Tata Tiago September 2025 Sales में 97% की जबरदस्त बढ़त | जानें Price, Mileage, Features & Safety Details

Four Wheelers

oi-Adarsh Kumar


Tata
Motors

की
एंट्री
लेवल
Tiago
हैचबैक
को
बाजार
में
काफी
पसंद
किया
जाता
है।
खासतौर
पर
ऑफिस
अप-डाउन
के
लिए
यह
गाड़ी
काफी
बेहतर
मानी
जाती
है।
टियागो
की
लोकप्रियता
का
अंदाजा
आप
बिक्री
के
आंकड़ों
से
लगा
सकते
हैं।
बीते
महीने
कंपनी
ने
8,322
यूनिट्स
टियागो
बेची
हैं,
जो
सितंबर
2024
में
बिकी
4,225
यूनिट्स
के
मुकाबले
लगभग
97%
सालाना
बढ़ोतरी
को
दर्शाता
है।
आइए
इसकी
कीमत
और
खासियत
भी
जान
लेते
हैं।

Tata
Tiago
की
कीमत

टाटा
टियागो
2025
की
एक्स-शोरूम
कीमत
₹4.57
लाख
से
शुरू
होकर
₹7.82
लाख
तक
जाती
है।
इसमें
पेट्रोल,
सीएनजी
और
एनआरजी
वेरिएंट्स
शामिल
हैं।
बेस
वैरिएंट
(XE)
की
कीमत
₹4.57
लाख
है,
जबकि
टॉप-स्पेक
XZ+
AMT
वेरिएंट
की
कीमत
₹7.82
लाख
है।

Tata Tiago

एडवांस
फीचर्स

2025
अपडेट
में
टियागो
को
कई
नए
फीचर्स
दिए
गए
हैं,
जो
इसे
युवा
ग्राहकों
के
लिए
आकर्षक
बनाते
हैं।
इसके
इंटीरियर
में
10.25-इंच
टचस्क्रीन
डिस्प्ले
के
साथ
एप्पल
कारप्ले
और
एंड्रॉयड
ऑटो,
8-स्पीकर
Harman
साउंड
सिस्टम,
इल्यूमिनेटेड
टू-स्पोक
स्टीयरिंग
व्हील,
चिल्ड
ग्लवबॉक्स
(सॉफ्ट
ड्रिंक्स
कूल
रखने
के
लिए),
फोन/वॉलेट
स्टोरेज
स्पेस,
रियर
एसी
वेंट्स,
और
242
लीटर
बूट
स्पेस,
क्रूज
कंट्रोल,
रियर
पार्किंग
कैमरा,
ऑटो
क्लाइमेट
कंट्रोल,
और
कीलेस
एंट्री
जैसी
सुविधाएं
मिलती
हैं।

4-स्टार
सेफ्टी

सेफ्टी
में
टियागो
हमेशा
से
खास
रही
है।
इसे
ग्लोबल
NCAP
से
4-स्टार
एडल्ट
प्रोटेक्शन
रेटिंग
प्राप्त
है।
इसमें
डुअल
फ्रंट
एयरबैग्स,
एबीएस
के
साथ
ईबीडी,
कॉर्नर
स्टेबिलिटी
कंट्रोल,
और
टायर
प्रेशर
मॉनिटरिंग
सिस्टम,
रियर
पार्किंग
सेंसर्स,
रियर-व्यू
कैमरा,
और
फॉलो-मी-होम
हेडलैंप्स
जैसे
फीचर्स
हैं।

इंजन
और
परफॉर्मेंस

टियागो
का
1.2-लीटर
3-सिलेंडर
नेचुरली
एस्पिरेटेड
पेट्रोल
इंजन
85
पीएस
पावर
और
113
एनएम
टॉर्क
जेनरेट
करता
है।
यह
5-स्पीड
मैनुअल
या
AMT
ऑटोमैटिक
ट्रांसमिशन
के
साथ
आता
है।
सीएनजी
वेरिएंट
में
भी
यही
इंजन
है।
यह
डुअल-सिलेंडर
टेक्नोलॉजी
के
साथ
आता
है,
जो
स्पेस
बचाती
है।
परफॉर्मेंस
पंची
है,
जो
सिटी
और
हाईवे
दोनों
पर
अच्छा
रिस्पॉन्स
देती
है।

माइलेज

Tata
Tiago
का
ARAI
सर्टिफाइड
माइलेज
पेट्रोल
वेरिएंट
में
19-19.01
किमी/लीटर
है
और
सीएनजी
मॉडल
में
26.49
किमी/किग्रा
से
लेकर
28
किमी/किग्रा
तक
है।
रियल-वर्ल्ड
में
सिटी
ड्राइविंग
पर
16-18
किमी/लीटर
और
हाईवे
पर
20+
किमी/लीटर
का
एवरेज
मिलता
है।
यह
कार
फ्यूल
कॉस्ट
बचाने
के
लिए
परफेक्ट
है,
खासकर
सीएनजी
वेरिएंट
में।

English summary

Tata tiago best car for office commute check september 2025 sales price mileage

Story first published: Saturday, October 11, 2025, 9:50 [IST]

SHARE :

Leave a Comment