Maruti Alto K10 Diwali Offer 2025: ₹52,500 तक की छूट, जानें कीमत और माइलेज

Four Wheelers

oi-Ram Mohan Mishra

Maruti
Alto
K10
को
देश
की
सबसे
पॉपुलर
और
किफायती
कार
के
रूप
में
खरीदा
जा
सकता
है।
हाल
ही
में
GST
2.0
रेट
लागू
होने
के
बाद
इसकी
कीमतों
में
और
कटौती
हुई
है।
कंपनी
ने
Alto
K10
की
बिक्री
को
बरकरार
रखने
के
लिए
इस
त्योहारी
सीजन
बेहतरीन
Diwali
Discount
Offer
पेश
किया
है।
आइए,
जानते
हैं
कि
इस
किफायती
कार
को
कितनी
छूट
के
साथ
खरीदा
जा
सकता
है….

Maruti
Alto
K10
पर
धमाकेदार
छूट

इस
महीने
मारुति
ऑल्टो
के10
की
खरीद
पर
कंपनी
अधिकतम
52,500
रुपये
तक
की
छूट
ऑफर
कर
रही
है।
इसमें
25
हजार
रुपये
का
कैश
डिस्काउंट
शामिल
है।
नए
जीएसटी
रेट
के
बाद
Alto
K10
की
शुरुआती
एक्स
शोरूम
कीमत
मात्र
₹3,69,900
रह
गई
है।

Maruti Alto K10

डिजाइन

ऑल्टो
K10
का
एक्सटीरियर
बोल्ड
और
मॉडर्न
है।
फ्रंट
में
स्लीक
LED
हेडलैंप्स,
स्माइलिंग
ग्रिल
और
बॉडी
कलर्ड
बंपर
इसे
बेहतर
लुक
देते
हैं।
साइड
प्रोफाइल
में
13-इंच
अलॉय
व्हील्स
और
रियर
स्पॉयलर
स्पोर्टी
वाइब्स
ऐड
करते
हैं।
कुल
लंबाई
3,530
मिमी,
चौड़ाई
1,485
मिमी
और
ऊंचाई
1,520
मिमी
है,
जो
पार्किंग
को
आसान
बनाती
है।

इंटीरियर

Maruti
Alto
K10
का
केबिन
स्पेसियस
है
और
ये
डुअल
टोन
(ब्लैक-बेज)
के
साथ
आता
है।
5-सीटर
कैबिन
में
214
लीटर
बूट
स्पेस
है।
फ्रंट
पावर
विंडोज,
मैनुअल
AC,
सेंट्रल
लॉकिंग
और
टिल्ट
स्टीयरिंग
स्टैंडर्ड
हैं।
हाई
वेरिएंट्स
में
7-इंच
टचस्क्रीन
इंफोटेनमेंट
सिस्टम
एपल
कारप्ले
और
एंड्रॉयड
ऑटो
के
साथ
आता
है।
सीट्स
कम्फर्टेबल
हैं,
लेकिन
लंबे
ड्राइव्स
के
लिए
हेडरूम
थोड़ा
कम
लग
सकता
है।

फीचर्स
और
सेफ्टी

ये
कार
फीचर-पैक्ड
है।
इसमें
मल्टी-फंक्शन
स्टीयरिंग,
USB
चार्जिंग,
रियर
AC
वेंट्स
और
स्पीड-सेंसिटिव
डोर
लॉक्स
जैसे
मॉडर्न
टच
हैं।
AGS
(ऑटो
गियर
शिफ्ट)
ऑप्शन
स्मूथ
ड्राइविंग
देता
है।

सेफ्टी
में
6
एयरबैग्स,
ABS
विथ
EBD,
ESP,
हिल
होल्ड
असिस्ट
और
रियर
पार्किंग
सेंसर्स
स्टैंडर्ड
हैं।
रियर
डोर
चाइल्ड
लॉक
और
हाई-माउंट
स्टॉप
लैंप
अतिरिक्त
सुरक्षा
देते
हैं।
HEARTECT
प्लेटफॉर्म
क्रैश
प्रोटेक्शन
सुनिश्चित
करता
है।

इंजन
और
माइलेज

इसका
1.0-लीटर
K10C
पेट्रोल
इंजन
(3-सिलेंडर)
67
bhp
पावर
और
89
Nm
टॉर्क
जेनरेट
करता
है।
CNG
वेरिएंट
में
57
bhp
और
82
Nm
टॉर्क
प्रोड्यूस
करता
है।
इसमें
5-स्पीड
मैनुअल
या
AMT
ट्रांसमिशन
उपलब्ध
है।
इसका
अधिकतम
क्लेम्ड
माइलेज
CNG
में
33.85
km/kg
के
करीब
है।

English summary

Maruti alto k10 diwali discount offer price mileage features gst cut

Story first published: Friday, October 10, 2025, 14:05 [IST]

SHARE :

Leave a Comment