2025 TVS Raider को खास बनाती हैं ये 5 बातें, जानिए कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशन तक की डिटेल

Two Wheelers

oi-Ram Mohan Mishra

TVS
Motor
Company
ने
अपनी
पॉपुलर
बाइक
Raider
को
नए
अवतार
में
पेश
किया
है।
2025
TVS
Raider
पुराने
मॉडल
के
मुकाबले
ज्यादा
एडवांस
हो
गई
है।
अगर
आप
इस
बाइक
को
खरीदने
की
सोच
रहे
हैं,
तो
ये
बेहतर
ऑप्शन
हो
सकती
है।
आइए,
उन
5
प्वाइंट्स
के
बारे
में
जानते
हैं,
जो
नई
रेडर
को
बेहतर
ऑप्शन
बनाते
हैं..

1.
पावरफुल
इंजन
और
राइड
मोड्स

2025
टीवीएस
रेडर
125
में
124.8
सीसी
का
सिंगल-सिलेंडर,
3-वाल्व
एयर-कूल्ड
इंजन
है,
जो
11.2
बीएचपी
पावर
(@
7500
आरपीएम)
और
11.2
एनएम
टॉर्क
(@
6000
आरपीएम)
प्रोड्यूस
करता
है।
ये
5-स्पीड
गियरबॉक्स
के
साथ
आता
है,
जो
स्मूथ
शिफ्टिंग
सुनिश्चित
करता
है।
खास
बात
यह
है
कि
इसमें
iGO
असिस्ट
टेक्नोलॉजी
है,
जो
भारत
की
पहली
125
सीसी
बाइक
में
बूस्ट
मोड
प्रदान
करती
है।
इस
मोड
से
0-60
किमी/घंटा
की
स्पीड
सिर्फ
5.7
सेकंड
में
हासिल
हो
जाती
है।

2025 TVS Raider

2.
एडवांस्ड
सेफ्टी
फीचर्स

ये
भारत
की
पहली
125
सीसी
बाइक
है
जिसमें
सिंगल-चैनल
सुपर
मोटो
ABS
(एंटी-लॉक
ब्रेकिंग
सिस्टम)
स्टैंडर्ड
है,
जो
फ्रंट
और
रियर
दोनों
पहियों
पर
काम
करता
है।
पहले
मॉडल
में
सिर्फ
फ्रंट
डिस्क
और
रियर
ड्रम
था,
लेकिन
अब
डुअल
पेटल-टाइप
डिस्क
ब्रेक्स
(फ्रंट
240
एमएम,
रियर
130
एमएम)
के
साथ
रेड
ब्रेक
कैलिपर्स
मिलते
हैं।
टेलीस्कोपिक
फ्रंट
सस्पेंशन
और
5-स्टेप
एडजस्टेबल
रियर
मोनोशॉक
के
साथ
इसमें
फॉलो
मी
हेडलैंप
फीचर
भी
ऑफर
किया
गया
है।

3.
कनेक्टेड
टेक्नोलॉजी
और
डिस्प्ले

2025
TVS
Raider
में
दो
डिस्प्ले
ऑप्शन-
फुल
टीएफटी
इंस्ट्रूमेंट
क्लस्टर
(99+
कनेक्टेड
फीचर्स)
या
रिवर्स
एलसीडी
(85+
फीचर्स)
उपलब्ध
हैं
और
ये
दोनों
ब्लूटूथ
कनेक्टिविटी
के
साथ
आते
हैं।
टीवीएस
स्मार्टएक्सॉनेक्ट
ऐप
से
नेविगेशन,
कॉल/एसएमएस
अलर्ट्स,
टर्न-बाय-टर्न
डायरेक्शन
और
वॉयस
असिस्ट
मिलता
है।
डिजिटल
कंसोल
में
स्पीडोमीटर,
टैकोमीटर,
फ्यूल
गेज,
ट्रिप
मीटर,
डिस्टेंस
टू
एंप्टी,
लो
बैटरी
इंडिकेटर
और
सर्विस
रिमाइंडर
जैसे
फीचर्स
हैं।

4.
स्टाइलिश
डिजाइन
और
कम्फर्ट

टीवीएस
रेडर
हमेशा
से
स्टाइल
के
लिए
फेमस
रही
है
और
2025
वर्जन
में
ये
और
निखरी
है।
एग्रेसिव
फ्रंट
विथ
एलईडी
हेडलैंप,
मस्कुलर
फ्यूल
टैंक
(10
लीटर
कैपेसिटी)
और
स्प्लिट
सीट
डिजाइन
इसे
स्पोर्टी
लुक
देते
हैं।
नया
रेड
फ्रंट
अलॉय
व्हील
और
ब्लैक
रियर
व्हील
कंट्रास्ट
क्रिएट
करता
है।
पिलियन
ग्रैब
रेल
सिल्वर
फिनिश
में
है,
जो
प्रीमियम
फील
देता
है।

5.
प्राइसिंग
और
वेरिएंट
ऑप्शन

2025
टीवीएस
रेडर
125
दो
नए
वेरिएंट
ऑप्शन
में
लॉन्च
हुई
है-
स्मार्टएक्सॉनेक्ट
डुअल
डिस्क
और
टीएफटी
डुअल
डिस्क।
ग्राहक
इसे
मात्र
93,800
रुपये
की
शुरुआती
एक्स
शोरूम
कीमत
पर
खरीद
सकते
हैं।
इसकी
मेंटेनेंस
कॉस्ट
लो
है
और
नई
रेडर
के
को
5-ईयर
वारंटी
ऑप्शन
में
बेचा
जा
रहा
है।

English summary

Top 5 things to know about 2025 tvs raider 125

Story first published: Wednesday, October 8, 2025, 19:00 [IST]

SHARE :

Leave a Comment