Two Wheelers
oi-Ram Mohan Mishra
Top
5
Budget
350cc
Bikes
in
India:
इंडियन
मोटरसाइकिल
मार्केट
तेजी
से
बढ़
रहा
है।
GST
घटने
के
बाद
350
सीसी
सेगमेंट
में
भी
तेजी
आई
है।
अगर
आप
भी
आने
वाले
दिनों
में
रेट्रो
स्टाइल,
पावरफुल
इंजन
और
किफायती
दामों
वाली
बाइक
तलाश
रहे
हैं,
तो
हमारा
ये
आर्टिकल
आपके
काम
का
है।
अपने
इस
आर्टिकल
में
हम
आपके
लिए
350
सीसी
सेगमेंट
की
पांच
सबसे
किफायती
बाइक्स
की
लिस्ट
लेकर
आए
हैं।
इसमें
Royal
Enfield
Hunter
350
से
लेकर
Jawa
350
तक
का
नाम
शामिल
है।
आइए,
इनकी
कीमत
और
खासियत
पर
नजर
डालते
हैं…
Royal
Enfield
Hunter
350
लिस्ट
में
पहले
नंबर
पर
रॉयल
एनफील्ड
हंटर
350
है।
ये
बाइक
रॉयल
एनफील्ड
की
बेस्टसेलर
है,
जो
349
सीसी
एयर-कूल्ड
इंजन
से
लैस
है।
ये
पावरट्रेन
20.2
बीएचपी
की
पावर
और
27
एनएम
टॉर्क
जेनरेट
करती
है,
जो
शहर
की
ट्रैफिक
में
आसान
हैंडलिंग
देती
है।
2025
मॉडल
में
रियर
सस्पेंशन
को
रीट्यून
किया
गया
है,
जो
राइड
को
और
स्मूद
बनाता
है।
वजन
सिर्फ
181
किलो
है,
जो
इसे
लाइटवेट
बनाता
है।
फीचर्स
में
एनालॉग-डिजिटल
इंस्ट्रूमेंट
क्लस्टर,
डुअल-चैनल
एबीएस,
LED
हेडलाइट
और
तीन
कलर
ऑप्शन
जैसे-
रेट्रो,
मेट्रो
और
मेट्रो
रिबेल
शामिल
हैं।
इसकी
शुरुआती
एक्स
शोरूम
मात्र
₹1,37,640
है।
Royal
Enfield
Bullet
350
लिस्ट
में
दूसरे
नंबर
पर
रॉयल
एनफील्ड
बुलेट
350
है।
इसमें
लगा
349
सीसी
एयर-ऑयल
कूल्ड,
सिंगल-सिलेंडर
J-सीरीज
इंजन
20.2
बीएचपी
पावर
और
27
एनएम
टॉर्क
प्रोड्यूस
करता
है।
फीचर्स
में
एनालॉग-डिजिटल
इंस्ट्रूमेंट
कंसोल,
सिंगल-चैनल
ABS,
हेलोजन
हेडलाइट,
इंजन
चोक,
प्रॉप
स्टैंड
इंडिकेटर
और
साइड
स्टैंड
इंडिकेटर
शामिल
हैं।
सस्पेंशन
में
फ्रंट
टेलीस्कोपिक
फोर्क्स
और
रियर
ट्विन
शॉक
अब्जॉर्बर्स
हैं,
जो
कम्फर्टेबल
राइडिंग
देते
हैं।
इसकी
शुरुआती
एक्स
शोरूम
कीमत
मात्र
₹1,81,118
है।
Jawa
350
तीसरे
स्थान
पर
हमने
जावा
350
है।
इसमें
लगा
334
सीसी
लिक्विड-कूल्ड
इंजन
22.3
बीएचपी
पावर
और
28.1
एनएम
टॉर्क
देता
है।
2025
में
इसमें
BS6
फेज
2
इंजन
और
लिगेसी
एडिशन
लॉन्च
हुआ
है।
जावा
350
का
वजन
184
किलो
है,
सस्पेंशन
टेलिस्कोपिक
फोर्क्स
से
हैं।
फीचर्स
में
LED
टेल
लैंप,
डुअल-चैनल
एबीएस
और
आठ
कलर्स
हैं।
ग्राहक
इसे
मात्र
1.83
लाख
रुपये
की
शुरुआती
एक्स
शोरूम
कीमत
पर
खरीद
सकते
हैं।
Honda
H’Ness
350
चौथे
नंबर
पर
पॉपुलर
जापानी
बाइक
है।
हाइनेस
का
348.6
सीसी
एयर-कूल्ड
इंजन
20.78
बीएचपी
पावर
और
30
एनएम
टॉर्क
प्रोड्यूस
करता
है।
2025
मॉडल
OBD-2B
कंप्लायंट
है,
जिसमें
HSTC
(होंडा
सेलेक्टेबल
टॉर्क
कंट्रोल)
और
डुअल-चैनल
एबीएस
है।
इसका
वजन
181
किलो
है,
जो
इसे
लाइट
रखता
है।
फीचर्स
में
सेमी-डिजिटल
क्लस्टर,
LED
लाइटिंग,
वॉयस
असिस्ट
(DLX
प्रो
में)
और
तीन
वेरिएंट्स
(DLX,
DLX
प्रो,
DLX
प्रो
क्रोम)
हैं।
इसकी
शुरुआती
एक्स
शोरूम
कीमत
मात्र
₹1,92,435
है।
Yezdi
Roadster
अब
येज्दी
रोडस्टर
की
बारी
है।
ये
334
सीसी
लिक्विड-कूल्ड
अल्फा
2
इंजन
के
साथ
आती
है,
जो
29.1
बीएचपी
पावर
और
29.6
एनएम
टॉर्क
देता
है।
2025
मॉडल
में
स्प्लिट
और
मॉड्यूलर
सीट्स,
रियर
हग्गर
और
वाइडर
टायर्स
जोड़े
गए
हैं,
जो
इसे
रोडस्टर
लुक
देते
हैं।
इसका
वजन
193
किलो
है
और
सस्पेंशन
टेलिस्कोपिक
फोर्क्स
और
ट्विन
शॉक्स
से
हैंडल्ड
है।
फीचर्स
में
LED
हेडलैंप,
डुअल-चैनल
एबीएस
और
पांच
कलर्स
जैसे-
डेसर्ट
स्टॉर्म,
इंक
ब्लू
शामिल
हैं।
इसकी
शुरुआती
एक्स
शोरूम
कीमत
मात्र
₹1.93
लाख
है।
English summary
Top 5 budget 350cc bikes in india price mileage features gst cut
Story first published: Tuesday, October 7, 2025, 15:18 [IST]