How To
oi-Ram Mohan Mishra
Car
Scratch
Remove
Tips:
गाड़ी
चलाते
समय
या
फिर
पार्किंग
के
दौरान
अक्सर
छोटे-मोटे
स्क्रैच
आ
जाते
हैं।
अगर
इन्हें
ठीक
कराने
के
लिए
महंगे
सर्विस
सेंटर
जाने
से
बचना
चाहता
हैं,
तो
सही
पते
पर
आ
पहुंचे
हैं।
अपने
इस
आर्टिकल
में
हम
आपके
लिए
गाड़ी
के
एक्सटीरियर
से
खरोंच
हटाने
वाले
5
आसान
टिप्स
लेकर
आए
हैं।
इनमें
से
कोई
न
कोई
ट्रिक
आपके
काम
आने
वाली
है..
पहला
तरीका:
रबिंग
कंपाउंड
इसके
लिए
एक
माइल्ड
रबिंग
कंपाउंड,
जैसे-
वैक्सपोल
खरीदने
की
जरूरत
पड़ेगी,
जिसकी
कीमत
लगभग
200
रुपये
है।
अब
एक
माइक्रोफाइबर
कपड़े
पर
थोड़ा
सा
कंपाउंड
लगाइए
और
राउंड
शेप
में
खरोंच
पर
रगड़िए।
कुछ
मिनटों
की
मेहनत
के
बाद,
खरोंच
लगभग
गायब
हो
जाएगी।
दूसरा
तरीका:
टच-अप
पेंट
अगर
खरोंच
गहरी
हो,
तो
टच-अप
पेंट
का
उपयोग
करें।
सबसे
पहले
अपनी
कार
का
कलर
कोड
डोर
फ्रेम
से
चेक
कर
लीजिए
उसके
बाद
टच-अप
पेंट
खरीद
लीजिए।
इसके
बाद
सावधानी
से
पेंट
लगाकर
और
फिर
क्लियर
कोट
की
परत
चढ़ाकर
आप
इसे
बेहतर
कर
सकते
हैं।
तीसरा
तरीका:
क्ले
बार
क्ले
बार
को
भी
हल्की
खरोंच
हटाने
के
लिए
उपयोग
किया
जाता
है।
इस
प्रोसेस
के
लिए
700-100
रुपये
में
एक
क्ले
बार
और
लुब्रिकेंट
खरीदना
पड़ेगा।
इसे
खरोंच
वाली
जगह
पर
इस्तेमाल
करके
कार
का
पेंट
नया
जैसा
चमकाने
में
मदद
मिलेगी।
चौथा
तरीका:
स्क्रैच
रिपेयर
किट
मार्केट
में
स्क्रैच
रिपेयर
किट
भी
उपलब्ध
हैं।
आप
500-700
रुपये
में
एक
किट
खरीद
सकते
हैं,
जिसमें
कंपाउंड,
क्लियर
कोट
सीलेंट
और
माइक्रोफाइबर
कपड़ा
होगा।
इसकी
मदद
से
छोटी-मोटी
खरोंचों
को
आसानी
से
ठीक
किया
जा
सकता
है।
पांचवां
तरीका:
प्राइमर
और
पेंट
पेन
गहरी
खरोंचों
के
लिए,
प्राइमर
और
पेंट
पेन
का
उपयोग
ज्यादा
बेहतर
है।
इसे
एक
पुरानी
खरोंच
पर
आजकर
देखिए।
इस
प्रोसेस
में
पहले
प्राइमर
लगाएं,
फिर
पेंट
और
अंत
में
क्लियर
कोट
कर
दें।
अगर
आपने
फिनिशिंग
दे
पाई
,तो
रिजल्ट
प्रोफेशनल
जैसा
ही
दिखेगा।
इन
आसान
उपायों
की
मदद
से
आप
कार
में
आई
छोटी-मोटी
खरोंच
को
खुद
से
ही
सही
कर
सकते
हैं।
इस
पूरे
प्रोसेस
में
ज्यादा
से
ज्यादा
हजार-दो
हजार
रुपये
खर्च
होने
वाले
हैं।
हालांकि,
ज्यादा
समस्या
होने
पर
किसी
पेशेवर
की
मदद
लेना
ही
बेहतर
विकल्प
है।
English summary
How to remove scratches from your car at home car scratch remove tips in hindi
Story first published: Wednesday, October 8, 2025, 20:00 [IST]