Four Wheelers
oi-Ram Mohan Mishra
Hyundai
Motor
India
अपनी
पॉपुलर
सबकॉम्पैक्ट
एसयूवी
Hyundai
Venue
को
नए
अवतार
में
पेश
करेगी।
पूरी
संभावना
है
कि
New
Gen
Hyundai
Venue
अगले
महीने
यानी
4
नवंबर
2025
को
भारतीय
बाजार
में
लॉन्च
होने
वाली
है।
ये
मॉडल
मौजूदा
वेन्यू
का
सेकेंड
जनरेशन
अवतार
होगा,
जो
डिजाइन,
इंटीरियर
और
फीचर्स
में
बड़े
बदलावों
के
साथ
आएगा।
लॉन्च
से
पहले
इसकी
टेस्टिंग
इमेज
लीक
हो
चुकी
हैं,
जो
इसके
बोल्ड
लुक
और
एडवांस्ड
फीचर्स
की
झलक
देती
हैं।
अनुमानित
कीमत
8
लाख
रुपये
से
शुरू
होकर
13
लाख
रुपये
तक
जा
सकती
है
(एक्स-शोरूम),
जो
इसे
Kia
Sonet,
Maruti
Brezza,
Tata
Nexon
और
Mahindra
XUV
3XO
जैसे
कंपटीटर्स
को
टक्कर
देगी।
आइए,
जानते
हैं
कि
क्या
कुछ
बदलाव
हो
सकते
हैं…
संभावित
डिजाइन
नई
वेन्यू
का
एक्सटीरियर
डिजाइन
हुंडई
की
ग्लोबल
एसयूवी
लाइनअप
से
इंस्पायर्ड
है।
ये
बॉक्सी
सिल्हूट
को
बनाए
रखेगी,
लेकिन
ज्यादा
मस्कुलर
और
मॉडर्न
लुक
के
साथ
एंट्री
मारने
वाली
है।
फ्रंट
में
नया
कैसकेडिंग
ग्रिल
होगा,
जिसमें
रेक्टेंगुलर
इंसर्ट्स
होंगे,
जो
इसे
ज्यादा
चौड़ा
और
आक्रामक
बनाएंगे।
स्प्लिट
हेडलैंप
डिजाइन
सबसे
बड़ा
हाइलाइट
है।
ऊपरी
हिस्से
में
वर्टिकल
प्रोजेक्टर
यूनिट्स
और
नीचे
में
एलईडी
डीआरएल्स
होंगे।
बंपर
पर
नए
फॉग
लैंप्स
और
एयर
इनटेक
के
साथ
क्रोम
एक्सेंट्स
जोड़े
गए
हैं।
साइड
प्रोफाइल
में
16-इंच
या
17-इंच
के
नए
डुअल-टोन
अलॉय
व्हील्स,
रूफ
रेल्स
और
शार्क
फिन
एंटीना
होंगे,
जो
इसे
प्रीमियम
फील
देंगे।
इंटीरियर
डिटेल
केबिन
कोभी
पूरी
तरह
रीडिजाइन
किए
जाने
की
संभावना
है,
जो
मौजूदा
मॉडल
से
कहीं
ज्यादा
मॉडर्न
और
अपमार्केट
लगेगा।
डैशबोर्ड
पर
कर्व्ड
डुअल
10.25-इंच
स्क्रीन
सेटअप
होगा।
इसमें
एक
टचस्क्रीन
इंफोटेनमेंट
सिस्टम
और
दूसरा
डिजिटल
इंस्ट्रूमेंट
क्लस्टर
शामिल
है।
ये
सेटअप
हुंडई
की
नई
एसयूवी
की
तरह
फ्लोटिंग
डिजाइन
में
होगा,
जो
केबिन
को
एयरी
फील
देगा।
एसी
वेंट्स
अब
स्क्रीन
के
नीचे
शिफ्ट
हो
जाएंगे
और
क्लाइमेट
कंट्रोल
टच-बेस्ड
पैनल
से
कंट्रोल
होगा।
स्टीयरिंग
व्हील
नया
फ्लैट-बॉटम
डिजाइन
वाला
होगा,
जो
किसी
अन्य
हुंडई
मॉडल
में
नहीं
देखा
गया।
सीट्स
पर
वेंटिलेशन
और
हीटिंग
ऑप्शन
टॉप
वेरिएंट्स
में
मिल
सकते
हैं,
साथ
ही
लेदरेट
अपहोल्स्ट्री
भी
अपडेट
का
हिस्सा
होगी।
नए
फीचर्स
गाड़ी
में
फीचर्स
लिस्ट
भी
लंबी
होने
वाली
है,
जो
इसे
सेगमेंट
में
लीडर
बनाएगी।
इंफोटेनमेंट
में
वायरलेस
एंड्रॉइड
ऑटो/एपल
कारप्ले,
ब्लूलिंक
कनेक्टिविटी
और
OTA
अपडेट्स
शामिल
हो
सकते
हैं।
साउंड
सिस्टम
बोस
या
जेबीएल
से
अपग्रेड
हो
सकता
है।
अन्य
हाइलाइट्स
में
वायरलेस
चार्जिंग,
पैनोरमिक
सनरूफ,
डिजिटल
की
(स्मार्टफोन
से
अनलॉक),
360-डिग्री
कैमरा
और
हेड्स-अप
डिस्प्ले
शामिल
हैं।
सेफ्टी
डिटेल
नई
वेन्यू
में
सेफ्टी
के
लिए
6
एयरबैग्स
स्टैंडर्ड
होंगे,
साथ
ही
ADAS
लेवल-2
फीचर्स
जैसे
फॉरवर्ड
कोलिजन
अवॉइडेंस,
लेन
कीप
असिस्ट,
ब्लाइंड-स्पॉट
मॉनिटरिंग
और
रियर
क्रॉस-ट्रैफिक
अलर्ट
भी
शामिल
होने
वाला
है।
इसके
साथ
ABS,
EBD,
ESC
और
हिल
स्टार्ट
असिस्ट
भी
स्टैंडर्ड
फीचर्स
होंगे।
इंजन
और
माइलेज
मैकेनिकल्स
में
कोई
बड़ा
बदलाव
नहीं
होने
की
उम्मीद
है।
इसे
1.2-लीटर
पेट्रोल
(83
पीएस),
1.0-लीटर
टर्बो
पेट्रोल
(120
पीएस)
और
1.5-लीटर
डीजल
(115
पीएस)
इंजन
के
साथ
पेश
करना
जारी
रखा
जाएगा।
ट्रांसमिशन
में
5-स्पीड
मैनुअल,
6-स्पीड
ऑटोमैटिक
और
DCT
ऑप्शन
शामिल
है।
English summary
New hyundai venue 2025 launch details design interior features safety engine and performance details
Story first published: Thursday, October 9, 2025, 20:00 [IST]