Royal Enfield की 5 सबसे किफायती बाइकें | Hunter, Bullet, Classic, Meteor, Goan 350

Two Wheelers

oi-Ram Mohan Mishra

Royal
Enfield
भारत
के
सबसे
पॉपुलर
मोटरसाइकिल
ब्रांड्स
में
से
एक
है।
इसे
हमेशा
से
अपनी
क्लासिक
डिजाइन,
थंपिंग
इंजन
और
किफायती
कीमतों
वाली
मोटरसाइकिलों
के
लिए
जाना
जाता
है।
GST
2.0
आने
के
बाद
सबसे
ज्यादा
350
सीसी
बाइक
बेचने
वाली
इस
कंपनी
के
मॉडलों
की
कीमत
कम
हुई
है।

इस
आर्टिकल
में
हम
रॉयल
एनफील्ड
की
5
सबसे
किफायती
बाइक्स
पर
चर्चा
करेंगे।
इसमें
Hunter
350,
Bullet
350,
Classic
350,
Goan
350
और
Meteor
350
का
नाम
शामिल
है।
आइए,
इनकी
कीमत
और
खासियत
के
बारे
में
जानते
हैं।

1.
Royal
Enfield
Hunter
350

रॉयल
एनफील्ड
हंटर
350
कंपनी
की
सबसे
किफायती
बाइक
है।
GST
Cut
के
बाद
इसकी
शुरुआती
कीमत
मात्र
₹1,37,640
(एक्स-शोरूम)
रह
गई
है।
2025
मॉडल
में
ये
और
भी
अपग्रेडेड
है,
जिसमें
बेहतर
सस्पेंशन
और
लाइटर
क्लच
मिलता
है।
ये
बाइक
उन
युवा
राइडर्स
के
लिए
परफेक्ट
ऑप्शन
है,
जो
शहर
के
ट्रैफिक
में
आसानी
से
मैन्यूवर
करना
चाहते
हैं।

इसका
349cc
सिंगल-सिलेंडर
इंजन
20.2
bhp
पावर
और
27
Nm
टॉर्क
जेनरेट
करता
है,
जो
5-स्पीड
गियरबॉक्स
के
साथ
स्मूथ
एक्सीलरेशन
देता
है।
माइलेज
की
बात
करें
तो
30-35
kmpl
का
रियल-वर्ल्ड
फिगर
है।

2.
Royal
Enfield
Bullet
350

रॉयल
एनफील्ड
की
आइकॉनिक
बुलेट
350
अब
मात्र
₹1,85,187
में
उपलब्ध
है।
इस
तरह
ये
हंटर
के
बाद
दूसरी
सबसे
किफायती
बाइक
है।
2025
में
कोई
बड़ा
बदलाव
नहीं
आया,
लेकिन
इसका
टाइमलेस
डिजाइन
और
सिग्नेचर
थंप
साउंड
इसे
एवरग्रीन
बनाए
रखता
है।

इसका
349cc
इंजन
पहले
जैसा
ही
है,
जो
20.2
bhp
के
साथ
और
27
Nm
प्रोड्यूस
करता
है।
हालांकि,
लॉन्ग
स्ट्रोक
डिजाइन
से
लो-एंड
टॉर्क
शानदार
है,
जो
हाईवे
पर
क्रूजिंग
के
लिए
आइडियल
है।
इसका
माइलेज
35-37
kmpl
तक
है
और
13
लीटर
फ्यूल
टैंक
से
400+
km
की
रेंज
मिल
जाती
है।

Royal Enfield

3.
Royal
Enfield
Classc
350

क्लासिक
350
रॉयल
एनफील्ड
की
सबसे
पॉपुलर
बाइक
है।
इसकी
शुरुआती
एक्स
शोरूम
कीमत
मात्र
₹1,81,118
(एक्स
शोरूम)
है।
2025
अपडेट
में
नए
कलर्स
और
LED
लाइट्स
जोड़े
गए
हैं,
जो
इसे
और
आधुनिक
बनाते
हैं।

इसका
349cc
वाला
J-प्लेटफॉर्म
इंजन
20.4
bhp
और
27
Nm
देता
है,
जो
स्मूथ
FI
सिस्टम
और
बैलेंसर
शाफ्ट
से
वाइब्रेशन्स
को
कम
करता
है।
माइलेज
यूजर
रिपोर्ट्स
के
अनुसार
35
kmpl
है,
जो
सिटी
और
हाईवे
दोनों
में
बैलेंस्ड
है।

4.
Royal
Enfield
Meteor
350

मेटियोर
350
क्रूजर
सेगमेंट
की
किफायती
बाइक
में
से
एक
है।
इसकी
शुरुआती
एक्स
शोरूम
कीमत
मात्र

1,91,233
(एक्स
शोरूम)
है।
2025
अपडेट
में
नए
कलर्स
और
फीचर्स
जोड़े
गए
हैं,
जो
इसे
और
वैल्यूएबल
बनाते
हैं।

इसका
349cc
इंजन
20.2
bhp
की
पावर
और
27
Nm
टॉर्क
देता
है,
ARAI
क्लेम्ड
माइलेज
41.88
kmpl
है।
इस
तरह
15
लीटर
फ्यूल
टैंक
के
साथ
ये
500+
km
रेंज
देने
में
सक्षम
है।

5.
Royal
Enfield
Goan
Classic
350

गोअन
क्लासिक
350
को
क्लासिक
350
के
बॉबर
वर्जन
के
रूप
में
बेचा
जाता
है।
इसकी
कीमत
मात्र

2,17,934
(एक्स-शोरूम)
है।
ये
थोड़ी
महंगी
है,
लेकिन
अपनी
यूनिक
स्टाइलिंग
के
कारण
किफायती
कैटेगरी
में
फिट
बैठती
है।

गोअन
क्लासिक
का
349cc
इंजन
वही
परफॉर्मेंस
देता
है।
इसमें
20.2
bhp,
27
Nm
और
शामिल
है।
बाइक
का
माइलेज
36.2
kmpl
के
करीब
है।
2025
में
ट्यूबलेस
स्पोक
व्हील्स
स्टैंडर्ड
हैं,
जो
पंक्चर
की
चिंता
को
भी
कम
करते
हैं।

हमारी
सलाह

हंटर
शहर
के
लिए,
बुलेट
हेरिटेज
के
लिए,
क्लासिक
स्टाइल
के
लिए,
गोअन
बॉबर
लवर्स
के
लिए
और
मीटियोर
क्रूजिंग
के
लिए
परफेक्ट
है।
सभी
में
कॉमन
350cc
इंजन,
35+
kmpl
माइलेज
और
मॉडर्न
फीचर्स
हैं।

हाल
ही
में
लागू
हुए
GST
2.0
के
बाद
ये
1.38
लाख
से
लेकर
2.35
लाख
रुपये
में
उपलब्ध
हैं,
जो
बजट
राइडर्स
के
लिए
वरदान
है।
लिस्ट
में
किसी
एक
बाइक
को
चुनने
से
पहले
टेस्ट
राइड
जरूर
लें
और
अपनी
जरूरतों
के
हिसाब
से
ही
नई
बाइक
खरीदें।

English summary

Royal enfield affordable bikes hunter bullet classic meteor goan 350 price

Story first published: Friday, October 10, 2025, 18:00 [IST]

SHARE :

Leave a Comment