Four Wheelers
oi-Ram Mohan Mishra
Toyota
इंडियन
कार
मार्केट
की
Best
Selling
Car
Companies
में
से
एक
है।
पिछले
महीने
लागू
GST
2.0
रेट
के
बाद
कंपनी
की
सेल
में
उछाल
आया
है।
पिछले
महीने
टोयोटा
के
लिए
Innova/Hycross
बेस्ट
सेलिंग
कार
रही।
वहीं,
Urban
Cruiser
Hyryder
और
Toyota
Vellfire
की
बिक्री
में
भी
धमाकेदार
बढ़ोतरी
हुई
है।
आइए,
कंपनी
की
Model
Wise
Sales
Report
पर
नजर
डालते
हैं..
Toyota
Innova/Hycross
लिस्ट
में
पहले
नंबर
पर
टोयोटा
इनोवा/हाइक्रॉस
का
नाम
शामिल
है।
पिछले
महीने
इस
Family
Car
को
कुल
9,783
ग्राहकों
ने
खरीदा
है।
ये
आंकड़ा
सितंबर
2024
में
बिकी
इसकी
कुल
8,052
यूनिट
के
मुकाबले
सालाना
स्तर
पर
आई
21
प्रतिशत
की
बढ़ोतरी
को
दर्शाता
है।
इनोवा
हाइक्रॉस
की
शुरुआती
एक्स
शोरूम
कीमत
18,15,700
रुपये
है।
कंपनी
इसे
10-इंच
टचस्क्रीन
इंफोटेनमेंट
सिस्टम,
पैनोरमिक
सनरूफ,
वेंटिलेटेड
फ्रंट
सीट्स,
पावर्ड
ओटोमन
सीट्स,
कनेक्टेड
कार
टेक्नोलॉजी,
JBL
स्पीकर्स
और
डुअल-जोन
ऑटोमैटिक
क्लाइमेट
कंट्रोल,
360
डिग्री
कैमरा,
6
एयरबैग्स
और
एडवांस्ड
ड्राइवर
असिस्टेंस
सिस्टम
(ADAS)
के
साथ
बेचती
है।
इसका
क्लेम्ड
माइलेज
23.24
किमी/लीटर
है।
Toyota
Urban
Cruiser
Hyryder
लिस्ट
में
दूसरे
नंबर
पर
अर्बन
क्रूजर
हायराइडर
है।
पिछले
महीने
इसकी
कुल
7,608
यूनिट
बिकी
हैं।
ये
आंकड़ा
सितंबर
2024
में
बिकी
इसकी
कुल
5,385
यूनिट
के
मुकाबले
सालाना
स्तर
पर
आई
41
प्रतिशत
की
शानदार
बढ़ोतरी
को
दर्शाता
है।
Toyota
Glanza
बिक्री
के
मामले
में
तीसरे
नंबर
पर
ग्लैंजा
है।
इस
पॉपुलर
हैचबैक
को
पिछले
महीने
कुल
3,299
ग्राहकों
ने
खरीदा।
ये
आंकड़ा
सितंबर
2024
में
बिकी
इसकी
कुल
3,246
यूनिट
के
मुकाबले
सालाना
स्तर
पर
आई
2
प्रतिशत
की
मामूली
बढ़ोतरी
को
दर्शाता
है।
Toyota
Fortuner
लिस्ट
में
चौथे
नंबर
पर
टोयोटा
फॉर्च्यूनर
है।
इस
फुल
साइज
एसयूवी
को
पिछले
महीने
कुल
2,783
ग्राहकों
ने
खरीदा।
ये
आंकड़ा
सितंबर
2024
में
बिकी
इसकी
कुल
2,473
यूनिट
के
मुकाबले
सालाना
स्तर
पर
आई
13
प्रतिशत
की
बढ़ोतरी
को
दर्शाता
है।
Toyota
Urban
Cruiser
Taisor
पिछले
साल
के
मुकाबले
लगभग
बराबर
बिक्री
होने
के
बावजूद
भी
टैसर
ने
कंपनी
की
टॉप-5
कारों
वाली
लिस्ट
में
अपना
नाम
दर्ज
करा
लिया
है।
इसे
पिछेले
महीने
कुल
2,297
लोगों
ने
खरीदा।
ये
आंकड़ा
सितंबर
2024
में
बिकी
टैसर
की
कुल
2,278
यूनिट
के
मुकाबले
सालाना
स्तर
पर
आई
1
प्रतिशत
की
औपराचिक
बढ़त
को
दिखाता
है।
ऊपर
बताई
गई
कंपनी
की
टॉप-5
कारों
के
अलावा
पिछले
महीने
Toyota
Rumion
की
829
यूनिट,
Hilux
की
219
यूनिट,
Camry
की
137
यूनिट,
Vellfire
की
107
यूनिट
और
Land
Cruiser
की
मात्र
27
यूनिट
बिकी
हैं।
इस
तरह
कंपनी
ने
कुल
27,089
यूनिट
सेल
की
हैं।
ये
आंकड़ा
सितंबर
2024
में
बिकी
इसकी
कुल
23,802
गाड़ियों
के
मुकाबले
सालाना
स्तर
पर
हुई
14
प्रतिशत
की
बढ़ोतरी
को
दर्शाता
है।
English summary
Toyota india september 2025 sales report innova hycross to urban cruiser taisor
Story first published: Sunday, October 12, 2025, 13:05 [IST]