते है इसके सुरक्षा फीचर्स की तो इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ब्रेक असिस्ट, सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, एंटी-थेफ्ट अलार्म के साथ साथ 6 ड्राइवर एयरबैग आते है जो पैसेंजर एयरबैग साइड एयरबैग फ्रंट साइड में है। साथ ही इसमें डे एंड नाइट रियर व्यू मिरर, कर्टेन में एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, सीट बेल्ट वार्निंग, डोर अजार वार्निंग, टायर प्रेशर मॉनिटर भी दिया जाता है, इंजन इम्मोबिलाइज़र, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल इसके प्रमुख सुरक्षा फीचर है।
Maruti Grand Vitara Price
मारुति ग्रैंड विटारा की कीमत ₹ 10.80 लाख से शुरू होती है जिसमें बेस मॉडल मारुति ग्रैंड विटारा सिग्मा मॉडल आती है और टॉप मॉडल की कीमत ₹ 20.09 लाख है। जो मारुति ग्रैंड विटारा अल्फा प्लस हाइब्रिड सीवीटी ड्युअल टोन में है।
Maruti Grand Vitara Colours
मारुति ग्रैंड विटारा 10 कलर के साथ में आती है। इनमें Opulent Red Midnight Black, Opulent Red, Chestnut Brown, rctic White, Arctic White Midnight Black, Grandeur Grey, Midnight Black, Nexa Blue, Splendid Silver Midnight Black and Splendid Silver कलर शामिल हैं।
यह भी पढ़े : Kia Carens : दमदार फीचर्स और बेहतर माइलेज के साथ आती है यह कार, जाने कीमत और भी बहुत कुछ
यह भी पढ़े : Mahindra XUV 700: 35,000 बुकिंग्स के साथ रिकॉर्ड तोड़ने वाली कार, आइये जानते है क्या है खास?
यह भी पढ़े : Maruti Fronx आती है शानदार लुक व जबरदस्त माइलेज के साथ, जानिए कीमत
यह भी पढ़े : Hyundai Alcazar Facelift: भारत में होगी धमाकेदार एंट्री, लॉन्च से पहले ये जानकारी आई सामने
यह भी पढ़े : Hyundai Creta: भारत का पसंदीदा SUV, जानिए क्या है इसमें खास